Mohammad Nawaz, Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इन दिनों काफी फजीहत हो रही है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में पाकिस्तान टीम को 3 टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था.
इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी पाकिस्तान टीम को फजीहत झेलनी पड़ी है. कीवी टीम ने भी अपने घर में शाहीन शाह आफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को 5 टी20 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया है. सिर्फ आखिरी मैच में पाकिस्तान को जीत मिली.
चीय के चक्कर में मोहम्मद नवाज की बस छूटी
इन्हीं सबके बीच पाकिस्तान टीम के स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है. दरअसल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी और पांचवां टी20 मैच क्राइस्टचर्च में 21 जनवरी को खेला गया था.
इस मैच में पाकिस्तान टीम ने 42 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच के बाद पाकिस्तान टीम थोड़ी देर के लिए स्टेडियम में रुकी और फिर बस में सवार होकर होटल के लिए निकल गई. मगर यहीं मोहम्मद नवाज से एक गलती हो गई. वो चाय बनाने और पीने में इतने मशगूल हो गए कि वो बस पकड़ना ही भूल गए.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नवाज का वीडियो
फिर क्या था, टीम की बस निकल गई और मोहम्मद नवाज स्टेडियम में ही छूट गए. उन्हें यह जब तक पता चला, तब तक बस निकल गई थी. इसके बाद मोहम्मद नवाज ने अपने साथी खिलाड़ियों को फोन लगाकर बस को रुकवाया. इसके बाद कहीं जाकर मोहम्मद नवाज ने बस पकड़ी. इसी दौरान जब बस के लिए नवाज परेशान हो रहे थे, तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया.
मोहम्मद नवाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक अधिकारी को भी देखा जा सकता है जो नवाज को बस तक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मोहम्मद नवाज का जमकर मजाक उड़ाया.