scorecardresearch
 

PCB Wants BCCI to Provide Written Proof: 'लिख कर दो कि...' चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की गुहार, भारत से मांगी गारंटी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आईसीसी को सौंप दिया है, जिसमें भारत के सारे मैच, सेमीफाइनल और फाइनल लाहौर में होंगे. भारत और पाकिस्तान का मैच एक मार्च को होना है. हालांकि BCCI ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा. ऐसे में अब PCB ने BCCI से इस मामले में लिखकर सबूत मांगा है.

Advertisement
X
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी. (@PCB)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी. (@PCB)

PCB Wants BCCI to Provide Written Proof: अगले साल अपनी मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अभी से टेंशन में नजर आ रहा है. इसका बड़ा कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) है, जिसने अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला सुनाया है.

हाल ही में बीसीसीआई ने फिर दोहराया था कि वो अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा. इसके बाद से पीसीबी लगातार रोता नजर आ रहा है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से यह बात लिखित में मांग ली है.

19 जुलाई को कोलंबो में होगी ICC की कांफ्रेंस

PCB ने कहा कि BCCI लिखकर सबूत दे कि भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. पीसीबी के एक सूत्र ने यह बात कही. मेजबान बोर्ड चाहता है कि मामला जल्दी से सुलझाया जाए, क्योंकि टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में होना है.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की सालाना कांफ्रेंस 19 जुलाई को कोलंबो में होगी, जिसके एजेंडे में 'हाइब्रिड मॉडल' नहीं है. यानी इस बैठक में 'हाइब्रिड मॉडल' पर चर्चा नहीं होगी. इसके तहत भारतीय टीम अपने मैच यूएई में खेलेगी.

Advertisement

BCCI लिखकर दे कि टीम पाकिस्तान नहीं आएगी

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, 'अगर भारत सरकार ने अनुमति नहीं दी है तो उसे लिखित में देना होगा और BCCI को चाहिए कि ICC को वह पत्र तत्काल दे. हम लगातार कह रहे हैं कि BCCI 5-6 महीने पहले टूर्नामेंट के लिए टीम के पाकिस्तान जाने के बारे में ICC को लिखित में सूचित करे.'

BCCI हमेशा से कहता आया है कि पाकिस्तान में खेलने का फैसला सरकार का होगा और 2023 वनडे एशिया कप में भी भारत के मैच हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में खेले गए थे. पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम का मसौदा आईसीसी को सौंप दिया है, जिसमें भारत के सारे मैच, सेमीफाइनल और फाइनल लाहौर में होंगे. भारत और पाकिस्तान का मैच एक मार्च को होना है.

टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा और फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा. फाइनल में एक दिन रिजर्व का होगा. बीसीसीआई सू्त्रों की माने तो टीम पाकिस्तान नहीं जाने वाली और ऐसी दशा में आईसीसी मैनेजमेंट अतिरिक्त बजट आवंटन कर सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement