भारतीय क्रिकेट इतिहास में 7 जनवरी का दिन बेहद खास है. 5 साल पहले यानी 2019 में इसी दिन विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इतिहास रचते हुए पहली बार टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी. उस दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की श्रृंखला का चौथा टेस्ट मैच जैसे ही ड्रॉ पर समाप्त हुआ, फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई. हो भी क्यों ना... भारत कंगारुओं के घर में 72 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने में जो सफल रहा था.
पुजारा थे इस सीरीज जीत के हीरो
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की वह टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. सिडनी टेस्ट में 193 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे थे. भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन भी काफी उम्दा रहा था. बुमराह ने 17 की औसत से 21 विकेट चटकाए थे, वहीं पंत के बल्ले से उस सीरीज में कुल 350 रन निकले थे.
Cheteshwar Pujara: can bat, can't dance? 🤣🤣
Celebrations have well and truly begun for Team India! #AUSvIND pic.twitter.com/XUWwWPSNun— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2019
2018-19 के दौरे में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया था, जिसमें कोहली ब्रिगेड ने 31 रनों से जीत हासिल की थी. हालांकि पर्थ में खेला गया टेस्ट सीरीज दूसरा मुकाबला भारत 146 रनों से हार गया था और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. फिर भारतीय टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में हुए तीसरे टेस्ट में 137 रन से जीत दर्ज की. इसके बाद सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ होते ही भारतीय टीम ने इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लिया.
वॉर्नर-स्मिथ नहीं थे उस सीरीज का पार्ट
ये अलग बात है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम उस टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना उतरी थी क्योंकि 'सैंडपेपर कांड' के चलते उन दोनों खिलाड़ियों पर बैन लगा था. उस टेस्ट सीरीज में टिम पेन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की थी. वैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम की बॉलिंग यूनिट काफी ताकतवर थी. नाथन लॉयनन, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे प्लेयर्स स्क्वॉड का हिस्सा थे.
उस टेस्ट सीरीज जीत से कंगारू टीम पूरी तरह टूट गई. भारत ने जब अगली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया तो उसने फिर से टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की. यानी भारत ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार दो टेस्ट सीरीज जीत चुका है. देखा जाए तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार टेस्ट सीरीज जीत चुकी है. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब दोनों में से किसी एक टीम ने लगातार चार बार बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज जीती.
पिछली चार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का नतीजा
• 2022/23: भारतीय टीम की 2-1 से सीरीज जीत (4 टेस्ट, भारत में)
• 2020/21: भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज जीती (4 टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में)
• 2018/19: भारतीय टीम की 2-1 से सीरीज जीत (4 टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में)
• 2016/17: भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज जीती (4 टेस्ट, भारत में)