scorecardresearch
 

Eoin Morgan: ...जब इयोन मॉर्गन ने वर्ल्ड कप में की थी छक्कों की बरसात, अब भी कायम है ये महारिकॉर्ड

इयोन मॉर्गन के नाम किसी ओडीआई मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. इयोन मॉर्गन ने जून 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इयोन मॉर्गन का क्रिकेटिंग करियर लगभग 16 साल का रहा.

Advertisement
X
Eoin Morgan (@Getty Images)
Eoin Morgan (@Getty Images)

इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में 18 जून का दिन का काफी खास है. 5 साल पहले यानी साल 2019 में इसी दिन इंग्लिश क्रिकेटर इयोन मॉर्गन ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इतिहास रचा था. तब मॉर्गन ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ 71 गेंदों पर 148 रनों की कप्तानी पारी खेली थी.

इयोन मॉर्गन ने इस यादगार पारी में 17 छक्के और चार चौके लगाए थे. इसके साथ ही मॉर्गन ने किसी ओडीआई मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. मॉर्गन ने एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा और क्रिस गेल को पछाड़ दिया था. मॉर्गन का ये रिकॉर्ड पांच सालों से कायम है.

किसी ODI मैच में सबसे ज्यादा छक्के
17- इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) vs अफगानिस्तान, मैनचेस्टर 2019
16- रोहित शर्मा (साउथ अफ्रीका) vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु 2016
16- एबी डिविलियर्स vs वेस्टइंडीज, जोहानिसबर्ग 2015
16- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) vs जिम्बाब्वे, कैनबरा 2015
16- जसकरन मल्होत्रा (यूएसए) vs पापुआ न्यू गिनी, अल अमेरात 2021
15 शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) vs बांग्लादेश, मीरपुर 2011

इयोन मॉर्गन ने 148 रनों की पारी के दौरान अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान की जमकर खबर ली थी. उस मैच में राशिद खान ने 9 ओवरों में 110 रन खर्च किए थे. इंग्लैंड ने तब निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट पर 247 रन बनाए. इसके चलते इंग्लैंड ने मुकाबले को 150 रनों से जीत लिया था.

Advertisement

मॉर्गन का ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

बता दें कि इयोन मॉर्गन ने जून 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इयोन मॉर्गन का क्रिकेटिंग करियर लगभग 16 साल का रहा. मॉर्गन इंग्लैंड के सबसे सफल वनडे कप्तान हैं. उनकी ही कप्तानी में इंग्लैंड ने साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था. मॉर्गन ने 126 वनडे मैचों में इंग्लिश टीम की कप्तानी की, जिसमें टीम को 76 में जीत मिली.  मॉर्गन ने टी20 इंटरनेशनल में भी 72 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की, जिसमें से 42 में जीत मिली.

मॉर्गन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 248 वनडे मैच खेले, जिसमें 14 शतकों के साथ 7701 रन बनाए. टेस्ट में मॉर्गन को ज्यादा मौका नहीं मिला. उन्होंने 16 टेस्ट खेले, जिसमें 2 शतकों के साथ 700 रन बनाए. मॉर्गन ने कुल 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 14 फिफ्टी के साथ 2458 रन बनाए. इस दौरान मॉर्गन का स्ट्राइक रेट 136.18 का रहा.

37 साल के इयोन मॉर्गन का जन्म आयरलैंड की राजधानी डबलिन में हुआ था. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत भी आयरलैंड के लिए खेलते हुए की थी. मॉर्गन ने अपना डेब्यू मैच 5 अगस्त 2006 को स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे खेला था. इसमें मोर्गन ने 99 रनों की पारी खेली थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement