न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 5 अप्रैल (शनिवार) को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने 43 रनों से जीत हासिल की. बारिश एवं गीली आउटफील्ड के चलते इस मुकाबले को 42-42 ओवर्स का कर दिया गया था. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 265 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन उसकी पूरी टीम 40 ओवर में 221 रनों पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से सफाया कर दिया.
बाबर की फिफ्टी, सीयर्स ने खोला 'पंजा'
इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से पूर्व कप्तान बाबर आजम ने फिफ्टी लगाई, लेकिन वो पर्याप्त नहीं रहा. बाबर ने 58 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 4 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल थाा. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 2 चौके और एक सिक्स की मदद से 32 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली.
सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और मिडिल ऑर्डर बैटर तैयब ताहिर ने एक समान 33 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज बेन सीयर्स ने 34 रन देकर 5 विकेट चटकाए. सीयर्स ने पिछले मैच में भी 'पंजा' खोला था. फास्ट बॉलर जैकब डफी ने दो सफलताएं हासिल कीं. माइकल ब्रेसवेल, मुहम्मद अब्बास और डेरिल मिचेल को भी एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 42 ओवरों में आठ विकेट पर 264 रन बनाए थे. कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा. सलामी बल्लेबाज राइस मारियू ने भी 61 बॉल पर 58 रन बनाए. इस दौरान मारियू ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. डेरिल मिचेल (43) और हेनरी निकोल्स (31) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. पाकिस्तानी टीम की ओर से तेज गेंदबाज आकिफ जावेद ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस समय खराब दौर से गुजर रही है. पाकिस्तान ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को 1-4 से गंवा दिया था. पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भी अच्छा नहीं रहा था और वो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. अब न्यूजीलैंड दौरे पर भी टी20 के बाद वनडे में उसकी फजीहत हो गई.
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: राइस मारियू, निक केली, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टिम सेफर्ट, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मुहम्मद अब्बास, मिचेल हे (विकेटकीपर), जैकब डफी, बेन सियर्स, विलियम ओरोर्के
तीसरे वनडे में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सुफियान मुकीम, आकिफ जावेद.