scorecardresearch
 

मुंबई की हार की हैट्रिक के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक

मुंबई इंडियंस के इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मुंबई के खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया है.

Advertisement
X
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस

दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को शनिवार को खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला है. वहीं मुंबई इंडियंस ने यह मैच गंवा कर हार की हैट्रिक पूरी की है.

मुंबई इंडियंस के इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मुंबई के खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया है. इस दौरान फैंस के निशाने पर पंड्या ब्रदर्स और कप्तान रोहित शर्मा रहे. शनिवार को दिल्ली के खिलाफ मैच में पंड्या ब्रदर्स बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए और कुछ खास नहीं कर पाए इस कारण फैंस ने उनका मजाक उड़ाया है.

आपको बता दें कि इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 194 रन बनाए और दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया.

Advertisement

जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए आईपीएल 11 सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की. 'मैन आफ द मैच' जेसन रॉय ने 53 गेंदों पर छह चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 91 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली.

ऋषभ पंत ने 25 गेंदों पर 47 रन में छह चौके और दो छक्के उड़ाए. अय्यर ने 20 गेंदों पर नाबाद 27 में तीन चौके और एक छक्का लगाया. मुंबई इंडियंस को अब अपना अगला मुकाबला विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 17 अप्रैल को वानखेड़े के मैदान पर खेलना है.

Advertisement
Advertisement