दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को शनिवार को खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला है. वहीं मुंबई इंडियंस ने यह मैच गंवा कर हार की हैट्रिक पूरी की है.
मुंबई इंडियंस के इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने मुंबई के खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया है. इस दौरान फैंस के निशाने पर पंड्या ब्रदर्स और कप्तान रोहित शर्मा रहे. शनिवार को दिल्ली के खिलाफ मैच में पंड्या ब्रदर्स बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए और कुछ खास नहीं कर पाए इस कारण फैंस ने उनका मजाक उड़ाया है.
Azzeb shot tha bhai !!😂
— Pragnesh (@i_am_pragnesh) April 14, 2018
Vichitra shot @surya_14kumar 💪💪💪💥💥💥 #VivoIPL2018 #VIVOIPL
— arunesh_singh (@arunesh39556522) April 14, 2018
A Dananjaya ki jagha JP Duminy best hota
— Vishvas kashyap (@kashyap_vishvas) April 14, 2018
@HardikPandaya आज दिखा दे अपना जलवा
— Jai Rajput (@Jai_Rajput2) April 14, 2018
IPL ka sabse bekar khiladi out ho gaya.
— Rashid khan (@MohdRas02247134) April 14, 2018
Haha ... Overrated hardik pandya 😂
— kuldeep yadav (@raokuldeep6190) April 14, 2018
No - Hit sharma
Waste fellow
— #mivdd (@arjunreddy96) April 14, 2018
Lord Surya For U
— VIRAT KOHLI (@ViratKohlisEra) April 14, 2018
Fix hai bache jo aye hai
— Sachin (@Sachin59896727) April 14, 2018
आपको बता दें कि इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 194 रन बनाए और दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया.
जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए आईपीएल 11 सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की. 'मैन आफ द मैच' जेसन रॉय ने 53 गेंदों पर छह चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 91 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली.
ऋषभ पंत ने 25 गेंदों पर 47 रन में छह चौके और दो छक्के उड़ाए. अय्यर ने 20 गेंदों पर नाबाद 27 में तीन चौके और एक छक्का लगाया. मुंबई इंडियंस को अब अपना अगला मुकाबला विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 17 अप्रैल को वानखेड़े के मैदान पर खेलना है.