महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मुंबई की टीम ने 50 रनों से जीत हासिल की. दिल्ली ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग का न्योता दिया था. मुंबई की टीम ने दिल्ली को 196 रनों का लक्ष्य दिया था. हरमनप्रीत कौर ने 74 रन बनाए थे. लेकिन इसके जवाब में दिल्ली की टीम केवल 145 रन ही बना सकी. मुंबई की ओर से अमेलिया केर ने 3 विकेट झटके.
ऐसी रही दिल्ली की पारी
दिल्ली की टीम 196 रनों के जवाब में उतरी थी. लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही. छठे ओवर में ही उसे 4 झटके लग गए थे. शेफाली और ली के अलावा स्टार बैटर लौरा वोल्वार्ट अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकीं. हालांकि, बाद में हेनरी ने फिफ्टी जरूर लगाई लेकिन बाकी बैटर साथ नहीं दे सके. 19 ओवर में ही दिल्ली की टीम 145 पर सिमट गई. अमेलिया केर और निकोला केरी ने 3-3 विकेट झटके. यह इस टूर्नामेंट में मुंबई की पहली जीत है. पहले मैच में उसे आरसीबी के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. वहीं दिल्ली की टीम को अपने अभियान के पहले ही मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है.
इस जीत के साथ मुंबई की टीम अंकतालिका में पहले पायदान पर आ गई है. जबकि दिल्ली की टीम सबसे आखिरी पर पहुंच गई है.
ऐसे रही मुंबई की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरे ही ओवर में अमेलिया केर बिना खाता खोले आउट हो गईं. लेकिन इसके बाद कमालिनी ने पारी को संभाला. सातवें ओवर में जब उनका विकेट गिरा तो मुंबई का स्कोर 50 के पार था. लेकिन इसके बाद नट साइवर-ब्रंट ने कमाल की पारी खेली. ब्रंट ने 46 गेंद में 70 रन बनाए. इस पारी में 13 चौके थे. इसके बाद हरमनप्रीत कौर के भी बल्ले से रन आए. हरमनप्रीत कौर ने 42 गेंदो में नाबाद 74 रनों की पारी खेली. इस पारी में हरमनप्रीत कौर ने 8 चौके और 3 छक्के जड़े. उनकी इस पारी के दम पर मुंबई ने दिल्ली के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा.
दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, लॉरा वोल्वार्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), लिजेल ली, मारिज़ैन कप्प, निकी प्रसाद, चिनेले हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी, नंदनी शर्मा.
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): अमेलिया केर, जी कमलिनी, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (सी), निकोला केरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता.