scorecardresearch
 

India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में टूटेंगे ये 3 बड़े रिकॉर्ड... रोहित पर रहेंगी खास नजरें

एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराया. अब पाकिस्तान को अपना दूसरा मैच भारतीय टीम के साथ खेलना है. यह मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा. इस मैच में तीन ऐसे बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं, जिन पर फैन्स की नजरें भी रहने वाली हैं. आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में...

Advertisement
X
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम. (Getty)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम. (Getty)

India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है. पहला मैच मुल्तान में खेला गया, जिसमें मेजबान पाकिस्तान ने नई नवेली टीम नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हराया. यह पाकिस्तान की अपने घर में वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत भी है. अब पाकिस्तान को अपना दूसरा मैच भारतीय टीम के साथ खेलना है.

यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा. इस मैच में तीन ऐसे बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं, जिन पर फैन्स की नजरें भी रहने वाली हैं. आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में...

शतकों के मामले में टूटेगा धोनी का रिकॉर्ड...

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 132 वनडे मैच खेले गए, जिसमें से भारतीय टीम ने 55 जीते और 73 हारे हैं. 4 मैच बेनतीजा रहे. इन सभी मैचों में दोनों टीमों की तरफ से रिकॉर्ड देखा जाए तो भारतीय लीजेंड सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के सलमान बट्ट ने सबसे ज्यादा 5-5 शतक लगाए हैं. इनके बाद दूसरे नंबर पर 3 खिलाड़ियों ने 4-4 शतक जमाए.

लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

जबकि 4 खिलाड़ियों ने बराबर 3-3 शतक जमाए हैं. मगर इन सबके बीच देखने वाली बात ये है कि सचिन के अलावा कोई भी भारतीय पाकिस्तान के खिलाफ 2 से ज्यादा शतक नहीं लगा सका है. इस दौरान 2-2 शतक लगाने वालों रोहित शर्मा और विराट कोहली भी हैं. यदि अगले मैच में इनमें से कोई भी शतक लगाता है, तो वो वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 2 से ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले सचिन के बाद दूसरे भारतीय बनेंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 शतक लगाने वालों में महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन और नवजोत सिंह सिद्धु हैं. कोहली और रोहित के पास इन सबको पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है.

बुमराह तोड़ेंगे कुंबले का रिकॉर्ड

चोट के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास भी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. दरअसल, वनडे एशिया कप में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 15 विकेट झटके हैं. जबकि लीजेंड लेग स्पिनर अनिल कुंबले 5वें नंबर पर हैं. जिन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट लिए.

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

मगर वनडे एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में कुंबले टॉप पर काबिज हैं. जबकि एक्टिव खिलाड़ियों में इस समय बुमराह ने 2 मैच में 4 ही विकेट लिए हैं. यदि अगले मैच में बुमराह 4 और विकेट लेते हैं, तो वो कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

रोहित तोड़ेंगे गांगुली का रिकॉर्ड

यदि पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शतक लगाते हैं, तो वो एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दरअसल, वनडे एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज अर्जुन रणतुंगा के नाम है, जिन्होंने 13 मैचों में 594 रन बनाए हैं. उनके बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और फिर तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हैं.

धोनी ने 14 मैचों में 579 रन बनाए थे. जबकि गांगुली ने 9 मैचों में 400 रन जड़ दिए थे. रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं, जिन्होंने अब तक 5 मैचों में 317 रन बनाए हैं. यदि रोहित 83 रन बना लेते हैं, तो वो गांगुली को पीछे छोड़ देंगे. इस तरह वो एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय और ओवरऑल तीसरे प्लेयर बन जाएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement