scorecardresearch
 

Ind Vs Nz T20: 16 बल्लेबाज, 239 बॉल और एक भी सिक्स नहीं...लखनऊ की ये कैसी पिच? मचा बवाल

टीम इंडिया ने लखनऊ में हुए दूसरे टी-20 मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी कर ली है. लेकिन इस मैच को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि लखनऊ में जिस तरह की पिच बनी उससे टीमों के कप्तान के अलावा फैन्स भी खफा हुए.

Advertisement
X
लखनऊ की पिच पर खड़े हुए सवाल (Getty)
लखनऊ की पिच पर खड़े हुए सवाल (Getty)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दूसरा टी-20 मैच खेला गया. एक लो-स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया को काफी मुश्किल से जीत मिली, लेकिन लखनऊ में हुए इस मुकाबले पर कई सवाल भी खड़े हुए. दोनों टीमों के कप्तान भी इस मैच के लिए तैयार की गई पिच से हैरान थे. ऐसा भी गजब हुआ कि इस टी-20 मैच में एक भी सिक्स देखने को नहीं मिला. 

लखनऊ में हुए टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 99 रन बनाए गए, जवाब में भारत भी 100 रनों के टारगेट का पीछा करने में अपने 4 बल्लेबाजों को आउट करवा बैठी. भारत में किसी टी-20 मुकाबले में इस तरह की पिच काफी कम देखने को मिलती है, जहां बल्लेबाज एक-एक रनों के लिए संघर्ष करते हुए नज़र आएं. 

क्लिक करें: 'ये सदमा देने वाली पिच...', कप्तान हार्दिक पंड्या ने लखनऊ की पिच पर उठाए सवाल

बिना सिक्स वाले मैच का रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस मैच ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया, इस मैच में 239 बॉल फेंकी गईं और एक भी छक्का नहीं लगा. किसी भी टी-20 मुकाबलों में यह पांचवां बड़ा ऐसा मौका था, जब ऐसा हुआ. इस दौरान मैच में 16 बल्लेबाजों ने बैटिंग की, जिन्होंने सिर्फ 183 रन बनाए. पूरे मैच में सिर्फ 14 बाउंड्री लगीं.

बिना सिक्स वाले टी-20 मैच

गॉर्नसी बनाम जर्सी, 19 बल्लेबाज, 243 बॉल
गॉर्नसी बनाम जर्सी, 16 बल्लेबाज, 243 बॉल
हॉन्ग कॉन्ग बनाम युगांडा, 19 बल्लेबाज, 243 बॉल
केन्या बनाम आयरलैंड, 20 बल्लेबाज, 240 बॉल
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 16 बल्लेबाज, 239 बॉल

मैच से पहले पिच देखते दोनों टीमों के खिलाड़ी

पिच को लेकर खड़े हुए सवाल 
कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी लखनऊ की पिच पर सवाल खड़े किए थे. मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि अगर सच कहूं तो यह चौंकाने वाली पिच थी. हमने दोनों मैच खेले हैं, दोनों में ऐसा ही रहा. मुझे मुश्किल पिच पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं है, मैं उसके लिए तैयार हूं. लेकिन यह पिचें टी-20 मुकाबलों के लिए नहीं थीं. 

हार्दिक पंड्या ने कहा कि जहां भी मैच हो रहे हों, वहां पर पिच को पहले ही तैयार किया जाना चाहिए. ताकि मैच के दिन तक पिच तैयार हो सके और उन्हें वक्त मिलें. सिर्फ हार्दिक पंड्या ही नहीं बल्कि कई अन्य एक्सपर्ट्स और फैन्स ने भी इस पिच को टी-20 लायक नहीं बताया. 

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने इस पिच को लेकर कहा कि अगर इस पिच को कुछ खिलाड़ी देख लें तो शायद वह आईपीएल में खेलने के लिए ही ना आएं. जबकि फैन्स ने सोशल मीडिया पर ला कि इस तरह की पिच तैयार करना स्टेडियम में मैच देखने आ रहे लोगों के साथ नाइंसाफी है, क्योंकि रविवार को हर कोई पूरे जोश के साथ स्टेडियम पहुंच रहा है लेकिन यहां अगर ऐसा मैच मिलता है तो उसपर सवाल खड़े होते हैं.

Advertisement

भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए बनाई गई पिच के बारे में क्यूरेटर ही जवाब दे सकते हैं. म्हाम्ब्रे ने मैच के बाद कहा, ‘पिच के बारे में सवाल का जवाब क्यूरेटर ही दे सकते हैं. हमें पता था कि यह चुनौतीपूर्ण होगा और शुक्र है कि हमने मैच पर नियंत्रण बनाये रखा.’ उन्होंने कहा, ‘120-130 का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता था. हमने उन्हें 99 रन पर रोका जो हासिल किये जाने लायक स्कोर था.’

दूसरे टी-20 का ऐसा रहा हाल

बता दें कि न्यूजीलैंड के 100 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव (31 गेंद में नाबाद 26, एक चौका) की मैच की सर्वश्रेष्ठ पारी और कप्तान हार्दिक पंड्या (20 गेंद में नाबाद 15, एक चौका) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 31 रन की अटूट साझेदारी से 19.5 ओवर में चार विकेट पर 101 रन बनाकर जीत दर्ज की. सूर्यकुमार मैच में 20 रन के आंकड़े को छूने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे.

भारतीय स्पिनरों युजवेंद्र चहल (चार रन पर एक विकेट), दीपक हुड्डा (17 रन पर एक विकेट), वाशिंगटन सुंदर (17 रन पर एक विकेट) और कुलदीप यादव (17 रन पर एक विकेट) ने मिलकर 13 ओवर में 55 रन पर चार विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड की टीम आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी जो इस प्रारूप में टीम इंडिया के खिलाफ उसका सबसे कम स्कोर है. अर्शदीप सिंह (सात रन पर दो विकेट) ने भी दो विकेट चटकाए.

Advertisement
Advertisement