वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम रविवार से वेस्टइंडीज (India vs West Indies 1st T-20I) के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में उतर रही है. भारत के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी. इंडीज की टीम टी-20 में बिल्कुल अलग और खतरनाक है. वह मौजूदा टी-20 विश्व चैंपियन भी है.
वेस्टइंडीज की टी-20 टीम में कई स्टार हैं, जो किसी भी टीम के खिलाफ अकेले ही मैच का रुख बदल सकते हैं. कीरोन पोलार्ड और कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे. हालांकि कैरेबियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर आंद्रे टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे, वह चोटिल बताए गए हैं.
Big blow for @windiescricket as Andre Russell is ruled out of the T20I series against India.
More info👇https://t.co/5cWX1Lwvgu pic.twitter.com/r6jM8OTEMA
— ICC (@ICC) November 3, 2018
IND vs WI : कोलकाता T-20 के लिए भारत ने चुने ये 12 खिलाड़ी
मेजबान टीम इस सीरीज में अपने नियमित कप्तान और मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली के बिना उतर रही है. विराट को ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. रोहित की कप्तानी में ही भारत ने हाल ही में एशिया कप पर कब्जा जमाया था.
विराट के न होने से रोहित पर दोहरी जिम्मेदारी है. महेंद्र सिंह धोनी टी-20 टीम में नहीं हैं. धोनी हर मैच में मौजूदा कप्तानों को राय देते रहते हैं तथा कई मौकों पर आगे आकर जिम्मेदारी भी लेते हैं. धोनी के न रहने से रोहित के पास एक अनुभवी खिलाड़ी की कमी होगी.
Mr. "Remember the name" is back where it all started in 2016. Carlos Brathwaite and the WINDIES will be in action on November 4 at Eden Gardens for the 1st T20 International vs @BCCI.#WIvIND #WindiesCricket #ItsOurGame pic.twitter.com/jzowd3RJM5
— Windies Cricket (@windiescricket) November 3, 2018
मैच से जुड़ी जानकारी-
India vs West Indies: पहला T-20 कब खेला जाएगा?
यह मैच आज यानी रविवार (4 नवंबर) को खेला जाएगा.
India vs West Indies : पहला T-20 कहां खेला जाएगा?
यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
India vs West Indies: पहला T-20 किस समय शुरू होगा?
यह मैच शाम 7:00 बजे शुरू होगा. टॉस शाम 6:30 बजे किया जाएगा.
India vs West Indies : कौन सा टीवी चैनल पहले T-20 का प्रसारण करेगा?
मैच की इंग्लिश कमेंट्री Star Sports 1 और Star Sports 1 HD पर होगी, जबकि Star Sports 3 और Star Sports 3 HD पर हिंदी में कमेंट्री प्रसारित होगी. ये टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक प्रसारणकर्ता हैं.
India vs West Indies : पहले T-20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.
टीमें-
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फेबियन एलन, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, कीमो पॉल, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), शाई होप, शेरफेन रदरफोर्ड, ओशाने थॉमस, खैरी पिएरे, ओबेड मैक्कॉय, रोवमैन पावेल, निकोलस पूरन