scorecardresearch
 

Ashes Series: अब तक नहीं टूटा 85 साल पुराना रिकॉर्ड, इतिहास में दर्ज है लेन हटन का नाम

इंग्लैंड क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे लेन हटन का आज 107वां जन्मदिन है. उनके नाम ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसके चलते आज भी उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है. हटन ने 1938 में एशेज सीरीज में 364 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. उनकी इस पारी का तोड़ एशेज सीरीज में आजतक कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं निकाल पाया है. यह रिकॉर्ड एशेज में अब तक कायम है.

Advertisement
X
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर लेन हटन. (Getty)
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर लेन हटन. (Getty)

Ashes Series: इंग्लैंड क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे लियोनार्ड हटन यानी लेन हटन (Leonard Hutton) का आज (23 जून) 107वां जन्मदिन है. उनका निधन 74 की उम्र में 6 सितंबर 1990 को हुआ था. मगर इस दिग्गज ने क्रिकेट जगत में ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसके चलते आज भी उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है.

दरअसल, इंग्लैंड के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज लेन हटन ने 1938 में एशेज सीरीज में 364 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. उनकी इस पारी का तोड़ एशेज सीरीज में आजतक कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं निकाल पाया है. यह रिकॉर्ड एशेज में अब तक कायम है.

एशेज में लेन हटन का रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा

लेन हटन ने 1938 एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल के मैदान पर यह पारी खेली थी. हटन ने मैच की पहली पारी में 797 मिनट तक बल्लेबाजी की थी. साथ ही 847 गेंद खेलकर 35 चौकों की मदद से 364 रन बनाए थे.

एशेज सीरीज में लेन हटन के बाद दूसरा बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रेडमैन के नाम है. उन्होंने जुलाई 1930 को इंग्लैंड के खिलाफ 334 रनों की पारी खेली थी. तीसरा नंबर ऑस्ट्रेलिया के ही बॉब सिम्पसन का है, जिन्होंने जुलाई 1964 को 311 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement

एशेज में हाइएस्ट स्कोर बनाने वाले दिग्गज खिलाड़ी

लेन हटन (इंग्लैंड)  -   364 रन    -   20 अगस्त 1938
डॉन ब्रेडमैन (ऑस्ट्रेलिया)  -   334 रन    -   11 जुलाई 1930
बॉब सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया)  -   311 रन    -   23 जुलाई 1964
बॉब काउपर (ऑस्ट्रेलिया)  -   307 रन    -   11 फरवरी 1966
डॉन ब्रेडमैन (ऑस्ट्रेलिया)  -   304 रन    -   20 जुलाई 1934

Len Hutton 1
लेन हटन. (Getty)

लेन हटन का ये रिकॉर्ड 20 साल बाद टूटा

लेन हटन ने 364 रनों की पारी का रिकॉर्ड एशेज में तो नहीं टूट सका, लेकिन ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में 20 साल तक ही कायम रहा था. फरवरी 1958 में वेस्टइंडीज के दिग्गज सर गैरी सोबर्स ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ किंगस्टन टेस्ट में 365* रनों की पारी खेलकर हटन का रिकॉर्ड तोड़ा था.

इसके बाद ब्रायन लारा ने 375, मैथ्यू हेडन ने 380 और फिर लारा ने 400* रन बनाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. फिलहाल यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के लारा के ही नाम है. लारा ने यह नाबाद 400 रनों की पारी अप्रैल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी.

टेस्ट क्रिकेट में हाइएस्ट स्कोर बनाने वाले दिग्गज खिलाड़ी

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) Vs इंग्लैंड  -  400* रन
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) Vs जिम्बाब्वे  -  380 रन
ब्रायन लारा  (वेस्टइंडीज) Vs इंग्लैंड  -  375 रन
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) Vs साउथ अफ्रीका  -  374 रन
गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) Vs पाकिस्तान  -  365* रन

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement