scorecardresearch
 

England vs Australia Ashes Test: एशेज टेस्ट के दौरान लॉर्ड्स में हंगामा, पिच को खराब करने के लिए मैदान में घुसे प्रदर्शनकारी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. लंदन के लॉर्ड्स में जारी मैच में दो प्रदर्शनकारी सीधे मैदान में घुस आए और उनके हाथ में ऑरेंज पाउडर था, जिससे वो पिच को खराब करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे थे.

Advertisement
X
एशेज सीरीज में लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान मैदान में घुसे 2 प्रदर्शनकारी. (Getty)
एशेज सीरीज में लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान मैदान में घुसे 2 प्रदर्शनकारी. (Getty)

England vs Australia Ashes Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में जारी है. मैच के पहले ही दिन बुधवार (28 जून) को मैदान पर जमकर हंगामा हुआ. 

दो प्रदर्शनकारी सीधे मैदान में घुस आए और उनके पास ऑरेंज पाउडर था, जिससे वो पिच को खराब करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे थे. मगर इसी दौरान इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जॉनी बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को पकड़ लिया और उठाकर मैदान से बाहर ले गए. फिर सुरक्षागार्ड ने प्रदर्शनकारी को मैदान से बाहर किया.

जॉनी बेयरस्टो के कपड़े हुए खराब

हालांकि इस दौरान दूसरा प्रदर्शनकारी पिच को खराब करने के लिए तेजी से बढ़ा, मगर खिलाड़ियों और गार्ड ने उसे रोक लिया. इसी दौरान प्रदर्शनकारी ने ऑरेंज पाउडर को पिच पर डालने की कोशिश की, लेकिन वो मैदान पर गिर गया. जिसे तुरंत साफ किया गया. इस पूरे वाकये के दौरान जॉनी बेयरस्टो के कपड़े भी खराब हो गए थे. बेयरस्टो तुरंत मैदान के बाहर गए और ड्रेसिंग रूम से तुरंत टी-शर्ट चेंज करके लौटे.

Advertisement

'जस्ट स्टॉप ऑयल' के तहत विरोध जताया

बता दें कि मैदान में घुसने वाला व्यक्ति ने 'जस्ट स्टॉप ऑयल' अभियान के तहत विरोध जताने के लिए ऐसा किया है. दरअसल, लंदन में इन दिनों 'जस्ट स्टॉप ऑयल' प्रदर्शन हो रहे हैं.

Just Stop Oil

इन प्रदर्शनों के तहत प्रदर्शनकारी ब्रिटेन सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं. इनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इन परियोजनाओं से जुड़े लाइसेंसों को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दे. लंदन में हो रहे 'जस्ट स्टॉप ऑयल' प्रदर्शनकारी सरकार और सरकार की नीतियों से परेशान हैं. इनका मानना है कि सरकार की पर्यावरण विरोधी नीतियों का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ेगा.

मैच के पहले ओवर के बाद ही हुआ ये वाकया

बता दें कि इस लॉर्ड्स टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी थी. पहला ओवर जेम्स एंडरसन ने किया, जिसमें डेविड वॉर्नर ने चौका जमाया था. दूसरा ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड लेकर आए और स्ट्राइक पर उस्मान ख्वाजा थे. मगर दूसरे ओवर की पहली बॉल होती, उससे पहले ही दोनों प्रदर्शनकारी मैदान में घुस आए.

Just Stop Oil invade Lords pitch in Ashes Series Test

ओवर खत्म होने के बाद विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो दूसरी ओर जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक प्रदर्शनकारी को पकड़ लिया और सीधे बाहर ले जाने लगे. दूसरा प्रदर्शनकारी चकमा देकर पिच की तरफ आया, लेकिन खिलाड़ियों ने उसे रोक लिया और तुरंत गार्ड भी आ गए और उसे दबोच लिया. इस दौरान उस प्रदर्शनकारी ने पिच को ऑरेंज पाउडर से खराब करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका.

Advertisement

क्या है जस्ट स्टॉप ऑयल?

यह एक पर्यावरणीय एक्टिविस्ट ग्रुप है, जो पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाता है. यह ग्रुप पहली बार पिछले साल मार्च में चर्चा में आया था. यह समूह ब्रिटेन में तेल और अन्य जीवाश्म ईंधनों के एक्सप्लोरेशन के लिए सरकार की ओर से जारी किए गए नए लाइसेंस का विरोध करता है.

ब्रिटेन सरकार ने 2025 तक देश में 100 से ज्यादा नई तेल और गैस परियोजनाओं के लिए लाइसेंस जारी करने की योजना बनाई है. जस्ट स्टॉप ऑयल का मानना है कि ब्रिटेन सरकार की यह योजनाएं पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं जिनका खामियाजा मानव जातियों को पीढ़ियों तक भुगतना पड़ेगा.

 

Advertisement
Advertisement