भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रांची के जेएससीए स्टेडियम में वह इस मुकाबले में टीम इंडिया को चीयर करने पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी वाइफ साक्षी के साथ स्टेडियम पहु्ंचे थे. एमएस धोनी को देखकर मैदान पर मौजूद फैन्स भी काफी उत्साहित थे.
एमएस धोनी को कई बार बिग स्क्रीन पर दिखाया गया, जो फैन्स के लिए खास लम्हा था. धोनी ने भी हाथ हिलाकर फैन्स का अभिवादन किया. रांची के मैदान पर एमएस धोनी के मैच देखने को लेकर न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जिमी नीशम ने दिलचस्प प्रतिक्रिया दी. जिमी नीशम ने कहा कि फैन्स खिलाड़ियों की बल्लेबाजी या गेंदबाजी देखने नहीं आए थे. बल्कि वे एमएस धोनी को देखने आए थे.
क्लिक करें- 'वर्ल्ड कप में कमाल नहीं कर पाए रोहित...', कप्तानी पर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान
जिमी नीशम ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा, 'यह वास्तव में एक बहुत अच्छा अहसास है. आप को एक तरह की फीलिंग आती है, आप रडार के अंदर हैं. वास्तव में कोई भी आपकी बल्लेबाजी या गेंदबाजी देखने के लिए नहीं है. हर कोई किसी और को (धोनी) देखने के लिए यहां आया है. ईमानदारी से कहूं तो मैंने हमेशा इसका आनंद लिया. भारत जानता है कि दबाव किसी और पर होगा.'
नीशम ने ठुकरा दिया था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
जिमी नीशम ने पिछले साल सितंबर में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) की ओर से प्रस्तावित सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया था. नीशाम ने टी20 लीग्स में खेलने की खातिर ये फैसला किया था. इसी के चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने नीशम को भारत दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी है. नीशम के अलावा ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गुप्टिल जैसे स्टार खिलाड़ी भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराकर विदेशी टी20 लीगों में खेल रहे हैं.
ऐसा रहा पहला टी20 मुकाबला
मुकाबले की बात करें तो सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और डेरिल मिचेल की तूफानी पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 176 रन बनाए थे. मिशेल ने 30 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे. वहीं कॉन्वे ने 35 गेंदों पर 52 रन बनाए. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए थे.
क्लिक करें- कल आएगा साल का पहला वर्ल्ड कप? शेफाली की कप्तानी में इतिहास रचेगी टीम इंडिया!
जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी. वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रनों की पारी खेली, जो उनके टी20 करियर का पहला अर्धशतक था. वहीं उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों का योगदान दिया. कीवी टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने शानदार बॉलिंग करते हुए 11 रन देकर दो विकेट लिए. इसके अलावा स्पिनर माइकल ब्रेसवेल और तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को भी दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं.