Ishan Kishan Ranji Trophy 2023-24, Team india: झारखंड की टीम दिल्ली के पालम में मौजूद मैदान (Palam A Ground, Model Sports Complex, Delhi) में सर्विसेज के खिलाफ रणजी मैच खेल रही है. इस मैच को लेकर उम्मीद थी कि झारखंड की ओर से ईशान किशन मैदान में खेलने उतरेंगे. लेकिन वो एक बार फिर खेलने नहीं उतरे. इससे पहले ईशान महाराष्ट्र के खिलाफ भी मैच खेलने नहीं उतरे थे.
चूंकि ईशान किशन रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि मानसिक थकान का हवाला देकर टीम से बाहर हुए ईशान किशन ने रणजी मैचों से दूरी क्यों बनाई है. वो हाल में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में नहीं चुने गए थे, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी वो टीम से बाहर रहे. उनकी जगह टीम में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल, केएस भरत और ध्रुव जुरेल जैसे विकेटकीपर्स को जगह मिली है.
ऐसे में माना जा रहा है कि ईशान किशन से टीम इंडिया का मैनेजमेंट नाराज है. वहीं ऐसी भी जानकारी है कि ईशान ने अपनी घरेलू टीम झारखंड में भी अपनी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी ओर से भी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) को अपनी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
रणजी ट्रॉफी में झारखंड के महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के साथ मैच में भी ईशान नजर नहीं आए. हालांकि, उन्होंने हाल में एक वीडियो जरूर शेयर किया था. जिसमें वो प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे थे. इसके बाद इस बात की अटकलें थीं कि ईशान मैदान में उतरेंगे.
2022-23 सीजन में खेले थे ईशान
ईशान किशन रणजी के 2022-23 सीजन में खेले थे, जहां उनके बल्ले से 2 मैचों में 180 रन आए थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा था. पर इस बार वो रणजी से दूर हैं. राहुल द्रविड़ के इंस्ट्रक्शन के बाद भी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन रणजी मैच खेलने नहीं पहुंचे. ऐसे में उनके भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं.
मानसिक थकान की बात कहकर ईशान ने लिया रेस्ट
किशन ने साउथ अफ्रीकी दौरे पर मानसिक थकान की बात कहर ब्रेक लिया था. ब्रेक के बाद ईशान 'कौन बनेगा करोड़पति' में दिखे, वहीं दुबई में भी छुट्टियां मनाने पहुंचे. इस दौरान उनका झारखंड की टीम के अधिकारियों से भी संपर्क से बाहर रहे. इसके बाद ईशान के रवैए पर सवाल उठे. ईशान ने पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे, एशिया कप, वनडे वल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्सा रहने के बाद मानसिक थकान का हवाला देते हुए ब्रेक का विकल्प चुना था.
राहुल द्रविड़ ने दिया था ईशान पर बयान
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान संग हाल में पहले टी20 मैच से पहले यह स्पष्ट कर दिया था कि ईशान किशन के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है. द्रविड़ ने 10 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ईशान किशन अफगानिस्तान के खिलाफ सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जैसे ही वह खुद को उपलब्ध करवाएंगे, उनके नाम पर विचार होगा. वहीं द्रविड़ ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि लेकिन ईशान को इसके लिए प्रथम श्रेणी मैच में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी.
ईशान किशन का ऐसा रहा क्रिकेट करियर
ईशान किशन कुछ समय पूर्व तक टीम इंडिया के ऑल फॉर्मेट प्लेयर थे, उन्होंने सभी फॉर्मेट (दो टेस्ट, 27 वनडे, 32 टी20ई) में इतने मैच खेल चुके हैं, इसमें उनके नाम क्रमश: 78 रन, 933 रन, 796 रन बनाए हैं. वहीं टेस्ट में 5 कैच, वनडे में 15 शिकार और टी20 में 16 शिकार हैं. वो आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ रहा, वहीं आखिरी टी20 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में था.
ईशान का सुनील गावस्कर ने किया समर्थन
इसी बीच दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने ईशान किशन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ईशान किशन जल्द टीम इंडिया में जगह बना लेंगे. वहीं गावस्कर ने कहा खिलाड़ी किसी भी लेवल पर खेल खेलने के लिए बहुत मेहनत करते हैं, इसलिए यह मीडिया का दायित्व है कि वह अटकलें लगाने और किसी युवा का नाम खराब करने के बजाय अपने तथ्य सही रखे. किशन एक दुर्लभ प्रतिभा है, और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उनका समर्थन करना चाहिए.