भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बुधवार (28 फरवरी) को भारतीय खिलाड़ियों की वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी थी. बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 30 खिलाड़ियों को जगह दी. ग्रेड A+ में चार, A में छह, ग्रेड B में पांच और ग्रेड C में सबसे ज्यादा 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. खिलाड़ियों के साथ यह करार अक्टूबर 2023 से लेकर सितबंर 2024 तक के लिए है.
हार्दिक पंड्या को लेकर इरफान ने उठाए सवाल
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की बड़ी बात यह रही कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को इसमें जगह नहीं मिली है. दोनों खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की सजा मिली है. अब पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध नहीं दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं.
इरफान ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों के लिये यह मानदंड क्यों नहीं था. गौरतलब है कि बीसीसीआई ने ईशान और श्रेयस के केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिए, जबकि 2018 से एक भी टेस्ट नहीं खेले पंड्या को ग्रेड-ए का अनुबंध दिया गया.
इरफान ने X पर लिखा, 'ईशान किशन और श्रेयस अय्यर प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उम्मीद है कि मजबूती से वापसी करेंगे. यदि हार्दिक जैसे खिलाड़ी लाल गेंद क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं, तो क्या उन्हें और उनके जैसे खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी पर नहीं होने पर व्हाइट बॉल वाले घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए? यदि यह सभी पर लागू नहीं होता है, तो भारतीय क्रिकेट मनचाहे परिणाम नहीं हासिल कर पाएगा.'
They are talented cricketers, both Shreyas and Ishan. Hoping they bounce back and come back stronger. If players like Hardik don’t want to play red ball cricket, should he and others like him participate in white-ball domestic cricket when they aren’t on national duty? If this…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 29, 2024
ईशान किशन पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरा छोड़ने के बाद झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने नहीं आए. उन्होंने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी, जिसमें वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. वहीं श्रेयस अय्यर भी बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल खेलने मुंबई टीम से नहीं जुड़े. जबकि ग्रोइन की चोट के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद भारतीय टीम से बाहर थे.
ऐसा रहा इरफान का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
इरफान ने 2003 से 2008 के दौरान टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट मैचों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने 31.57 की औसत से 1105 रन बनाने के अलावा 100 विकेट भी हासिल किए. अपने टेस्ट करियर के दौरान उन्होंने सात बार पारी में पांच विकेट जबकि मैच में दो बार दस विकेट झटके. इसके अलावा इरफान पठान ने 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल में भी शिरकत किया.
वनडे इंटरनेशनल में इरफान पठान ने पांच अर्धशतकों की मदद से 1544 रन बनाए और 173 विकेट लिए. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो, इरफान पठान के नाम पर 28 विकेट के अलावा कुल 172 रन भी दर्ज हैं. यही नहीं इरफान पठान ने जम्मू कश्मीर की टीम को भी कोचिंग दी है. उमरान मलिक, अब्दुल समद जैसे युवा खिलाड़ियों को निखारने में इरफान पठान का भी अहम रोल रहा है.