टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस दौरे के लिए टीम इंडिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन सरफराज खान को इस टीम में मौका नहीं दिया गया है. माना जा रहा था कि सरफराज की टेस्ट टीम में जगह पक्की है. लेकिन चयनकर्ताओं ने उनके नाम पर मुहर नहीं लगाई है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे सरफराज
सरफराज खान पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी, जबकि उसके पहले उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था. अब उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. करुण नायर को सरफराज खान पर तवज्जो मिली है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि ये फैसला टीम मैनेजमेंट का था, यह हमेशा किसी के लिए अनुचित होता है लेकिन आपको विकल्प चुनने होते हैं. बता दें कि करुण नायर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. उन्होंने एक मैच में मुंबई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी. लेकिन बाकी के आईपीएल मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. लेकिन उन्हें सरफराज की जगह टीम में मौका दिया गया है.
10 किलो वजन घटाया
बता दें कि सरफराज खान इंडिया-ए का तो हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें प्रमुख टीम में शामिल नहीं किया गया है. इस बीच आईपीएल से बाहर रहने वाले सरफराज खान ने 10 किलो वजन कम करते हुए फिटनेस पर काफी काम किया था.
ऐसा रहा है सरफराज खान का टेस्ट करियर
सरफराज खान ने अबतक 6 टेस्ट मैच खेले हैं इसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 150 रहा. वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो सरफराज का औसत 65 से ज्यादा का है. 54 मैच में उन्होंने 4593 रन बनाए हैं और 16 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 'जब बड़े खिलाड़ी रिटायर होते हैं...', ROKO के संन्यास पर क्या बोले टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर?
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं
इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में भारत ने अबतक (1932-2022) 67 टेस्ट मैच खेले है. इस दौरान उसे सिर्फ 9 टेस्ट में जीत मिली है, जबकि 36 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 22 मैच ड्रॉ भी रहे. एमएस धोनी (2011-2014) का कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की धरती पर सबसे खराब रिकॉर्ड रहा. उनकी कप्तानी में इंग्लिश धरती पर भारत को 9 टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली, जबकि सात में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच ड्रॉ पर छूटा.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन