Punjab Kings (PBKS) vs Kolkata Knight Riders (KKR): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच नंबर-31 मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया. इस रोमांचक मैच में पंजाब की टीम ने 16 रनों से जीत हासिल की. चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में कोलकाता की टीम 112 का स्कोर चेज नहीं कर सकी. आईपीएल के इतिहास में पंजाब की टीम ने सबसे छोटे टोटल को बचाया है. इससे पहले 2009 में चेन्नई और पंजाब के बीच खेले गए मैच में 116 रन का टोटल डिफेंड किया गया था.
इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. लेकिन पंजाब की टीम 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 16वें ओवर में ही 111 के स्कोर पर सिमट गई. हर्षित राणा ने 3 विकेट झटके जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को 2-2 विकेट मिले. यह टोटल देखकर लग रहा था कि नरेन, रसेल और रिंकू सिंह जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों से सजी कोलकाता इसे आसानी से चेज कर लेगी. लेकिन जब केकेआर मैदान में उतरी तो पहले ही ओवर से उसकी हालत पस्त दिखी और चहल की फिरकी में रहाणे की पूरी टीम घूमती नजर आई. पंजाब के गेंदबाजों ने कोलकाता को 112 रन चेज नहीं करने दिया और पूरी टीम 16वें ओवर में 95 के स्कोर पर सिमट गई. चहल ने 4 विकेट झटके.
ऐसी रही कोलकाता की पारी
112 रनों के जवाब में उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में सुनील नरेन बोल्ड हो गए. उनके बल्ले से केवल 5 रन निकले. इसके बाद अगले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक भी पवेलियन लौटे. उनके बल्ले से केवल 2 रन निकले. लेकिन इसके बाद रहाणे ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. लेकिन 8वें ओवर में वो भी आउट हो गए. रहाणे ने 17 रन बनाए. इसके बाद 10वें ओवर में रघुवंशी भी चलते बने. इसके बाद अगले ही ओवर में मैक्सवेल ने वेंकटेश अय्यर को आउट कर दिया. इसके बाद चहल ने अपने खाते के तीसरे ओवर में रिंकू सिंह और रमनदीप को चलता किया. इसके बाद कोलकाता कुछ खास नहीं कर पाई. रसेल ने कुछ आक्रामक शॉट जरूर लगाए. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. 16वें ओवर की पहली गेंद पर केकेआर ऑलआउट हो गई. पंजाब की टीम ने 16 रन से मुकाबला जीत लिया.
ऐसे रही पंजाब की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब की शुरुआत तो अच्छी रही. प्रियांश आर्य ने अच्छे शॉट भी लगाए. लेकिन चौथे ओवर में प्रियांश आर्य को हर्षित राणा ने आउट किया. आर्य के बल्ले से 22 रन निकले. इसके बाद पंजाब को बैक-टू-बैक झटके लगे. चौथे ही ओवर में श्रेयस अय्यर भी बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद अगले ओवर में जोश इंगलिस भी आउट हो गए. पावरप्ले के आखिरी ओवर में प्रभसिमरन सिंह भी चलते बने. उनके बल्ले से केवल 30 रन निकले. 9वें ओवर में नेहाल वढ़ेरा भी 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पंजाब की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 16वें ओवर में ही 111 के स्कोर पर सिमट गई.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, जोश इंगलिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती.