scorecardresearch
 

RR vs LSG Highlights: आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना पाई राजस्थान, रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने 2 रन से जीता मैच

Rajasthan Royals (RR) vs Lucknow Super Giants (LSG): इंडियन प्रीमियर लीग में 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इस मैच में लखनऊ की टीम ने आखिरी ओवर में राजस्थान को 9 रन नहीं बनाने दिए और 2 रन से मैच जीत लिया.

Advertisement
X
आवेश खान ने राजस्थान को एक ओवर में 9 रन नहीं बनाने दिए. (ipl twitter)
आवेश खान ने राजस्थान को एक ओवर में 9 रन नहीं बनाने दिए. (ipl twitter)

Rajasthan Royals (RR) vs Lucknow Super Giants (LSG) , IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में लखनऊ की टीम ने आखिरी ओवर के रोमांच में 2 रन से मैच जीत लिया. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. लेकिन आवेश खान ने कमाल की गेंदबाजी की और 2 रन से अपनी टीम को मैच जिता दिया. इस मैच में टॉस जीतकर लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. राजस्थान की टीम से संजू सैमसन इंजरी के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे थे. उनकी जगह रियान पराग टीम की कमान संभाल रहे थे. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने अपना आईपीएल डेब्यू किया. वह 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. इस मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाए थे.

Advertisement

ऐसी रही लखनऊ की बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ही ओवर में मिचेल मार्श को जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद निकोलस पूरन भी खास कमाल नहीं कर पाए और 6वें ओवर में उनका भी विकेट गिर गया. पूरन के बल्ले से 11 रन निकले. इसके बाद कप्तान पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन पंत 3 रन बनाकर हसरंगा का शिकार बने.हालांकि, एक छोर पर एडेन मार्करम टिके रहे. उन्होंने 66 रनों की पारी खेली. लेकिन 16वें ओवर में उनका भी विकेट गिर गया. इसके बाद 18वें ओवर में आयुष बदोनी ने अपनी फिफ्टी पूरी की. हालांकि, वो इसी ओवर में अपना विकेट भी गंवा बैठे. लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 180 रन बनाए. 

Advertisement

ऐसी रही राजस्थान की बल्लेबाजी

181 रनों के जवाब में उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद शानदार रही है. ओपनर के रूप में यशस्वी जायसवाल के साथ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी उतरे. उन्होंने छक्के के साथ अपने करियर का स्कोरकार्ड खोला. वैभव ने 20 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली. 9वें ओवर में उनका विकेट गिरा. तब राजस्थान का स्कोर 85 रन था. इसके बाद नीतीश राणा 8 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन एक छोर पर यशस्वी जायसवाल टिके रहे. यशस्वी ने 74 रनों की पारी खेली. लेकिन 18वें ओवर में वो अपना विकेट गंवा  बैठे. इसके बाद रियान पराग भी उसी ओवर में आउट हो गए. जब पराग आउट हुए तो राजस्थान को 12 गेंद में 20 रनों की जरूरत थी. इसके बाद सारी जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर पर थी. आखिरी ओवर में जीत के लिए राजस्थान को 9 रनों की दरकार थी. लेकिन राजस्थान की टीम इसे चेज नहीं कर पाई.

ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी. आवेश खान ये ओवर फेंक रहे थे. पहली गेंद पर जुरेल ने एक रन लिया. इसके बाद स्ट्राइक पर हेटमायर आए. उन्होंने दूसरी गेंद पर दो रन दौड़े. तीसरी गेंद पर हेटमयर कैच आउट हो गए. ऐसे में 3 गेंद पर राजस्थान को 6 रन बनाने थे. लेकिन चौथी गेंद डॉट रही और शुभम दुबे रन बना सके. इसके बाद 5वीं गेंद पर शुभम ने दो रन दौड़े. आखिरी गेंद पर 4 रनों की दरकार थी. लेकिन ध्रुव जुरेल इसे नहीं बना सके. 

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत,  डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान.

Live TV

Advertisement
Advertisement