scorecardresearch
 

KKR vs LSG IPL 2025 Highlights: लखनऊ ने KKR को 4 रन से हराया, पूरन-मार्श के बाद गेंदबाजों ने काटा गदर, दर्ज की तीसरी जीत

Kolkata Knight Riders (KKR) vs Lucknow Super Giants (LSG) Live Score, IPL 2025: ईडन गार्डन्स में आज (8 अप्रैल) कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में लखनऊ ने पहले खेलते हुए 238 रन बनाए.

Advertisement
X
IPL 2025, Kolkata (KKR) vs Lucknow (LSG) Live Score
IPL 2025, Kolkata (KKR) vs Lucknow (LSG) Live Score

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज (8 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच टक्कर हुई. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ. जहां दोनों टीमों की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को म‍िली. मैच में रोमांच चरम पर देखने को म‍िला. 

इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए 238/3 का स्कोर बनाया. जवाब में कोलकाता की टीम 234/7 रन बना पाई और टारगेट से 4 रन दूर रह गई. इस तरह लखनऊ को 5 मैचों में तीसरी जीत म‍िली. आख‍िरी ओवर में जीत के ल‍िए कोलकाता को 24 रनों की जरूरत थी. व‍िकेट पर  र‍िंंकू सिंह और हर्ष‍ित राणा थे, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं द‍िला पाए. र‍िंंकू और हर्ष‍ित ने रव‍ि बिश्नोई द्वारा फेंके गए ओवर में 19 रन बनाए.  

रनचेज के ल‍िए उतरी कोलकाता की टीम ने तेज शुरुआत की, लेक‍िन उनको पहला झटका जल्द ही क्व‍िंंटन ड‍िकॉक के रूप में लगा, जो आकाश दीप की गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. तब तक कोलकाता का स्कोर 37 रन हुआ था. इसके बाद सुनील नरेन और अंज‍िक्य रहाणे ने तेज गत‍ि से रन बनाना जारी रखा. कोलकाता की टीम ने 6 ओवर में 90 रन बना डाले. इसी 90 रन के स्कोर पर सुनील नरेन की 13 गेंदों पर 30 रनों की पारी खत्म हो गई. 

कहां से पलटा मैच 

Advertisement

नरेन के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर और कप्तान अंज‍िक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला. इस दौरान शार्दुल ने 13वें ओवर में 5 वाइड बॉल फेंकी, लेकिन उन्होंने इसी ओवर में उन्होंने रहाणे को 61 रनों पर आउट कर दोनों के बीच की 71 रन की पार्टनरश‍िप खत्म की. लेक‍िन जैसे ही रहाणे आउट हुए उसके बाद केकेआर के व‍िकेट ताश के पत्ते की तरह ग‍िर पड़े. रमनदीप, अंगकृष और रसेल बेहद  सस्ते में आउट हुए. वेंकटेश 45 रन बनाकर आउट हुए. लखनऊ की तरफ से आवेश खान और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट ल‍िए. वहीं रव‍ि ब‍िश्नोेई, द‍िग्वेश राठी, और आवेश खान को 1-1 सफलता म‍िली. 

एक समय कोलकाता की टीम का स्कोर 2 व‍िकेट के नुकसान पर 162 था. यह वही स्कोर था, जब कप्तान रहाणे आउट हुए. यहीं से लखनऊ के गेंदबाजों ने वापसी करवाई. रहाणे के आउट होने के बाद उसके बाद एक तरफ से लगातार केकेआर के व‍िकेट ग‍िरते गए. आख‍िरी उम्मीद एक तरह से वेंकटेश अय्यर रहे, जो 45 रन पर आउट हुए. वहीं र‍िंंकू स‍िंह को जब तक बल्लेबाजी के ल‍िए उतारा गया, तब मैच खत्म हो चुका था. र‍िंंकू आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 15 गेंदों पर 38 रन नाबाद बनाए. हर्ष‍ित राणा ने 9 गेंदों पर 11 रन बनाए. 

Advertisement

केकेआर का स्कोरकार्ड : (234 पर 7 विकेट, 20 ओवर)

ख‍िलाड़ी  रन  विकेट
क्व‍िंंटन ड‍िकॉक 15 LBW आकाश दीप 
सुनील नरेन  30 कैच मार्करम, बोल्ड राठी 
अज‍िंक्य रहाणे 61 कैच पूरन, बोल्ड शार्दुल 
रमनदीप स‍िंह  01  कैच मार्करम, बोल्ड बिश्नोई
अंगकृष 05 कैच पंत, बोल्ड आवेश
वेंकटेश  45 कैच मार्करम, बोल्ड आकाशदीप
आंद्रे रसेल  07  कैच म‍िलर, बोल्ड शार्दुल 

विकेट पतन: 37-1 (क्विंटन डी कॉक, 2.3), 91-2 (सुनील नरेन, 6.2), 162-3 (अजिंक्य रहाणे, 12.6), 166-4 (रमनदीप सिंह, 13.6), 173-5 (अंगकृष रघुवंशी, 177-6 (वेंकटेश अय्यर, 15.2), 185-7 (आंद्रे रसेल, 16.1)

लखनऊ की पारी की हाइलाइट्स 
लखनऊ ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की. एडेन मार्करम और म‍िचेल मार्श के बीच पहले व‍िकेट के ल‍िए 99 रनों की पार्टनरश‍िप हुई. 47 के स्कोर पर एडेन मार्करम को बोल्ड कर हर्ष‍ित राणा ने पहली सफलता द‍िलाई. कोलकाता के गेंदबाज मुकाबले में जूझते हुए नजर आए. इसके बाद न‍िकोलस पूरन और म‍िचेल मार्श (81) के बीच 30 गेंदों पर 71 रनों की पार्टनरश‍िप हुई.

मार्श को आंद्रे रसेल ने रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट करवाया. पूरन ने इस दौरान केकेआर की ओर से मोर्चा संभालकर रखा और 21 गेंदों में अपना 50 जड़ा. वहीं इस मुकाबले में पंत ने खुद से पहले अब्दुल समद को भेजा, लकिन वह कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं न‍िकोलस पूरन 87 रन (36 गेंद) पर नाबाद लौटे. कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 2 व‍िकेट हर्ष‍ित राणा को म‍िले.

Advertisement

लखनऊ का स्कोरकार्ड 238-3 (20 ओवर)

ख‍िलाड़ी  रन  विकेट
एडेन मार्करम 47 बोल्ड हर्ष‍ित
म‍िचेल मार्श 81 कैच रिंकू, बोल्ड रसेल
अब्दुल समद  06 बोल्ड हर्ष‍ित

विकेट पतन: 1-99 (एडेन मार्करम, 10.2 ओवर), 2-170 (मिचेल मार्श, 15.2 ओवर), 3-221 (अब्दुल समद, 18.2 ओवर)

एलएसजी के लिए आईपीएल इतिहास में अब तक के सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर
257/5 बनाम पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) – मोहाली, 2023
238/3 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) – कोलकाता (ईडन गार्डन्स), 2025
214/6 बनाम मुंबई इंडियंस (एमआई) – मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम), 2024
210/0 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) – मुंबई (डीवाई पाटिल स्टेडियम), 2022
209/8 बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) – विशाखापत्तनम, 2025
238/3 का यह स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर भी है, जो पिछले साल इसी मैदान (ईडन गार्डन्स) पर पंजाब किंग्स द्वारा किए गए 262/2 रन के रिकॉर्ड के बाद आता है

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन: म‍िचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी

लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट सब: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह. 
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया

Advertisement

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement