Kolkata Knight Riders (KKR) vs Chennai Super Kings (CSK): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के 57वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2 विकेट से हराया. इस हार के बाद केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग टूट गई है.
इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया था.जिसे चेन्नई ने 20वें ओवर में 2 विकेट रहते चेज कर लिया. प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही तीन टीमें बाहर हो चुकी हैं और 7 मई की रात की हार के बाद केकेआर के भी उनमें शामिल होने की पूरी संभावना है.
Elation for the men in yellow 🥳@ChennaiIPL make it 1⃣-1⃣ against #KKR in the season with a 2⃣ wicket win at Eden Gardens💛
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
Updates ▶ https://t.co/ydH0hsBFgS #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/6MTmj6NPMH
नूर ने झटके चार विकेट, ब्रेविश ने खेली ताबड़तोड़ पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 179 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. रहाणे ने 33 गेंदों की पारी में 4 चौके और दो छक्के लगाए. वहीं आंद्रे रसेल ने 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 21 बॉल पर 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
वहीं अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने नाबाद 36 और सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने 26 रनों का योगदान दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से स्पिनर नूर अहमद ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. जबकि तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज और स्पिनर रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता हासिल हुई.
इसके जवाब में उतरी सीएसके ने उर्विल पटेल (11 गेंद 31 रन), डेवाल्ड ब्रेविश (25 गेंद 52 रन ) और शिवम दुबे (45 रन 40 गेंद) की पारी के दम पर इसे चेज कर लिया. धोनी 17 रन पर नाबाद लौटे. इस मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच नूर अहमद रहे. नूर ने 4 विकेट झटके थे.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉन्वे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोईन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
कुल मैच -32
चेन्नई ने जीते- 20
कोलकाता ने जीते- 11
बेनतीजा- 1