इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-19 में गुजरात टाइटन्स (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया. 6 अप्रैल (रविवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 153 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 20 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. गुजरात टाइटन्स की ये लगातार तीसरी जीत रही. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार चौथा मुकाबला गंवाया है.
ईशांत पर बीसीसीआई ने लिया एक्शन
इस मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने गुजरात टाइटन्स के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर एक्शन लिया है. ईशांत पर इस मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. साथ ही ईशांत के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जुड़े. ईशांत ने आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल-1 के अपराध को स्वीकार किया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी.
हालांकि आईपीएल की मीडिया रिलीज में यह नहीं बताया गया कि घटना क्या थी. आर्टिकल 2.2 मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिटिंग के दुरुपयोग के बारे में है. इसमें सामान्य क्रिकेट गतिविधियों के बाहर कोई भी कार्य शामिल है, जैसे- विकेट्स पर लात मारना या जानबूझकर विज्ञापन बोर्ड, बाउंड्री फेंस, ड्रेसिंग रूम के दरवाजे, दर्पण, खिड़कियां आदि को नुकसान पहुंचाना नियमों के विरुद्ध माना जाता है. आर्टिकल 2.2 में लेवल-1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में ईशांत शर्मा काफी महंगे साबित हुए. ईशांत ने चार ओवर्स में 53 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. 36 वर्षीय ईशांत ने इस आईपीएल सीजन में तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर एक विकेट दर्ज है. ईशांत को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था.

ईशांत का ऐसा है इंटरनेशनल रिकॉर्ड
ईशांत शर्मा आखिरी बार नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में खेलते नजर आए थे. उसके बाद से वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. ईशांत ने भारत के लिए अब तक 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं. ईशांत ने टेस्ट में 311, वनडे इंटरनेशनल में 115 और टी20 इंटरनेशनल में 8 विकेट चटकाए.
ईशांत शर्मा 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं. ईशांत के अलावा कपिल देव ही ऐसा कर सके थे. ईशांत सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में जहीर खान संग दूसरे नंबर पर काबिज हैं. ईशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 11 बार एक पारी में पांच विकेट निकाले हैं. साथ ही उन्होंने एक बार वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 10 विकेट भी चटकाए. ईशांत ने आईपीएल में अब तक 113 मैच खेलकर 93 विकेट झटके हैं.