Punjab Kings Key Players in IPL 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम हैं. इस फाइनल फ्रंटियर मुकाबले में पंजाब की टीम की ताकत उनकी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी रही है.
बल्लेबाजी में ओपनर्स प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह तेजी से रन बना रहे हैं, वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर भी आक्रामक अंदाज में सामने हैं. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल विपक्षी टीमों पर दबाव बनाने में माहिर साबित हो रहे हैं. आइए नजर डालते हैं पंजाब के उन 5 पावर प्लेयर्स पर, जो फाइनल में मैच का रुख पलट सकते हैं.
Captain’s Photoshoot - ✅😎
— IndianPremierLeague (@IPL) June 2, 2025
Pre-match Press Conference - ✅🎙
All eyes 👀 on #TATAIPL Final tomorrow ⌛#RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/tGdWKbZUhp
1: श्रेयस अय्यर: पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल में अय्यर ने 3 आईपीएल टीमों को फाइनल में पहुंचाया, इनमें दिल्ली कैपिटल्स (2020), कोलकाता नाइट राइडर्स (2024) और अब पंजाब किंग्स (2025). यानी श्रेयस उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिसने बतौर कप्तान ने एक से अधिक टीमों को आईपीएल फाइनल में नहीं पहुंचाया है. मुंबई के खिलाफ जो पारी 87* रनों की पारी खेली, थी वो याद रखी जाएगी.
इसके अलावा उन्होंने गुजरात के खिलाफ मुकाबले में 97 रन बनाए थे, इस 97 रनों की पारी सबसे बड़ी खास बात यह थी कि उन्होंने क्रीज पर मौजूद शशांक से तेजी से रन बनाने को कहा और उन्हें शतक के लिए स्ट्राइक देने से मना कर दिया था. वहीं पंजाब को जब क्वालिफायर 1 में RCB से हार मिली तो उन्होंने खुद ही कहा कि वह लड़ाई हारे हैं, युद्ध नहीं. श्रेयस ने आईपीएल के इस सीजन में 16 मैचों की 16 पारियों में 603 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 54.81 और स्ट्राइक रेट 175.80 का है. इस दौरान उन्होंने 39 छक्के भी जड़े हैं. जो निकोलस पूरन के छक्के (40) से केवल कम हैं.
📍 Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
— IndianPremierLeague (@IPL) June 2, 2025
📸 The 2⃣ captains gear up for Final Face-off ❤️
𝗔𝗥𝗘. 𝗬𝗢𝗨. 𝗥𝗘𝗔𝗗𝗬? ⏳ #TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/WG0cS0iTVv
2: प्रभसिमरन सिंह: पंजाब किंग्स के इस अनकैप्ड खिलाड़ी प्रभसिमरन को उनकी 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. उनका यह विश्वास रंग भी लाया और बतौर ओपनर उनका बल्ला इस IPL सीजन में शानदार रहा है. प्रभसिमरन ने 16 मैचों में की 16 पारियों में 523 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 32.68 और स्ट्राइक रेट 163.43 दर्ज किया गया है.
3: प्रियांश आर्य: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) की खोज रहे प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग में 3.8 करोड़ रुपए की कीमत में शामिल किया गया था. 24 वर्षीय दिल्ली के सलामी बल्लेबाज आर्य को ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ डेब्यू पर 23 गेंदों में 47 रन बनाने के बाद आर्य ने CSK के खिलाफ अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया.
उन्होंने पहली गेंद पर छक्का लगाकर पारी की शुरुआत की और दूसरे छोर पर विकेट गिरने से भी अपनी मंशा को नहीं टूटने दिया. बाद में उन्होंने मथीशा पथिराना की गेंद पर लगातार तीन छक्के और एक चौका लगाकर पारी के 13वें ओवर में शानदार पहला आईपीएल शतक जड़ा. प्रियांश ने इस आईपीएल के 16 मैचों की 16 पारियों में 451 रन जड़े हैं. उनका टॉप स्कोर 103 है. इस दौरान उनका एवरेज 28.18 है. उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का है.
4: अर्शदीप सिंह: पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल फाइनल में सबसे अहम खिलाड़ी अर्शदीप सिंह रहेंगे. अर्शदीप की गेंद की धार चली तो RCB को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. अर्शदीप पंजाब की टीम की ओर से इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 16 मैचों में 18 विकेट दर्ज किए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.79 का और बॉलिंग एवरेज 26.55 दर्ज किया गया.
5: युजवेंद्र चहल: इस आईपीएल सीजन में भले ही चहल सारे मैच नहीं खेल पाए हैं, वह जब भी खेले हैं, उन्होंने फंसे हुए मैच में पंजाब के लिए एक्स फैक्टर साबित हुए हैं. केकेआर के खिलाफ मुकाबले को पंजाब को 111 रन डिफेंड करने थे, जहां चहल ने 4 विकेट लेकर पूरा मैच ही पलट दिया था.
इसी सीजन में उन्होंने चेन्नई के खिलाफ भी 4 विकेट लिए थे, यानी साफ है कि जब वो विकेट लेते हैं तो गुच्छों में लेते हैं. चहल ने इस सीजन में 13 मैचों की 12 पारियों में 15 लिए हैं. जहां उनका एवरेज 26.20 के बॉलिंग एवरेज और 9.58 के स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं. वैसे ध्यान रहे कि युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 220 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.