इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में दिग्वेश सिंह राठी काफी सुर्खियों में हैं. 25 साल के दिग्वेश लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा हैं, जिसकी कप्तानी ऋषभ पंत करते हैं. आईपीएल 2025 में दिग्वेश की फिरकी जमकर चली है और वो अब तक 4 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 7.62 रही है, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से शानदार माना जा सकता है.
दिग्वेश का ये सेलिब्रेशन पच नहीं रहा!
दिग्वेश सिंह राठी आईपीएल 2025 में 'नोटबुक' सेलिब्रेशन की वजह से भी सुर्खियों में हैं. दिग्वेश ने पिछले दो मैचों में ये सेलिब्रेशन किया था. दिग्वेश ने विकेट लेने के बाद बल्लेबाज को हाथ से पत्र लिखने का इशारा किया था. इसके लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने दोनों मैचों में उनकी मैच फीस काटी. महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और मोहम्मद कैफ ने भी कमेंट्री के दौरान दिग्वेश की इस हरकत की आलोचना की थी.
सबसे पहले दिग्वेश सिंह राठी ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद 'नोटबुक' जश्न मनाया. तब दिग्वेश बल्लेबाज के काफी करीब आ गए थे. बीसीसीआई ने इस हरकरत के लिए उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया और एक डिमेरिट अंक दिया.
दिग्वेश सिंह राठी को इस जुर्माने के बाद सबक लेना चाहिए था, लेकिन वो मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ भी विवादास्पद जश्न मनाने से बाज नहीं आए. दिग्वेश ने नमन धीर का विकेट लेने के बाद हाथ से पत्र लिखने का इशारा किया. हालांकि अबकी बार वो बल्लेबाज के निकट नहीं गए, लेकिन तब भी ऐसा करना खेल भावना के विरुद्ध था. बीसीसीआई ने इस बार दिग्वेश की 50 फीसदी मैच फीस काटी और दो डिमेरिट अंक दिए.

दिग्वेश सिंह राठी जैसी हरकत कर रहे हैं, वो आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल-1 का अपराध माना जाता है. यानी दिग्वेश दो बार लेवल-1 का अपराध कर चुके हैं. दिग्वेश के खाते में अब कुल तीन डिमेरिट अंक हो चुके हैं. आईपीएल के नियमानुसार अगर किसी खिलाड़ी के खाते में चार डिमेरिट अंक हो जाते हैं, तो ये निलंबन अंक में बदल जाते हैं. इस सीजन दिग्वेश फिर ऐसा जश्न मनाते हैं, तो उनपर एक मैच का बैन लगेगा. वैसे भी डिमेरिट अंक खिलाड़ी के रिकॉर्ड में 36 महीने तक बने रहते हैं.
सवाल ये उठ रहा है कि यदि दिग्वेश सिंह राठी फिर ऐसी हरकत करते हैं, तो उन्हें ज्यादा कड़ी सजा क्यों ना मिले? क्या दिग्वेश को आईपीएल के नियमों का डर नहीं है? दिग्वेश को ये समझना होगा कि हर सेलिब्रेशन का एक आधार होता है. यदि दिग्वेश आने वाले आईपीएल मैचों में किसी बड़े प्लेयर जैसे- विराट कोहली या रोहित शर्मा को आउट करते हैं, तो क्या वो ऐसा ही जश्न मनाएंगे? उस वक्त ही पता चलेगा कि वो जानबूझकर ऐसा जश्न मनाते हैं या उनका जश्न मनाने का ये परमानेंट अंदाज है.
इस गेंदबाज के साथ हुआ था कोहली का 'पंगा'
'नोटबुक' सेलिब्रेशन की शुरुआत वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स ने की थी. उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में चैडविक वॉल्टन को आउट करने के बाद ऐसा जश्न मनाया था. फिर साल 2017 में एक मैच में विराट कोहली को आउट करने के बाद भी केसरिक ने ऐसा सेलिब्रेशन किया था. कोहली ने लगभग दो साल बाद दिसंबर 2019 में हैदराबाद टी20 में केसरिक के गेंदों की जमकर धुनाई की थी. फिर कोहली ने उन्हीं के अंदाज में 'नोटबुक' जश्न मनाया था.

दिग्वेश सिंह राठी को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था. लेग-स्पिनर दिग्वेश गेंदें डालते समय सुनील नरेन की तरह गेंद को अपनी पीठ के पीछे छिपाते हैं. दिग्वेश ने 2024 में खेली गई दिल्ली प्रीमियर लीग में उपविजेता साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उस टूर्नामेंट में दिग्वेश अपने कप्तान आयुष बदोनी के ट्रम्प कार्ड साबित हुए थे. वह 10 मैचों में 14 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे थे.