Why Shubman Gill become Gujarat titans captain IPL 2024: गुजरात टाइटन्स के 2023 आईपीएल सीजन में कप्तान रहे हार्दिक पंड्या ने जैसे ही मुंबई इंडियंस में जाने का फैसला किया, उसके बाद सवाल उठा कि 2023 की इस उपविजेता टीम का आईपीएल 2024 में कप्तान कौन होगा? इसके बाद गुजरात टाइटन्स (GT) ने भी 27 नवंबर को अपने नए कप्तान का ऐलान किया. गुजरात ने टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल को गुजरात की कमान सौंपी.
आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस (GT IPL 2024 ) का नया कप्तान (GT New captain) नियुक्त किया गया. हार्दिक पंड्या और राशिद खान के बाद गिल आईपीएल में टाइटन्स का नेतृत्व करने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे.
पंड्या आईपीएल 2022 और 2023 में टाइटन्स के पूर्णकालिक कप्तान थे. उनके नेतृत्व में, गुजरात ने अपने पहले सीजन का खिताब जीता और आईपीएल के अगले संस्करण में उपविजेता रहे. गुजरात के साथ बतौर कप्तान खूब सफल होने बावजूद, पंड्या मुंबई इंडियंस (MI) में शामिल हो गए.
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर शुभमन गिल को गुजरात टाइटन्स की कप्तान क्यों दी गई, आखिर इसकी वजह क्या है. दरअसल, हमने जब गिल के पुराने रिकॉर्ड को देखा तो सामने आया कि इसके पीछे कम से कम 5 वजहें हैं. वहीं इसका कहीं ना कहीं टीम इंडिया से भी कनेक्शन है. आइए आपको बताते हैं.
𝐂𝐀𝐏𝐓𝐀𝐈𝐍 𝐆𝐈𝐋𝐋 🫡#AavaDe pic.twitter.com/tCizo2Wt2b
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 27, 2023
वजह नंबर 1: शुभमन गिल की उम्र का कम होना
शुभमन गिल की उम्र इस समय महज 24 साल है, ऐसे में उनको कप्तान बनाए जाने से वह टीम के साथ जुड़कर अपने अनुसार खिलाड़ियों का पूल और कॉम्बिनेशन तैयार कर सकते हैं. कम उम्र के कप्तान के साथ कई खिलाड़ी सहज रहते हैं.
शुभमन गिल इस मामले में एमएस धोनी से भी प्रेरणा ले सकते हैं, जब धोनी टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी बने थे, तो उनके नेतृत्व में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, जहीर खान, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग जैसे कई खिलाड़ी खेले. धोनी भी अक्सर अपनी कप्तानी के दौरान सचिन तेंदुलकर से विमर्श करते थे. ऐसे में यह भी देखना होगा कि गिल केन विलियमसन और राशिद खान जैसे सीनियर्स प्लेयर्स संग कैसे सामंजस्य बैठाते हैं.
वजह नंबर 2: टीम इंडिया के अगले कप्तान होंगे शुभमन?
24 साल के शुभमन गिल के साथ उम्र का तो फैक्टर है ही, वहीं वो इस समय टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो इस समय तीनों फॉर्मेट के क्रिकेट को खेल रहे हैं. वहीं गिल 2018 में अंडर 19 खेलने गई टीम इंडिया के उपकप्तान भी रह चुके हैं, तब कप्तान पृथ्वी शॉ थे. ऐसे में गिल तब भी डिसीजन मेकिंग खिलाड़ियों में शामिल रहे. अंडर 19 टूर्नामेंट में गिल ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 102* सहित 372 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. गिल का प्रदर्शन कंसिस्टेंट रहा है. हालांकि वर्ल्ड कप फाइनल और विंडीज दौरे पर उनके कुछ मैच अपवाद जरूर रहे हैं.
हालांकि गिल को कप्तान बनाए जाने को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों के अलग-अलग बयान जरूर आए हैं. कुछ चाहते हैं कि गिल कप्तान जरूर बनें, पर इसमें अभी समय है.

कुछ दिनों पूर्व पहले नेशनल सेलेक्टर रहे भूपिंदर सिंह सीनियर ने शुभमन गिल की कप्तानी पर राय रखी थी. सिंह 2005 से 2008 तक वो शख्स रहे, जिन्होंने गिल को क्रिकेट में आगे बढ़ते हुए देखा है. उन्होंने तब कहा था कि गिल पर कप्तानी का बोझ डालना जल्दबाजी होगी. भूपिंदर ने कहा कि गिल में भारत के लिए "बल्लेबाजी दिग्गज" बनने की क्षमता है, लेकिन अभी यह थोड़ा जल्दी होगा. पर एक बार रोहित शर्मा जब भी कप्तानी छोड़ेंगे, तब गिल पहली च्वाइस के तौर पर उभरकर सामने आ सकते हैं.
वहीं सुनील गावस्कर ने इसी साल जून में कहा था कि अक्षर और शुभमन को उप-कप्तान बनाना चाहिए. उन्होंने तो ईशान किशन को भी इसी फेहरिस्त में शामिल किया. कुल मिलाकर गावस्कर ने तब शुभमन गिल को भविष्य का कप्तान कहा था.
वजह नंबर 3: बतौर कप्तान बेहतर क्रिकेटर बनेंगे गिल
आईपीएल टीम का नेतृत्व करने से शुभमन गिल और बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिल सकती है. एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों को जब टीम का नेतृत्व करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली तो उनमें काफी सुधार हुआ, गिल में भी जबरदस्त प्रतिभा है और शायद कप्तानी उन्हें अपने खेल को और भी बेहतर बनाने में मदद कर सकती है.
गिल ने आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप पुरस्कार जीता, यदि युवा खिलाड़ी नेतृत्व के दबाव को संभालते हुए बड़ा स्कोर बनाना जारी रखता है, तो वह एक बेहतर क्रिकेटर बन जाएगा और भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने का उम्मीदवार भी होगा.
वजह नंबर 4: शुभमन गिल अहमदाबाद में काफी लोकप्रिय हैं
केन विलियमसन और राशिद खान भारत में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले विदेशी क्रिकेटरों में से हैं, लेकिन जब अहमदाबाद के स्थानीय फैन्स की बात आती है तो शुभमन गिल उनसे कहीं अधिक पॉपुलर हैं. इसके पीछे वजह यह है कि गिल ने अहमदाबाद में जमकर रन बनाए हैं. गिल चाहें गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हों या टीम इंडिया के लिए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनके आंकड़े शानदार हैं. चूंकि उन्होंने अहमदाबाद में प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया है, इसलिए वह एक 'फेमस फेस' हैं, जिससे फ्रेंचाइजी को फायदा होगा.
वजह नंबर 5: नया कप्तान बनाना गुजरात के लिए फायदेमंद रहा
नए कप्तान का दांव अतीत में गुजरात टाइटंस के लिए एक्स फैक्टर के तौर पर काम कर चुका है. जब गुजरात ने हार्दिक पंड्या को 2022 में अपना पहला आईपीएल कप्तान नियुक्त किया तो काफी लोगों ने आपत्तियां उठाईं. पंड्या लंबे समय से चोट के कारण ब्रेक पर थे, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने इस स्तर पर पहले कभी किसी टीम की कप्तानी नहीं की.
पंड्या ने टीम को दो सीजन में फाइनल में पहुंचाया. गुजरात ने केन विलियमसन और राशिद खान जैसे अनुभवी पेशेवरों को टीम की बागडोर सौंपने के बजाय शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त करने को प्राथमिकता देकर एक और जोखिम उठाया है. ऐसे में उनका यह फैसला एक बार फिर मैजिक क्रिएट कर सकता है. क्योंकि जब-जब गुजरात द्वारा कप्तान बनाए जाने की आलोचना हुई है, तब-तब वो चीज उनके लिए लकी साबित हुई है.
साथ ही, एक भारतीय कप्तान की नियुक्ति करके गुजरात टीम के मैनेजमेंट ने यह चीज भी सुनिश्चित की है कि फाइनल प्लेइंग 11 में विदेशी खिलाड़ियों का चयन करते समय किसी भी दुविधा का सामना नहीं करना पड़े. क्योंकि कई बार ऐसा भी हुआ कि आईपीएल टीमों को एक खराब फॉर्म वाले विदेशी खिलाड़ी को कप्तान होने की वजह से जबरन टीम में शामिल करना पड़ा है.
IPL 2023 में जबरदस्त था शुभमन का प्रदर्शन
शुभमन गिल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने ऑरेन्ज कैप जीता था. गिल ने 17 मैचों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए थे. 24 साल के शुभमन गिल ने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था.
गिल ने आईपीएल करियर में अब तक 91 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.70 की औसत के साथ 2790 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 18 अर्धशतक लगाए. उनका हाइएस्ट आईपीएल स्कोर 129 रन है. गिल ने अपने आईपीएल करियर में 273 चौके और 80 छक्के लगाए हैं. आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले गिल को गुजरात टाइटन्स ने 8 करोड़ रुपये में साइन किया था.
IPL 2023 में शुभमन गिल का प्रदर्शन
मैच: 17
रन: 890 रन
औसत: 59.33
स्ट्राइक रेट: 157.80
शतक: 3
फिफ्टी: 4
चौके: 85
छक्के: 33