scorecardresearch
 

IPL 2024, RR vs RCB Playing XI: कोहली की टीम में होगा बड़ा फेरबदल... ये हो सकती है बेंगलुरु-राजस्थान की प्लेइंग 11

आईपीएल 2024 के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला होना है. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल में अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने 15 मैच जीते.

Advertisement
X
Virat Kohli with Cameron Green (@AP)
Virat Kohli with Cameron Green (@AP)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 19वें मुकाबले में आज (6 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होना है. दोनों टीमों के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में यह टक्कर होगी. आरसीबी फिलहाल अंकतालिका में आठवें स्थान पर है जो उसके खराब प्रदर्शन की बानगी देता है. वहीं रॉयल्स लगातार तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में ये बदलाव संभव

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. आरसीबी की प्लेइंग-11 में महिपाल लोमरोर को शामिल किया जा सकता है. लोमरोर बतौर इम्पैक्ट प्लेयर अब तक खेले हैं. वहीं अनुज रावत की छुट्टी हो सकती है. अनुज ने पिछले तीन मैचों में सिर्फ 25 रन बनाए हैं. आरसीबी इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स को खिलाने पर विचार कर सकती है, लेकिन ऐसी स्थिति में उन्हें कैमरन ग्रीन को बाहर करना पड़ेगा. उधर राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की वापसी हो सकती है.

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल में अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने 15 और आरआर ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि तीन मैचों का नतीजा नहीं निकला. पिछली बार जब सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तो आरसीबी ने 112 रनों से जीत हासिल की.

Advertisement

IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें

कोहली से फिर धमाकेदार खेल की उम्मीद

आरसीबी के पास शीर्षक्रम में कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार जैसे शानदार आक्रामक बल्लेबाज हैं, लेकिन कोई भी एक यूनिट के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दो अर्धशतक समेत 203 रन बनाए हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला. पाटीदार ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 29 रन बनाए, मगर उनसे इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच आरसीबी के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम से मिलती जुलती है, जिस पर बल्लेबाजों को शॉट्स खेलने में आसानी होगी.

IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें

दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अच्छी फॉर्म लेकर आईपीएल में आए थे, लेकिन तीन मैचों में 39 रन ही बना सके हैं. जोस बटलर की भी यही कहानी है. इंग्लैंड के टी20 कप्तान ने तीन मैचों में 35 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 85 का रहा है. रॉयल्स की बल्लेबाजी की धुरी कप्तान संजू सैमसन (109 रन) और रियान पराग (181 रन) रहे हैं. दोनों को दूसरे बल्लेबाजों से भी सहयोग की जरूरत होगी.

IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें

Advertisement

गेंदबाजी में राजस्थान का पलड़ा भारी है, जिसके पास तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर के अलावा अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं. ये तीनों मिलकर कुल 16 विकेट ले चुके हैं. हालांकि अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने तीन मैचों में एक ही विकेट लिया है, लेकिन उन्होंने कसी गेंदबाजी की है. आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए हैं जिन्होंने 10 से ऊपर की औसत से रन दिए हैं. अल्जारी जोसेफ और रीस टॉप्ली भी चल नहीं सके हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
इम्पैक्ट सब: अनुज रावत/सुयश प्रभुदेसाई/विजयकुमार वैशाक/मनोज भंडागे

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट.
इम्पैक्ट सब: रोवमैन पॉवेल/नांद्रे बर्गर

फैंटेसी इलेवन में आप विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और रियान पराग में से किसी को कप्तान बना सकते हैं. साथ ही इन्ही में से किसी को उप-कप्तान बना सकते हैं.

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट
विकेटकीपर- संजू सैमसन
बल्लेबाज- विराट कोहली (उप-कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, यशस्वी जायसवाल
ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), रियान पराग, आर. अश्विन, कैमरन ग्रीन
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रीस टॉप्ली

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement