इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 14वें मुकाबले में आज (1 अप्रैल) मुंबई इंडियंस (MI) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होना है. दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस ने लगातार दो मैच हारे हैं और उसे पहली जीत का इंतजार है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने अपने दोनों मैच जीते हैं.
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन पर भी निगाहें होंगी. अश्विन इस मुकाबले में उतरते ही खास कीर्तिमान रच देंगे. अश्विन 200 आईपीएल मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे. 37 साल के अश्विन ने साल 2009 में सीएसके की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था. तब से वह इस टी20 लीग में कुल 199 मैच खेल चुके हैं.
Your Royals to take on Wankhede? 🔥 pic.twitter.com/pGXvtgfrmn
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 1, 2024
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 253 मैच खेले हैं. इसमें से 223 मैच धोनी ने सीएसके के लिए खेले हैं. बाकी के 30 मैचों में धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व किया. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. रोहित-कार्तिक दोनों ने ही 245-245 मैच खेले हैं. विराट कोहली (240), रवींद्र जडेजा (229), शिखर धवन (220), सुरेश रैना (205), रॉबिन उथप्पा (205) और अंबति रायडू (204) ने भी आईपीएल में 200 मैचों का आंकड़ा पार किया.
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच
1. महेंद्र सिंह धोनी (253 मैच)
2. रोहित शर्मा (245 मैच)
3. दिनेश कार्तिक (245 मैच)
4. विराट कोहली (240 मैच)
5. रवींद्र जडेजा (229 मैच)
6..शिखर धवन (220 मैच)
7. सुरेश रैना (205 मैच)
8. रॉबिन उथप्पा (205 मैच)
9. अंबति रायडू (204 मैच)
10. रविचंद्रन अश्विन (199 मैच)
पोलार्ड सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी
चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने आईपीएल में 200 मैच नहीं खेले हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलेने वाले विदेशी खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड हैं. पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए 189 मैच खेले. वहीं, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने 184 आईपीएल मुकाबलों में भाग लिया.
रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में कुल पांच टीमों पंजाब किंग्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भाग ले चुके हैं. अश्विन ने 199 आईपीएल मैचों में 28.87 के एवरेज से 172 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, बल्ले से भी उन्होंने उपयोगी योगदान देते हुए 13.5 के एवरेज से 743 रन बनाए हैं.
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहाल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव.
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियन.