scorecardresearch
 

IPL 2024, MI vs DC Highlights: हार्दिक पंड्या ने चखा जीत का स्वाद... बुमराह के मैजिक ने ऋषभ पंत की दिल्ली को रौंदा

आईपीएल 2024 के एक ब्लॉकबस्टर मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की मौजूदा सीजन में यह पहली जीत है. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन मैच गंवाए थे. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की यह पांच मैचों में चौथी हार रही.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah (@BCCI)
Jasprit Bumrah (@BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हरा दिया. रविवार (7 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली को जीत के लिए 235 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वह आठ विकेट पर 205 रन ही बना सकी. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की मौजूदा सीजन में यह पहली जीत है. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन मैच गंवाए थे. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की यह पांच मैचों में चौथी हार रही.

स्टब्स की तूफानी पारी काम नहीं आई

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए, लेकिन वह टीम को मैच नहीं जिता पाए. लगातार विकेट्स गिरने से रिक्वायर्ड रनरेट भी बढ़ता चला गया, जिससे दिल्ली का काम मुश्किल हो गया. स्टब्स ने अपनी पारी में सात छक्के और तीन चौके लगाए. ओपनर पृथ्वी शॉ ने भी 66 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहद कसी गेंदबाजी की. बुमराह ने 22 रन देकर दो विकेट लिए. हालांकि गेराल्ड कोएत्जी सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्हें चार सफलताएं हासिल हुईं.

दिल्ली कैपिटल्स की पारी का स्कोरकार्ड: (205/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
डेविड वॉर्नर 10 रोमारियो शेफर्ड 1-22
पृथ्वी शॉ 66 जसप्रीत बुमराह 2-110
अभिषेक पोरेल 41 जसप्रीत बुमराह 3-144
ऋषभ पंत 1 गेराल्ड कोएत्जी 4-153
अक्षर पटेल 8 रनआउट 5-194
ललित यादव 3 गेराल्ड कोएत्जी 6-203
कुमार कुशाग्र 0 गेराल्ड कोएत्जी 7-203
झाय रिचर्डसन 2 गेराल्ड कोएत्जी 8-205

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी धांसू रही थी. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने सात ओवरों में 80 रनों की साझेदारी की. हालांकि दोनों खिलाड़ी अर्धशतकीय आंकड़े से दूर रह गए और अक्षर पटेल का शिकार बने. इस सीजन पहला मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह डक पर आउट हुए. एक समय मुंबई ने चार विकेट 123 रनों पर गंवा दिए थे. इसके बाद हार्दिक पंड्या और टिम डेविड ने 58 रनों की साझेदारी करके मुंबई को मोमेंटम प्रदान किया.

Advertisement

यहां से डेविड और रोमारियो शेफर्ड ने धांसू बल्लेबाजी करके मुंबई को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. एनरिक नॉर्किया और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए. टिम डेविड ने 21 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. वहीं रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए. शेफर्ड ने अपनी पारी में तीन चौके और चार सिक्स लगाया. पारी के आखिरी ओवर में शेफर्ड ने एनरिक नॉर्किया की गेंदों पर कुल 32 रन बनाए. रोहित शर्मा (49), हार्दिक पंड्या (39) और ईशान किशन (42) ने भी शानदार पारियां खेली.

मुंबई इंडियंस की पारी का स्कोरकार्ड: (234/5, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
रोहित शर्मा 49 अक्षर पटेल 1-80
सूर्यकुमार यादव 0 एनरिक नॉर्किया 2-81
ईशान किशन 42 अक्षर पटेल 3-111
तिलक वर्मा 6 खलील अहमद 4-123
हार्दिक पंड्या 39 एनरिक नॉर्किया 5-181

आखिर 5 ओवरों में एक टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन
112 - आरसीबी बनाम गुजरात लॉयन्स, बेंगलुरु, 2016
96 - एमआई बनाम पंजाब किंग्स, वानखेड़े, 2023
96 - एमआई बनाम दिल्ली कैपिटल्स, वानखेड़े, 2024*
91 - केकेआर बनाम आरसीबी, ईडन गार्डन्स, 2019

IPL में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक 200+ का स्कोर
6- आरसीबी बनाम पीबीकेएस
6 - एमआई बनाम दिल्ली कैपिटल्स*

IPL में सर्वाधिक 200+ टोटल
29- सीएसके
24- आरसीबी
24- एमआई
22- पीबीकेएस
21- केकेआर

Advertisement

आईपीएल में मुंबई इंडियंस का बेस्ट स्कोर
246/5 ​​बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024
235/9 बनाम एसआरएच, अबू धाबी, 2021
234/5 बनाम डीसी, वानखेड़े, 2024
223/6 बनाम पीबीकेएस, वानखेड़े, 2017

इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की टीम में बड़े बदलाव हुए. स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग-11 में वापसी हुई, जो इंजरी के चलते शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाए थे. मोहम्मद नबी और रोमारियो शेफर्ड को भी इस मैच में खेलने का मौका मिला. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल मार्श इस मैच में भाग नहीं ले पाए. मार्श को इंजरी हो गई थी. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन और ऑलराउंडर ललित यादव को इस मैच में दिल्ली ने मौका दिया.

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में 34 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई ने 19 और दिल्ली कैपिटल्स ने 15 मैचों में जीत हासिल की. मुंबई का हालिया सालों में दिल्ली की टीम के खिलाफ बेहतर रिकॉर्ड रहा है. साल 2020 से दोनों टीमों के बीच 10 मैच हुए हैं, जिसमें से मुंबई ने 7 जीते हैं. आईपीएल 2023 के दौरान दोनों टीमों के बीच एक मैच हुआ था, जिसमें मुंबई ने छह विकेट से विजय हासिल की थी.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्किया, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement