IPL 2024 KKR Vs DC Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में आज (29 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता टीम ने अब तक 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं. इसी के साथ यह टीम पॉइंट्स टेबल में अभी दूसरे नंबर पर काबिज है. दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने अब तक 10 में से 5 मैच जीते और वो अंक तालिका में अभी छठे नंबर पर है.
केकेआर ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 261 रनों का स्कोर बनाया था. हालांकि इस मैच में उसे हार झेलनी पड़ी थी. दूसरी ओर दिल्ली ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 257 रन जड़ दिए थे. यह मैच दिल्ली ने 10 रनों से जीता था.
दोनों टीमों में धाकड़ बल्लेबाजों की फौज
ऐसे में आप समझ सकते हैं कि इस मुकाबले में यह दोनों टीमें एक बार फिर रनों की बरसात करती नजर आ सकती हैं. केकेआर टीम की बैटिंग लाइनअप में फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे आतिशी बल्लेबाज हैं.
जबकि दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग लाइनअप में जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल और अक्षर पटेल जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं. मैकगर्क ने इस सीजन में 2 बार 15 गेंदों पर फिफ्टी जमाई है. इस तरह आज के मैच में दोनों टीमों से धांसू बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है.
ये हो सकती है कोलकाता-दिल्ली की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार और खलील अहमद.
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, दुष्मंता चमीरा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.