scorecardresearch
 

IPL 2024 DC vs LSG Match Highlights: करो या मरो के मैच में दिल्ली कैपिटल्स की जीत... हार की हैट्रिक से प्लेऑफ की रेस में फंसी लखनऊ सुपर जायंट्स

IPL 2024 DC vs LSG Match Highlights: आईपीएल के 17वें सीजन में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच एकतरफा मुकाबला खेला गया. प्लेऑफ के लिहाज से यह मुकाबला ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली के लिए करो या मरो का रहा, जिसमें उसने धांसू अंदाज में जीत दर्ज की.

Advertisement
X
दिल्ली कैपिटल्स टीम. (@BCCI)
दिल्ली कैपिटल्स टीम. (@BCCI)

IPL 2024 DC vs LSG Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) धमाल कर दिया है. दिल्ली टीम ने मंगलवार (14 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच खेला, जिसमें 19 रनों से जीत दर्ज की. प्लेऑफ के लिहाज से यह दिल्ली के लिए करो या मरो का मैच था.

ग्रुप स्टेज में दिल्ली के सभी 14 मैच हो गए हैं, जिसमें से उसने 7 में जीत दर्ज की. पॉइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ दिल्ली टीम अब पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ टीम की हार की दुआ करनी होगी.

इस हार ने लखनऊ टीम का गणित बिगाड़ा

हालांकि इन सबके बावजूद दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है. इसका कारण उसका खराब नेट रनरेट -0.377 है. दूसरी ओर लखनऊ टीम का अभी आखिरी मैच बाकी है. उसने अब तक 13 में से 6 मैच जीते हैं और उसके 12 अंक हैं. लखनऊ 7वें नंबर पर है.

दिल्ली के खिलाफ इस करारी हार ने भी लखनऊ टीम का गणित पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. यही कारण है कि आखिरी मैच जीतने के बावजूद लखनऊ टीम का भी प्लेऑफ में जाना मुश्किल है. इसका कारण भी उसका खराब नेट रनरेट -0.787 है.

Advertisement

अरशद की धांसू फिफ्टी, पर जीत नहीं दिला सके

मौजूदा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 209 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में लखनऊ टीम 9 विकेट पर 189 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 27 गेंदों पर सबसे ज्यादा 61 रन बनाए.

आखिर में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अरशद खान ने 33 गेंदों पर 58 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, मगर कोई भी लखनऊ टीम को मैच नहीं जिता सका. यह इस टीम की लगातार तीसरी हार है. दूसरी ओर दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. खलील अहमद, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला.

लखनऊ की पारी का स्कोरकार्ड: (189/9, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
केएल राहुल 5 ईशांत शर्मा 1-7
क्विंटन डिकॉक 12 ईशांत शर्मा 2-24
मार्कस स्टोइनिस 5 अक्षर पटेल 3-24
दीपक हुड्डा 0 ईशांत शर्मा 4-44
आयुष बदोनी 6 ट्रिस्टन स्टब्स 5-71
निकोलस पूरन 61 मुकेश कुमार 6-101
क्रुणाल पंड्या 18 कुलदीप यादव 7-134
युद्धवीर सिंह 14 खलील अहमद 8-167
रवि बिश्नोई 2 रनआउट 9-183

पोरेल और स्टब्स ने बल्ले से मचाया धमाल

Advertisement

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए. अभिषेक पोरेल ने 21 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. उन्होंने 33 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. पोरेल और शाई होप के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई. 

पोरेल के अलावा शाई होप ने 38 और कप्तान ऋषभ पंत ने 33 रनों की पारी खेली. आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 22 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. उन्होंने 25 गेंदों पर नाबाद 57 रन जड़ दिए. लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 2 विकेट झटके. अरशद खान और रवि बिश्नोई को 1-1 सफलता मिली.

दिल्ली की पारी का स्कोरकार्ड: (208/4, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फ्रेजर-मैकगर्क 0 अरशद खान 1-2
शाई होप 38 रवि बिश्नोई 2-94
अभिषेक पोरेल 58 नवीन उल हक 3-111
ऋषभ पंत 33 नवीन उल हक 4-158

दिल्ली के खिलाफ लखनऊ का पलड़ा भारी

लखनऊ टीम का यह आईपीएल में तीसरा ही सीजन है. उसने 2022 में एंट्री की थी. ऐसे में लखनऊ और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक आईपीएल में 5 मैच खेले गए. इस दौरान 3 मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की है. जबकि 2 मुकाबले दिल्ली ने जीते हैं.

Advertisement

दिल्ली Vs लखनऊ हेड-टु-हेड

कुल मैच: 5
लखनऊ जीता: 3
दिल्ली ने जीता: 2

मैच में ये है लखनऊ-दिल्ली की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नायब, रसिक सलाम डार, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और खलील अहमद.

इम्पैक्ट सब: ईशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, स्वास्तिक चिकारा और ललित यादव.

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विटंन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और मोहसिन खान.

इम्पैक्ट सब: मणिमारन सिद्धार्थ, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, प्रेरक मांकड और अमित मिश्रा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement