scorecardresearch
 

IPL 2024 Auction Updates: यहां फ्री में देख सकेंगे IPL ऑक्शन... जानिए टाइमिंग और स्ट्रीमिंग के बारे में सबकुछ

आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 टीमों के पास कुल 77 खिलाड़ियों की ही जगह है. यानी शॉर्टलिस्ट किए गए 333 प्लेयर्स में से अधिकतर 77 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे. लिस्ट में 23 प्लेयर ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा गया है.

Advertisement
X
IPL नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी. (File Photo)
IPL नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी. (File Photo)

IPL 2024 Auction Updates: क्रिकेट फैन्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए होने वाली मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस नीलामी में 333 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है. इन प्लेयर्स की लिस्ट को IPL गवर्निंग काउंसिल ने पहले ही जारी कर दिया था.

नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में 214 भारतीय हैं, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं. साथ ही इस लिस्ट में 111 कैप्ड और 215 अनकैप्ड प्लेयर हैं. नीलामी के लिए लिस्ट में दो असोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है.

लिस्ट में 2 करोड़ रुपए 23 खिलाड़ियों पर भी लगेगी बोली

बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 टीमों के पास कुल 77 खिलाड़ियों की ही जगह है. यानी शॉर्टलिस्ट किए गए 333 प्लेयर्स में से अधिकतर 77 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे. लिस्ट में 23 प्लेयर ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा गया है.

इनके अलावा 1 करोड़, 50 लाख, 75 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपये बेस प्राइस वाले प्लयेर भी लिस्ट में शामिल हैं. मगर इन सबके बीच क्रिकेट फैन्स यह भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर वो इस आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन को किस चैनल या एप पर कब और कहां लाइव देख पाएंगे.

Advertisement

ऐसे में आइए जानते हैं कि फैन्स आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन को कब और कहां देख पाएंगे....

- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 मिनी ऑक्शन इस बार कब और कहां होने वाली है?
आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन इस बार दुबई में मंगलवार (19 दिसंबर) को होने वाली है. 

- IPL 2024 मिनी ऑक्शन भारतीय समयानुसार किस समय शुरू होगी?
इस बार आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू हो जाएगी.

- क्रिकेट फैन्स इस बार IPL 2024 मिनी ऑक्शन को किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकेंगे?
आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन को भारत में क्रिकेट फैन्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर लाइव देख सकेंगे.

- मोबाइल यूजर्स या लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए क्रिकेट फैन्स IPL 2024 मिनी ऑक्शन को कहां देख सकेंगे?
इस बार IPL 2024 मिनी ऑक्शन जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग होगा. यानी यहां मोबाइल यूजर्स भी फ्री में लाइव देख सकेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement