scorecardresearch
 

Indian Squad for T20 World Cup 2024: केएल राहुल, ईशान और बाकी खिलाड़ियों के पास अब भी वर्ल्ड कप खेलने का मौका, जानिए मामला

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 1 से 29 जून तक खेला जाएगा. इसको लेकर BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, ईशान किशन के अलावा मयंक यादव, ऋतुराज गायकवाड़, जैसे कई खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है.

Advertisement
X
केएल राहुल और ईशान किशन. (@BCCI)
केएल राहुल और ईशान किशन. (@BCCI)

Indian Squad for T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार (30 अप्रैल) को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. यह टूर्नामेंट इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 1 से 29 जून तक खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में कई चौंकाने वाले नामों को शामिल किया गया है. साथ ही कुछ चौंकाने वालों नामों को बाहर भी किया है. IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी संभाल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ओपनर ईशान किशन को जगह नहीं मिली है.

गिल और गायकवाड़ भी हैं टीम से बाहर

इनके अलावा भी मयंक यादव, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है. मगर इन सभी को निराश नहीं होना चाहिए. इनके पास अब भी वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का एक शानदार मौका है.

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप के लिए सभी देशों को अपनी टीम घोषित करने के लिए 1 मई तक का समय दिया था. मगर इसी बीच आईसीसी ने एक और सहूलियत भी दी. उसने सभी टीमों को 25 मई तक अपनी टीम में बदलाव करने की अनुमति दी है.

Advertisement

ICC से 25 मई तक बदलाव की अनुमति है

इसका मतलब है कि यदि कोई देश अपनी टीम में कोई बदलाव करना चाहे, तो उसके पास इसके लिए अब भी लंबा समय है. IPL का फाइनल 26 मई को होना है. यानी कि 25 मई तक पूरा IPL खत्म (फाइनल छोड़कर) हो जाएगा.  

ऐसे में वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए उन खिलाड़ियों के पास IPL में दमदार प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स को रिझाने का शानदार मौका रहेगा. यदि कोई एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी यानी असाधारण प्रदर्शन करता है, तो BCCI के चयनकर्ता उसे वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं.

25 मई के बाद भी टीम में बदलाव हो सकता है

बता दें कि 25 मई के बाद किसी भी बदलाव के लिए आईसीसी की इवेंट टेक्न‍िकल कमेटी से बदलाव के ल‍िए अनुमत‍ि की जरूरत होगी. इन बदलावों के लिए उचित कारण बताना होगा. यह बदलाव किसी प्लेयर को चोटिल होने या कुछ अनहोनी होने की स्थिति में ही किया जा सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

Advertisement

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप:

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement