scorecardresearch
 

Indian Premier League: IPL में होंगे 94 मैच! बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी लीग, ये है BCCI का प्लान

आईपीएल आागमी सालों में दुनिया की सबसे बड़ी खेल लीग बनने जा रही है. अगर सबकुछ सही रहा तो साल 2027 में आईपीएल में 74 की बजाय 94 मुकाबले खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने 2023-2027 सीजन के लिए के लिए रिकॉर्ड दामों में आईपीएल मीडिया राइट्स बेचे थे, जिसके चलते वह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी खेल लीग बन गई.

Advertisement
X
Indian Premier league
Indian Premier league

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अगले पांच सालों में दुनिया की सबसे बड़ी खेल लीग बन जाएगी. आईपीएल के नए चैयरमैन अरुण धूमल ने यह बड़ा दावा किया है. धूमल ने कहा कि नई योजनाओं के साथ आगे बढ़ना समय की मांग है और ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता है जिससे कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग ना बन सके.

फिलहाल IPL दुनिया की दूसरी महंगी लीग

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 2023-2027 सीजन के लिए के लिए रिकॉर्ड 48,390 करोड़ रुपये में मीडिया राइट्स बेचे थे, जिसके चलते वह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी खेल लीग बन गई थी. फिलहाल एनएफएल दुनिया की सबसे महंगी खेल लीग है. आईपीएल 2023 से लेकर 2027 तक के लिए टीवी राइट्स डिज्नी  हॉटस्टार ने और डिजिटल राइट्स रिलायंस (वायकॉम) ने खरीदे.

धूमल ने कहा, 'आईपीएल अभी जो है उससे कहीं बड़ा होगा और यह विश्व की नंबर एक खेल लीग बन जाएगी. हमारी इसमें निश्चित तौर पर नई चीजें जोड़ने की योजना है, जिससे कि यह प्रशंसकों के अधिक अनुकूल बन सके. जो लोग इसे टीवी के जरिए और स्टेडियम में आकर देखते हैं हम उन्हें बेहतर अनुभव देना चाहते हैं. अगर हम आईपीएल का कार्यक्रम काफी पहले तैयार कर देते हैं तो विश्व भर के प्रशंसक उसके अनुसार अपना यात्रा कार्यक्रम बना सकते हैं.'

Advertisement

...तो खेले जाएंगे 94 मैच!

अरुण धूमल ने कहा कि आईपीएल में अभी 10 टीमें ही खेलती दिखेंगी. उन्होंने कहा, 'टीमों की संख्या 10 ही रहेगी क्योंकि अगर उनकी संख्या बढ़ाई जाती है तो फिर एक साथ टूर्नामेंट का आयोजन करना मुश्किल हो जाएगा. हमने पहले दो सत्र में 74 मैच और फिर 84 मैच का आयोजन करने पर विचार कर रहे हैं और अगर चीजें अनुकूल रहीं तो पांचवें साल (2027) में 94 मैच आयोजित किए जा सकते हैं. हम खुद की तुलना फुटबॉल या विश्व की अन्य खेल लीग से नहीं कर सकते क्योंकि क्रिकेट की जरूरतें पूरी तरह से भिन्न हैं.'

आगामी सत्रों में संभावित IPL मैचों की संख्या:
आईपीएल 2023- 74 मैच
आईपीएल 2024- 74 मैच
आईपीएल 2025- 84 मैच
आईपीएल 2026- 84 मैच
आईपीएल 2027- 94 मैच*

भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिली ये परमिशन

दुनिया भर में टी20 लीगों का आयोजन हो रहा है लेकिन उसमें भारतीय खिलाड़ियों को भाग लेने की अनुमति नहीं है. हां महिला टी20 लीग में भारतीय वूमेन्स प्लेयर को खेलने की परमिशन जरूर मिली हुई है. धूमल ने कहा कि इस नियम में बीसीसीआई अपने स्टैंड पर कायम है और विदेशी लीगों में भारतीय पुरुष टीम के खिलाड़ी भाग नहीं ले सकते हैं.

उन्होंने कहा, 'सैद्धांतिक तौर पर बीसीसीआई का फैसला है कि हमारे अनुबंधित खिलाड़ी अन्य लीग में नहीं खेल सकते हैं. उनकी भलाई के लिए ही यह फैसला किया गया है और अभी हम इस पर कायम हैं. यहां तक कि गैर अनुबंधित खिलाड़ी भी भारत के लिए खेलने के इच्छुक हैं.

Advertisement

अगले साल होगा पहला वूमेन्स आईपीएल

पहला महिला आईपीएल अगले साल मार्च में खेला जाएगा, जिसमें पांच टीमें भाग लेंगी, लेकिन अभी टीमों की नीलामी नहीं की गई है. धूमल ने महिला आईपीएल के बारे में कहा, 'हम इस तरह से महिला आईपीएल की योजना बना रहे हैं, जिससे कि नए प्रशंसक इस खेल से जुड़ें.'

 

Advertisement
Advertisement