पिछले IPL सीजन से शुरू हुआ डेविड वॉर्नर और फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के बीच झगड़ा अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सनराइजर्स ने 2021 सीजन के पहले कुछ मुकाबलों में बुरे प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर से कप्तानी छीन ली थी और कुछ मुकाबलों के बाद खराब फॉर्म का हवाला देकर टीम से भी बाहर कर दिया था. वॉर्नर ने इसके बाद कई मौकों पर सोशल मीडिया के माध्यम से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना गुस्सा निकालते रहे हैं.
अब डेविड वॉर्नर ने एक ट्वीट के जरिए कोच टॉम मूडी पर भी निशाना साधा है. दरअसल टॉम मूडी ने ऑस्ट्रेलिया की एशेज जीत पर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आई, साथ ही कुछ फैंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर सवाल किए. एक फैन ने मूडी से पूछा कि हैदराबाद के लिए एक बेहतरीन ऑक्शन के बारे में आप क्या सोचते हैं?
सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इस प्रतिक्रिया से वॉर्नर और हैदराबाद के बीच तनाव एकबार फिर से सामने आ गया है. वॉर्नर ने जवाब में लिखा , ' मुझे इस पर शक है.' वॉर्नर के कहने का मतलब साफ है कि हैदराबाद के लिए एक सफल ऑक्शन पर उन्हें शक है.
इंडियन प्रीमियर लीग में मुकाबले न खेल पाने वाले डेविड वॉर्नर IPL खत्म होने के ठीक एक महीने बाद ऑस्ट्रेलिया की टी-20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे और उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम किया था.
विश्व कप टी-20 में वॉर्नर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL का पिछला सीजन भूलने जैसा रहा है. 14 में से सिर्फ 3 मैच जीतकर हैदराबाद नंबर 8 पर रही थी. सनराइजर्स ने केन विलियमसन, उमरान मलिक और अब्दुल समद को रिटेन किया है.