scorecardresearch
 

IPL-8: बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 39 रन से हराया

एबी डिविलियर्स की 59 गेंदों में 133 रन की धुआंधार पारी और कप्तान विराट कोहली के शानदार 82 रनों की पारी की बदौलत 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने रवि‍वार को मुंबई इंडियंस को 39 रनों से हरा दिया.

Advertisement
X
Virat Kohli and Rohit Sharma
Virat Kohli and Rohit Sharma

एबी डिविलियर्स की 59 गेंदों में 133 रन की धुआंधार पारी और कप्तान विराट कोहली के शानदार 82 रनों की पारी की बदौलत 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने रवि‍वार को मुंबई इंडियंस को 39 रनों से हरा दिया.

आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी
सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का विकेट जल्द गंवाने के बाद विकेट पर उतरे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डिविलियर्स ने मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण की धार कुंद करते हुए चार छक्के और 19 चौकों के सहारे वानखेड़े स्टेडियम में 133 रनों की नाबाद पारी खेली. डिविलियर्स और कोहली ने 102 गेंदों पर आईपीएल की अब तक की सर्वोच्च 215 रन की साझेदारी की जिससे टीम एक विकेट पर 235 रन बनाने में सफल रही जो इस सत्र का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श के नाम था जिन्होंने 2011 में आरसीबी के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.

RCB ने तीसरी बार पार किया 200 का आंकड़ा
कोहली ने अपनी 82 रनों की नाबाद पारी में चार छक्के और छह चौके जड़े. आरसीबी ने इस सेशन तीसरी बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया जिसका पीछा करते हुए मुंबई ने साहसिक प्रयास किया लेकिन आखिर में सात विकेट खोकर 196 रन ही बना पायी. टीम के सलामी बल्लेबाज लेंडल साइमन्स ने 68 रनों की नाबाद पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए और तीसरे विकेट के लिए कीरोन पोलार्ड के साथ 37 गेंदों में 70 रन की साझेदारी की. लेकिन उनका प्रयास काफी नहीं रहा और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा.

प्वॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंचा बैंगलोर
इस जीत के साथ अब तक 11 मैच खेल चुकी RCB अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है और तीन मुकाबले बाकी रहने के साथ उसके 13 अंक हैं जिससे वह प्ले ऑफ में जगह बनाने की प्रबल दावेदार लग रही है. दूसरी तरफ 12 मैच खेल चुकी मुंबई के 12 अंक हैं और वह दो मुकाबलों के शेष रहते हुए छठे स्थान पर है.

जल्दी निपट गए थे गेल
इससे पहले बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम ने 20 रन के स्कोर पर क्रिस गेल का विकेट गंवा दिया जो चौथे ओवर में मलिंगा की पहली गेंद पर लैंडल सिमंस को कैच दे बैठे. इसके बाद से कोहली और डिविलियर्स ने कोई विकेट गिरने नहीं दिया और मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दस ओवर में बेंगलोर ने एक विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए और 15 ओवर में उसका स्कोर 147 रन हो गया.

Advertisement
Advertisement