पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया के क्रिकेटरों को घर वापस भेज देना चाहिए, जिससे कि घरवालों से मिलकर वो फॉर्म में वापसी कर सकें. थकी हारी और आउट ऑफ फॉर्म टीम इंडिया कहीं से नहीं लग रही है कि वो डिफेंडिंग चैंपियन है. इसके अलावा गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को भी जमकर लताड़ा.
गांगुली ने कहा, 'अब बहुत हो चुका है, टीम इंडिया के क्रिकेटरों को तुरंत अपना बैग पैक करना चाहिए और घर लौट जाना चाहिए, जिससे कि अगले बड़े मैच से पहले वो थोड़ा बेहतर महसूस कर सकें.' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को एक भी जीत नसीब नहीं हुई. भारत ने पहले तो टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाई और फिर ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी. गांगुली इस हार से आहत दिखे और कहा, 'टीम इंडिया को इस समय आराम की जरूरत है. यह एक लंबा दौरा रहा है और अब समय आ गया है कि उन्हें वर्ल्ड कप से पहले अपने परिवार से मिलना चाहिए. अगर मेरे हाथ में होता तो मैं उनमें से कुछ को घर वापस भेज देता.'
गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'मैं स्टीवन स्मिथ और विराट कोहली की तुलना इसलिए नहीं करना चाहता हूं क्योंकि स्मिथ हर मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड के पास जाता है और कोहली एक होटल से दूसरे होटल. वर्ल्ड कप में वापसी करने के लिए टीम इंडिया को अपने परिवार वालों से मिलने की जरूरत है.'
इसके अलावा गांगुली ने भारतीय बल्लेबाजों खासकर रवींद्र जडेजा को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि जडेजा से इस बात की सफाई मांगी जानी चाहिए कि वो ऐसा गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर कैसे आउट हो गए. जिस समय जडेजा आउट हुए टीम के पास 7 ओवर बचे थे और वो कुछ देर विकेट पर टिककर अच्छी पारी खेल सकते थे.