scorecardresearch
 

IND vs AUS 2023 Rajkot ODI: भारत के ख‍िलाफ खेलने उतरा 'पंजाब' का ये ख‍िलाड़ी... जानिए तनवीर संघा की कहानी

Tanveer Sangha: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच राजकोट में हो रहे तीसरे वनडे मैच में कंगारू टीम ने अपनी टीम में तनवीर संघा को मौका दिया. ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से खेलने उतर रहे लेगब्रेक गेंदबाज तनवीर संघा का पर‍िवार मूलत: पंजाब का रहने वाला है.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेल‍ियाई गेंदबाज तनवीर संघा के पर‍िजन मूलत: पंजाब से ताल्लुक रखते हैं (Getty)
ऑस्ट्रेल‍ियाई गेंदबाज तनवीर संघा के पर‍िजन मूलत: पंजाब से ताल्लुक रखते हैं (Getty)

Tanveer Sangha India vs India Rajkot ODI 2023: तनवीर संघा... ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेटर जिसके पूर्वजों की जड़ें भारत से जुड़ी हुई हैं. जिसका पर‍िवार भारत के पंजाब से ताल्लुक रखता है. उसे ऑस्ट्रेल‍िया ने भारत के ख‍िलाफ वनडे खेलने का मौका दिया. तनवीर संघा ने राजकोट में हो रहे मैच से पहले तक केवल एक वनडे और 2 टी20 मैच खेला था. आख‍िर लेगब्रेक स्प‍िनर तनवीर संघा की कहानी क्या है? क्यों उनके नाम की चर्चा हो रही है, उनकी गेंदबाजी में ऐसा क्या है? यही आपको बताने जा रहे हैं. 

साल 2018 में जब तनवीर संघा 16 साल के थे, तो उन पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर फवाद अहमद की नजर पड़ी. तब संघा की बॉल‍िंग देखने लायक थी. संघा उस दौरान अपने मां बाप के साथ सिडनी के दक्षिण-पश्चिम उपनगर में रहते थे. कम लोगों को यह बात मालूम होगी कि संघा ने अपने जूनियर क्रिकेट करियर की शुरुआत एक तेज गेंदबाज के रूप में की थी. लेकिन जब वह किशोरावस्था में पहुंचे तो संघा को लेग स्पिनर के रूप में अपनी स्क्ल‍िस का पता चला. यहीं से क्रिकेट के प्रति उनका जुनून शुरू हुआ. फिर उन्होंने अपने गेम को और पैनी धार देनी शुरू की. 

क्लब क्रिकेट में तब संघा का नाम होने लगा था, इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेल‍िया की अंडर-16 टीम की मीट‍िंग के दौरान उनकी मुलाकात फवाद से मेलबर्न में हुई. 18 साल की उम्र में एनएसडब्ल्यू ब्लूज (NSW Blues) की ओर खेलने का मौका मिला. इसके बाद सिडनी थंडर की ओर से वो केएफसी BBL में खेले. जहां उन्होंने कई शानदार ख‍िलाड़‍ियों के विकेट झटके.

इसके बाद संघा 2020 मे साउथ अफ्रीका में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में नजर आए थे. अंडर 19 फॉर्मेट में उन्होंने  11 मैचों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट झटके हैं. वहीं इन मैचों में 32 के एवरेज से 132 रन भी बनाए हैं.  

Advertisement
Tanveer
तनवीर संघा 


जब तनवीर संघा ने रचा था इत‍िहास 

तनवीर संघा गुर‍िंदर संधू के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले दूसरे भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं. तनवीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में 30 अगस्त को खेले गए टी20 मैच में चार विकेट लिए थे. यह तनवीर का डेब्यू टी20 मैच था. ऑस्ट्रेलिया के 18 साल के टी20 इंटरनेशल मैचों के इत‍िहास में लेगब्रेक स्प‍िनर संघा ने दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

 इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 226 रन बनाए, साउथ अफ्रीका महज 115 रनों पर स‍िमट गई. संघा से पहले पहले माइकल कास्प्रोव‍िच ने न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ टी20 डेब्यू में 4/29 का ड्रीम स्पेल किया था. 17 फरवरी 2005 को यह पहला टी20 इत‍िहास का मैच भी था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanveer Sangha (@tsangha17)

टैक्सी ड्राइवर हैं संघा के पिता 

तनवीर के पिता जोगा संघा सिडनी में टैक्सी ड्राइवर हैं. तनवीर की मां उपनीत स‍िडनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करती हैं.  तनवीर का पर‍िवार मूलत: पंजाब के जालंधर शहर के पास रहीमपुर का रहने वाला है. तनवीर संघा का जन्म 26 नवंबर 2001 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था.

ऑस्ट्रेलिया की तीसरे वनडे के ल‍िए टीम: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, तनवीर संघा, जोश हेजलवुड

Advertisement

ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ राजकोट वनडे के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement