scorecardresearch
 

IND vs ZIM T20 Series 2024: वर्ल्ड कप के ठीक बाद टीम इंडिया का बड़ा दौरा, BCCI का ऐलान... 8 साल बाद पहुंचेगी इस देश, होंगे 5 मैच

IND Vs ZIM T20 Series 2024: क्रिकेट वर्ल्ड कप के समापन के बाद टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा होगा. इस अफ्रीकी देश ने भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर टी20 सीरीज की घोषणा की है. यह दौरा साल 2016 के बाद होगा. यानी 8 साल बाद भारत जिम्बाब्वे की सरजमीं पर खेलेगा

Advertisement
X
Zimbabwe announce T20I series at home against India
Zimbabwe announce T20I series at home against India

Zimbabwe announce T20I series at home against India: जिम्बाब्वे और भारत जुलाई में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे. भारतीय टीम का यह दौरान साल 2016 के बाद यानी कुल 8 साल बाद होने जा रहा है. कुल 9 द‍िनों के अंदर टीम इंडिया 5 मैच खेलेगी. 

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के समापन के बाद जिम्बाब्वे के लिए प्रस्थान करेगी. जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को घोषणा की कि पांच मैचों की टी20 सीरीज 6-14 जुलाई के बीच हरारे में खेली जाएगी. 

यह सीरीज आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद होनी तय की गई है. जो 1-29 जून के बीच खेली जाएगा. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने इसे लेकर एक बयान जारी किया.

अपने बयान में जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कहा कि सीरीज का प्राथमिक उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना और दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है. 

surya

ZC के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा, 'हम जुलाई में T20I सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने के लिए रोमांचित हैं, जो इस साल घरेलू मैदान पर हमारा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आकर्षण होगा. भारत के प्रभाव से क्रिकेट को हमेशा बहुत फायदा हुआ है, मैं एक बार फिर जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए बीसीसीआई को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं.

Advertisement

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी इसे लेकर खुशी जताई. जय शाह ने कहा- बीसीसीआई ने ग्लोबल क्रिकेटिंग कम्युन‍िटी में योगदान देने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है. हम समझते हैं कि यह जिम्बाब्वे के लिए पुनर्निर्माण का दौर है और इस समय जिम्बाब्वे क्रिकेट को हमारे समर्थन की जरूरत है. 

चार बार जिम्बाब्वे कर रहा द्विपक्षीय T20I सीरीज की मेजबानी 

यह चौथी बार होगा जब जिम्बाब्वे द्विपक्षीय T20I सीरीज में भारत की मेजबानी करेगा, इससे पहले 2010, 2015 और 2016 में सीरीज खेली गई थी. दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20ई भिड़ंत 2022 में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी, जिसमें भारत ने मेलबर्न में 71 रनों से जीत हासिल की थी. यह मैच दो बार के ICC पुरुष T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर सूर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन के लिए यादगार था, जिन्होंने केवल 25 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए थे. 

भारत और ज‍िम्बाब्वे टी20 सीरीज 2024 का शेड्यूल 

पहला टी20आई- 6 जुलाई
दूसरा टी20आई- 7 जुलाई
तीसरा टी20आई- 10 जुलाई
चौथा टी20आई- 13 जुलाई
पांचवां टी20आई - 14 जुलाई

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement