India vs West Indies 1st Test Day 2 Score: वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से कहर बरपा दिया. उन्होंने अकेले ही शतकीय पारी खेलकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. उनके साथ मिलकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी कैरेबियन गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और अपना भी शतक पूरा किया.
यशस्वी जायसवाल विदेश में पहली ही टेस्ट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा भी उन्होंने इस टेस्ट में कई ऐसे कीर्तिमान बनाए, जिससे वो अब क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए हैं.
दरअसल, टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है. मैच में दूसरे दिन (13 जुलाई) का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 2 विकेट पर 312 रन बना लिए हैं. ओपनर यशस्वी जायसवाल (143) और विराट कोहली (36) नाबाद हैं.
वेस्टइंडीज पर बनाई 162 रनों की मजबूत बढ़ता
मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पूरी टीम पहले ही दिन 150 रनों पर सिमट गई थी. इस तरह टीम इंडिया पहली पारी में अब तक मेजबान टीम वेस्टइंडीज पर 162 रनों की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के लिए पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 221 गेंदों पर 103 रनों की शतकीय पारी खेली.
क्लिक करें: कोहली ने 80 गेंदों के बाद जड़ा चौका, मनाया जश्न, यशस्वी देखते रहे गए...
जबकि युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी ने 350 गेंदों पर नाबाद 143 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए. इस पारी के साथ ही यशस्वी ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
India end day two in a commanding position thanks to Yashasvi Jaiswal's century on Test debut 👏#WTC25 | #WIvIND | 📝: https://t.co/gPEvNeiqUe pic.twitter.com/zvJDyp4qew
— ICC (@ICC) July 13, 2023
विदेशी जमीन पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर
यशस्वी विदेशी जमीन पर बतौर ओपनर शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने हैं. इससे पहले सुधीर नाइक ने इंग्लैंड में (1974) 77 रन बनाए थे. जबकि सुनील गावस्कर ने डेब्यू पारी में 65 रन बनाए थे. यशस्वी ने सभी को पछाड़ दिया है. ओवरऑल देखा जाए तो बतौर ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में शतक जमा चुके हैं. मगर यह सेंचुरी घरेलू टेस्ट में आई थी.
इसके अलावा डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले ओवरऑल भारतीयों में यशस्वी 17वें बल्लेबाज बने हैं. यानी उनसे पहले 16 भारतीय बल्लेबाज डेब्यू टेस्ट में शतक लगा चुके हैं. यदि बेस्ट स्कोर की बात करें तो डेब्यू टेस्ट में बेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड भारतीयों में धवन के नाम है, जिन्होंने मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 187 रन बनाए थे. यशस्वी तीसरे दिन भी खेल की शुरुआत करेंगे, ऐसे में यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
यशस्वी भवः 💯
— FanCode (@FanCode) July 13, 2023
.
.#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/59Uq9ik1If
टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय
18 साल 329 दिन - पृथ्वी शॉ vs वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018
20 साल 126 दिन - अब्बास अली बैग vs इंग्लैंड, ओल्ड ट्रेफर्ड, 1959
20 साल 276 दिन - गुंडप्पा विश्वनाथ vs ऑस्ट्रेलिया, कानपुर, 1969
21 साल 196 दिन - यशस्वी जायसवाल vs वेस्टइंडीज, रोसीयू, 2023
21 साल 327 दिन - मोहम्मद अजहरुद्दीन vs इंग्लैंड, कोलकाता, 1984
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले भारतीय
177 - रोहित शर्मा, कोलकाता, 2013
134 - पृथ्वी शॉ, राजकोट, 2018
143* रन - यशस्वी जायसवाल, रोसीयू, 2023
A dream debut! 💯
— ICC (@ICC) July 13, 2023
Yashasvi Jaiswal becomes just the third Indian opener to make a Test hundred on debut 👏#WTC25 | #WIvIND | 📝: https://t.co/gPEvNeiqUe pic.twitter.com/bsIqz21cZ0
डेब्यू करते ही तोड़ दिया था सचिन का रिकॉर्ड
बता दें कि यशस्वी घरेलू क्रिकेट में 80.21 की दमदार औसत से टीम इंडिया में टेस्ट डेब्यू करने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बने हैं. सचिन ने जब भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. उस समय उनका घरेलू क्रिकेट में 70.18 का औसत था. सबसे अधिक 88.37 के औसत के साथ घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बाद टेस्ट डेब्यू करने का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम है.
डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय
शिखर धवन - 187 रन
रोहित शर्मा - 177 रन
यशस्वी जायसवाल - 143* रन
गुंडप्पा विश्वनाथ - 137 रन
पृथ्वी शॉ - 134 रन
सौरव गांगुली - 131 रन
सुरिंदर अमरनाथ - 124 रन
सुरेश रैना - 120 रन
लाला अमरनाथ - 118 रन
अब्बास अली बैग - 112 रन
दीपक शोधन - 110 रन
मो. अजहरुद्दीन - 110 रन
हनुमंत सिंह - 105 रन
वीरेंद्र सहवाग - 105 रन
श्रेयस अय्यर - 105 रन
प्रवीण आमरे - 103 रन
कृपाल सिंह - 100* रन
यशस्वी-रोहित ने तोड़ा 21 साल पुराना पार्टनरशिप का रिकॉर्ड
रोहित और यशस्वी ने पार्टनरशिप का भी एक रिकॉर्ड बनाया है. दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी भारतीय ओपनिंग पार्टनरशिप की है. इस मैच में रोहित और यशस्वी ने 229 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. इस तरह उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और संजय बांगर का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में 201 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी भारतीय ओपनिंग पार्टनरशिप
209* - रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल, रोसीयू, 2023
201 - वीरेंद्र सहवाग और संजय बांगर, मुंबई वानखेड़े, 2002
159 - वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर, ग्रॉस आइसलेट, 2006
153 - सुनील गावस्कर और चेतन चौहान, मुंबई वानखेड़े, 1978
136 - सुनील गावस्कर और अंशुमन गायकवाड़, किंग्सटन, 1976
जायसवाल ने डेब्यू पर सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया
दूसरे दिन स्टंप्स तक जायसवाल ने 350 गेंदों का सामना किया, जो टेस्ट डेब्यू पर एक पारी में किसी भारतीय द्वारा सबसे अधिक है. यह रिकॉर्ड पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था, जो उन्होंने ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ 1984 में 110 रन की पारी के दौरान बनाया था. तब इतने रनों के लिए उन्होंने 322 गेंदों का सामना किया था
जायसवाल ने गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा
1996 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में सौरव गांगुली का स्कोर 131 था. जो जायसवाल (143 नॉट आउट) तक विदेश में किसी भारतीय डेब्यूटेंट द्वारा बनाया गया अब उच्चतम स्कोर है.
बिना विकेट खोए पारी में बढ़त लेने का रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने पहली पारी में बिना विकेट खोए बढ़त ली. इस मैच से पहले 1978 के सिडनी टेस्ट में ऐसा हुआ था. जहां ऑस्ट्रेलिया के 131 रन पर आउट होने के बाद गावस्कर और चौहान के बीच 97 रन की साझेदारी हुई थी.
टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट.
वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफर, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और जोमेल वॉरिकन.