India Vs South Africa 2nd Test: भारतीय टीम और साउथ के बीच आज (3 जनवरी) से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच केपटाउन में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 से शुरू होगा. मगर इस शहर का मौसम ठीक नजर नहीं आ रहा है.
केपटाउन में मौसम का मिजाज देखते हुए ऐसा लग रहा है, जैसे इंद्रदेव इस टेस्ट मैच को पूरा नहीं होने देंगे. दरअसल, 5 दिवसीय इस टेस्ट मैच के दौरान शुरुआती 3 दिन बारिश की आशंका जीरो प्रतिशत है. यानी मैच की शुरुआत धमाकेदार हो सकती है.
दूसरे टेस्ट में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मगर मैच के आखिरी दो दिन यानी 6 और 7 जनवरी को केपटाउन में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. केपटाउन में बुधवार (3 जनवरी) को मौसम साफ नजर आ रहा है.
Accuweather के मुताबिक, इस दिन बारिश की आशंका 0 प्रतिशत है. पहले दिन हवाओं की गति भी 59 km/h की रहेगी. बुधवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
केपटाउन में बुधवार को मौसम का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 28 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 19 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 0%
बादल छाए रहेंगे: 0%
हवाओं की गति रहेगी: 59 km/h
टेस्ट मैच के आखिरी दो दिन हो सकती है जमकर बारिश
Accuweather की मानें तो मैच के पहले तीन दिन यानी 3 से 5 जनवरी तक केपटाउन में बारिश की आशंका 0 प्रतिशत ही रहने वाली है. मौसम भी साफ रहेगा यानी बादल भी नहीं छाए रहेंगे. मगर चौथे दिन यानी 6 जनवरी को बारिश की आशंका 64 प्रतिशत तक रहेगी. जबकि आखिरी दिन यानी 7 जनवरी को बारिश की आशंका 55 प्रतिशत है.
केपटाउन में 3 से 7 जनवरी तक बारिश का पूर्वानुमान
तारीख: बारिश की आशंका
3 जनवरी: 0%
4 जनवरी: 0%
5 जनवरी: 0%
6 जनवरी: 64%
7 जनवरी: 55%
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन (दूसरा टेस्ट).
साउथ अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), नांद्रे बर्गर, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेविड बेडिंघम.