scorecardresearch
 

IND vs SA: बारिश की भेंट चढ़ा धर्मशाला टी-20, बिना टॉस के रद्द हुआ मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला टी-20 मैच बिना टॉस किए रद्द कर दिया गया है. रविवार को धर्मशाला में लगातार बारिश के कारण मैच संभव नहीं हो पाया.

Advertisement
X
India vs South Africa 1st T20I Live Score
India vs South Africa 1st T20I Live Score

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला टी-20 मैच बिना टॉस किए रद्द कर दिया गया है. रविवार को धर्मशाला में लगातार बारिश के कारण मैच संभव नहीं हो पाया. बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) मैदान में पानी भर गया. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा.

भारी बारिश के बाद मैदान गीला होने के कारण टॉस भी नहीं हो पाया और ना ही मैच में एक भी गेंद फेंकी जा सकी. लगातार बारिश के कारण मैदान में काफी पानी भर गया था. मैदानकर्मी हालांकि मैदान से पानी निकाले के लिए पूरी कोशिश कर रहे थे ताकि मैदान को खेलने लायक बनाया जा सके. लेकिन बाद में फिर से बारिश होने लगी और फिर मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया.

धर्मशाला में शनिवार दोपहर बारिश हुई थी और रविवार को दोपहर से भी बारिश जारी थी. लेकिन करीब तीन बजे बारिश रुक गई थी और मैदान पर कवर मौजूद थे. बता दें कि आखिरी बार 2018 में इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, तब भारत ने साउथ अफ्रीका को उसके घर पर 2-1 से मात दी थी. अब साउथ अफ्रीका पिछली सीरीज की हार का बदला लेने के लिए भारत दौरे पर है.

Advertisement

बता दें कि आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में भारत का दौरा किया था. तब तीन मैचों की सीरीज मेहमान टीम ने 2-0 से अपने नाम की थी, जबकि तीसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. दक्षिण अफ्रीका इकलौती ऐसी टीम है, जिसे भारत अपनी धरती पर टी-20 इंटरनेशनल में नहीं हरा पाया है.

Advertisement
Advertisement