scorecardresearch
 

धर्मशाला में बारिश से मैच पर संकट, गुस्साए फैंस ने जमकर निकाली भड़ास

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम की हालत देखकर सोशल मीडिया पर फैंस भड़क उठे. ट्विटर पर फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सवाल किया है कि इस मौसम में यहां मैच क्यों खेला जा रहा है.

Advertisement
X
Rain in Dharamshala
Rain in Dharamshala

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में बारिश के बाद मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी हुई है. लगातार बारिश के कारण मैदान में काफी पानी भर गया है. मैदानकर्मी हालांकि पानी निकालने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं ताकि मैदान को खेलने लायक बनाया जा सके.

धर्मशाला में शनिवार दोपहर बारिश हुई थी और रविवार को दोपहर से भी बारिश जारी थी. लेकिन करीब तीन बजे बारिश रुक गई है, लेकिन मैदान पर अभी भी कवर मौजूद हैं. बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर बारिश का वीडियो पोस्ट किया.

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम की हालत देखकर सोशल मीडिया पर फैंस भड़क उठे. ट्विटर पर फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सवाल किया है कि इस मौसम में यहां मैच क्यों खेला जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि आखिरी बार 2018 में इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, तब भारत ने साउथ अफ्रीका को उसके घर पर 2-1 से मात दी थी. अब साउथ अफ्रीका पिछली सीरीज की हार का बदला लेने के लिए भारत दौरे पर है. बता दें कि आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में भारत का दौरा किया था.

तब तीन मैचों की सीरीज मेहमान टीम ने 2-0 से अपने नाम की थी, जबकि तीसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. दक्षिण अफ्रीका इकलौती ऐसी टीम है, जिसे भारत अपनी धरती पर टी-20 इंटरनेशनल में नहीं हरा पाया है.

Advertisement
Advertisement