scorecardresearch
 

IND vs PAK, Women's T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानें आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को अपने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. अब भारतीय टीम पाकिस्तान का सामना करने जा रही है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा.

Advertisement
X
IND vs PAK in Dubai, Courtesy: PTI
IND vs PAK in Dubai, Courtesy: PTI

आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम आज (6 अक्टूबर) ग्रुप-ए के अपने दूसरे मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. 

भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकार्ड रहा है. दोनों टीम के बीच जो 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, उनमें से भारत ने 12 मैच में जीत दर्ज की है. दोनों के बीच आखिरी मुकाबला वूमेन्स एशिया कप 2024 में मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की थी. देखा जाए तो वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच सात मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 5 और पाकिस्तान ने दो मुकाबलों में जीत हासिल की. पाकिस्तान को ये दो जीत 2012 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में मिली थी.

हालांकि शानदार रिकॉर्ड के बावजूद भारत अपने इस प्रतिद्वंद्वी को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकता. पाकिस्तान के पास अनुभवी निदा डार, कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल जैसे अच्छे गेंदबाज हैं. वैसे भी भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में हार के साथ आगाज किया है, दूसरी तरफ पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की और अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 31 रनों से हराया. उस मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. फातिमा ने महज 10 रन देकर 2 विकेट लिए थे और बल्ले से भी 30 रनों का अहम योगदान दिया.

Advertisement

न्यूजीलैंड से करारी हार से आहत भारतीय टीम को अगर अपना अभियान पटरी पर लाना है तो उसे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम कॉम्बिनेशन की अपनी खामियों को दूर करना होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ अरुंधति रेड्डी के रूप में भारत ने एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल किया था, जिसके चलते उसे बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना पड़ा. भारत का नेट रनरेट अच्छा नहीं है और उसके लिए अब पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

हेमलता की होगी प्लेइंग-11 में एंट्री

न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान हरमनप्रीत कौर को तीसरे, जेमिमा रोड्रिग्स को चौथे और ऋचा घोष को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. जबकि अमूमन वे इन स्थानों पर बल्लेबाजी नहीं करती हैं. भारत का तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि पिच में नमी नहीं थी और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से उनका सामना किया.

भारत इस कारण अपने तेज गेंदबाजों का पूरा उपयोग नहीं कर पाया जिसका उदाहरण पूजा वस्त्राकर हैं जिन्होंने केवल एक ओवर किया. तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने के कारण भारत को बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को बाहर करना पड़ा और मैच के दौरान उनकी काफी कमी खली. भारतीय टीम अब अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए दयालन हेमलता को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. 

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.

पाकिस्तानी टीम: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा संधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन.

भारत अब तक नहीं जीत पाया खिताब

बांग्लादेश में राजनीत‍िक अस्थ‍िर‍ता के कारण इस बड़े टूर्नामेंट को बांग्लादेश से यूएई में ट्रांसफर किया गया. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज से इतर भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा चैलेंज यह है कि वह पहली बार इस टूर्नामेंट को जीतने का है. ग्रुप ए और ग्रुप बी में विभाजित कुल दस टीमें नौवें महिला टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं. 18 दिनों में 23 मैच खेले जाएंगे और 20 अक्टूबर को फाइनल होगा.

महिला टी20 वर्ल्ड कप की पहली व‍िजेता टीम इंग्लैंड बनी थी, जिसने 2009 में यह ख‍िताब जीता था. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया ने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023 में सबसे ज्यादा बार टी20 वर्ल्ड कप का खि‍ताब जीता था. वहीं वेस्टइंडीज ने 2016 में ख‍िताब जीता था. भारत का टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2020 में आया था, तब वह फाइनल में पहुंची थी. जहां ऑस्ट्रेल‍िया ने 85 रनों से रौंदा था. 

Advertisement

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024
ग्रुप ए:
ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका 
ग्रुप बी: बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement