India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में रविवार (10 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान टीम के बीच महामुकाबला खेला गया. इस मैच में टॉस पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने जीता और भारतीय टीम को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. मगर शुरुआत में ही उनका यह फैसला गलत सा साबित होता दिखा.
ओपनिंग में मोर्चा संभालने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले ओवर से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी थी. पहला ओवर तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने किया, जिसकी शुरुआती 5 गेंदों पर कोई रन नहीं बना.
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
मगर छठी बॉल पर रोहित ने शानदार छक्का जमाकर फैन्स को खुश कर दिया. इसके बाद शुभमन गिल ने भी अपने हाथ खोले और पारी के तीसरे ओवर में तीन चौके जमा दिए. इस तीसरे ओवर में शाहीन ने 12 रन लुटाए. इस तरह शाहीन ने शुरुआती 3 ओवर में 31 रन लुटा दिए थे. गिल ने 37 गेंदों में फिफ्टी जमाई. इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए.
भारतीय सलामी बल्लेबाजों की यह आक्रामक पारी देख सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा- पाकिस्तानी फैन्स अब सोच रहे हैं कि बारिश कहां है? इनके अलावा अन्य यूजर ने लिखा कि रोहित ने छक्के के साथ निडरता वाली शुरुआत की.
भारत-पाकिस्तान पहला मैच बारिश से रद्द हुआ था
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच कोलंबो में खेला जा रहा है. यहां कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी. मगर पिछले 2-3 दिनों से मौसम साफ है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी बारिश की आशंका जताई जा रही थी. यही कारण है कि गेंदबाजों की धुलाई होने के बाद पाकिस्तानी फैन्स को लेकर बारिश वाले मीम्स बनाए गए.
दरअसल, एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच यह दूसरा मुकाबला है. इससे पहले ग्रुप स्टेज में टक्कर हुई थी. पहला मैच श्रीलंका के ही पल्लेकेल में खेला गया था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था.
मैच में भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान टीम: फखर जमां , इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ.