India vs New Zealand 1st Test Day 3 Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. मुकाबले में तीसरे दिन (18 अक्टूबर) का खेल समाप्त हो चुका है. तीसरे दिन स्टम्प तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 231 रन बना लिए. स्टम्प के समय तक सरफराज खान 70 रन पर नाबाद हैं. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से अब भी 125 रन पीछे है और उसके सात विकेट बाकी हैं. तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर भारत को विराट कोहली के रूप में तीसरा झटका लगा, जो 70 रन बनाकर आउट हुए.
भारत के पहली पारी के 46 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाए. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम को 356 रनों की भारी बढ़त मिली है. न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 134 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से कुलदीप यादव और रवींद्र सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्हें 3-3 विकेट मिले.
Stumps on Day 3 in the 1st #INDvNZ Test!
— BCCI (@BCCI) October 18, 2024
End of a gripping day of Test Cricket 👏👏#TeamIndia move to 231/3 in the 2nd innings, trail by 125 runs.
Scorecard - https://t.co/FS97LlvDjY@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/LgriSv3GkY
न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारतीय जमीन पर कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. इस बार दोनों टीमों के बीच 13वीं टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है. जबकि कीवी टीम की कमान टॉम लैथम संभाल रहे हैं.
दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े. यशस्वी सेट हो चुके थे, लेकिन वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. यशस्वी को स्पिनर एजाज पटेल ने स्टम्प आउट कराया. यशस्वी के आउट होने के कुछ देर बाद रोहित शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. हालांकि रोहित फिफ्टी जड़ने के कुछ देर बाद ही एजाज पटेल की बॉल पर आउट हो गए. रोहित ने 8 चौके और एक सिक्स की मदद से 63 गेंदों पर 52 रन बनाए. रोहित के आउट होने के समय भारत का स्कोर 95/2 रन था.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में गरजा विराट का बल्ला, बने 9 हजारी... ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और सरफराज खान ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला. कोहली और सरफराज ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. सरफराज ने सिर्फ 42 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. वहीं कोहली ने अर्धशतकीय आंकड़े तक पहुंचने के लिए 70 गेंदें लीं. कोहली-सरफराज के बीच तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की पार्टनरशिप हुई. कोहली तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए. कोहली को ग्लेन फिलिप्स ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया. कोहली ने 102 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. सरफराज खान 70 रन पर नाबाद हैं. सरफराज ने 78 गेंदों की पारी में 8 चौके और तीन छक्के लगाए हैं.
न्यूजीलैंड की पहली पारी की हाइलाइट्स: 402 पर न्यूजीलैंड ऑलआउट
पहली पारी में न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र (134), डेवोन कॉन्वे (91) और टिम साउदी (65) बल्ले से चमके. इस कारण न्यूजीलैंड की टीम ने 91.3 ओवर्स में 402 रन बनाए. भारत की ओर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्हें 3-3 विकेट मिले. वहीं मोहम्मद सिराज को 2 सफलताएं मिली.
न्यूजीलैंड की पहली पारी में शुरुआत शानदार रही. कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े. कुलदीप यादव ने लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. लैथम ने 13 रनों का योगदान दिया. इसके बाद कॉन्वे और विल यंग (33 रन) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े. इस अर्धशतकीय पार्टरनरशिप का अंत रवींद्र जडेजा ने किया, जिन्होंने यंग को कुलदीप यादव के हाथों आउट कराया.
कुछ देर बाद ही डेवोन कॉन्वे के रूप में भारतीय टीम को तीसरी सफलता मिल गई. कॉन्वे को ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया. कॉन्वे ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. कॉन्वे के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 154/3 रन था. इसके बाद डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने खेल के दूसरे दिन कीवी टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.
जब तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो न्यूजीलैंड को चौथा झटका मोहम्मद सिराज ने दिया. उन्होंने डेरिल मिचेल (18) को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया. इसके कुछ देर बाद ही पांचवें विकेट के रूप में विकेटकीपर टॉम ब्लंंडेल (5) रन बनाकर 204 के स्कोर पर आउट हुए. फिर जडेजा की फिरकी एक बार चली और उन्होंने ग्लेन फिलिप्स (14) को अपनी फिरकी में फंसाकर क्लीन बोल्ड कर दिया. जडेजा ने इसके बाद मैट हेनरी (8) को अपनी 'आर्म बॉल' में फंसाकर क्लीन बोल्ड कर दिया.
इसके बाद टिम साउदी (65) और रचिन रवींद्र ने आठवें विकेट के लिए 137 करके भारतीय टीम की मुसीबत बढ़ा दी. रवींद्र ने 124 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे. रवींद्र के टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक रहा.
भारतीय टीम की पहली पारी की हाइलाइट्स: भारत 46 रन पर ऑलआउट
बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम ने बेहद शर्मनाक खेल दिखाया और पूरी टीम महज 46 रनों पर 31.2 ओवर्स में ऑलआउट हो गई. यह भारत का अपना तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. वहीं भारत की धरती पर यह सबसे कम किसी टीम का स्कोर है.
मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता.न्यूजीलैंड ने शुरुआती 6 ओवर्स में काफी कसी गेंदबाजी की और भारतीय टीम महज 9 रन ही बना सकी. शुरुआती दवाब का असर रोहित पर दिखा और वह टिम साउदी की अंदर आती गेंद पर महज 2 रन पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद विराट कोहली (0) और सरफराज खान भी (0) पर आउट हो गए. एक समय भारत का स्कोर 9-0 था, वहीं 10 रन आते-आते तीन विकेट गिर गए.
यह भी पढ़ें:टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर ध्वस्त, बेंगलुरु टेस्ट में रोहित ब्रिगेड 46 रन पर ढेर, बने शर्मनाक रिकॉर्ड्स
इसके बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल (13) ने कुछ देर तक पारी संभाली. लेकिन जायसवाल विलियम ओरोर्के की गेंद पर एजाज पटेल को कैच थमा बैठे. भारतीय टीम को इस तरह 31 रन पर चौथा झटका लगा. इसके कुछ देर बाद ही केएल राहुल (0) भी पांचवे विकेट के रूप में 33 रन पर आउट हो गए. टीम इंडिया के स्कोर में महज 1 रन और जुड़ा था और गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर रवींद्र जडेजा भी डक पर आउट हो गए. लंच के बाद आए रविचंद्रन अश्विन (0) पहली ही गेंद पर मैट हेनरी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को कैच दे बैठे.
Innings Break!#TeamIndia all out for 46.
— BCCI (@BCCI) October 17, 2024
Over to our bowlers now! 👍 👍
Match Updates ▶️ https://t.co/8qhNBrrtDF#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/GhqcZy2rby
भारतीय पारी के दौरान के केवल ऋषभ पंत थोड़ी लय में लग रहे थे लेकिन वह भी 20 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर कप्तान टॉम लैथम का कैच थमा बैठे. वह आउट होने वाले आठवें खिलाड़ी रहे. जसप्रीत बुमराह (1) आउट होने वाले नौवें खिलाड़ी रहे. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी को 5, टिम साउदी, को 1 और विलियम ओरोर्के को 4 विकेट मिले.
भारत में टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर
46 - IND vs NZ, बेंगलुरु, 2024*
62 - NZ v IND, मुंबई, 2021
75 - IND v WI, दिल्ली, 1987
76 - IND v SA, अहमदाबाद, 2008
79 - SA v IND, नागपुर, 2015
टेस्ट मैचों में भारत का सबसे कम स्कोर
36 बनाम AUS, एडिलेड, 2020
42 बनाम ENG, लॉर्ड्स, 1974
46 बनाम NZ, बेंगलुरु, 2024*
58 बनाम AUS, ब्रिस्बेन, 1947
58 बनाम ENG, मैनचेस्टर, 1952
बेंगलुरु पहला दिन बारिश से धुला
पहले दिन बारिश के कारण धुला मैच कल (16 अक्टूबर) मैच का पहला दिन था. लेकिन बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया. बारिश का कहर इस कदर था कि टॉस भी नहीं हो सका. मैदान पर पूरे दिन बारिश की वजह से कवर्स मौजूद थे. कई बार ऐसा अपडेट भी आया कि मैच शुरू हो सकता है, लेकिन करीब ढाई बजे मैच के प्रसारण के दौरान पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटेर सबा करीम ने घोषणा की 16 अक्टूबर का खेल रद्द हो गया है.
भारत और न्यूजीलैंड का टेस्ट इतिहास
जब भी न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई और उसने यहां टेस्ट सीरीज खेली है, तब-तब उसे रोना ही पड़ा है. फैन्स को यहां सीधे-सरल शब्दों में बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारतीय जमीन पर कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है.
कीवी टीम ने पहली बार 1955 में भारत का दौरा किया था, तब उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी. इस सीरीज के तीन मुकाबले ड्ऱॉ रहे थे. इसके बाद न्यूजीलैंड टीम 1965 में भारत आई और इस बार भी उसे एक भी टेस्ट जीतने का मौका नहीं मिला. तब भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से हराया था. 3 टेस्ट ड्रॉ रहे थे.
फिर 4 साल बाद यानी 1969 में एक बार कीवी टीम ने भारत का दौरा किया और इस बार भारतीय जमीन पर उसने पहला टेस्ट जीता. इस बार न्यूजीलैंड 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रही थी. एक मैच इस बार भी ड्रॉ रहा था.
कुल सीरीज: 12
भारत जीता: 10
न्यूजीलैंड जीता: 00
ड्रॉ: 2
भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 36
भारत जीता: 17
न्यूजीलैंड जीता: 2
ड्रॉ: 17
न्यूजीलैंड टीम को पिछली सीरीज में हार मिली
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज नवंबर 2021 में हुई थी. यह सीरीज भारतीय जमीन पर ही हुई थी, जहां न्यूजीलैंड को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी. यदि ओवरऑल टेस्ट सीरीज और मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें भी भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी नजर आता है. यह दोनों रिकॉर्ड नीचे देख सकते हैं.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 23
भारत जीता: 12
न्यूजीलैंड जीता: 7
ड्रॉ: 4
भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 62
भारत जीता: 22
न्यूजीलैंड जीता: 13
ड्रॉ: 27
बेंगलुरु टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बेंगलुरु टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के
न्यूजीलैंड का भारत दौरा
16 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई