scorecardresearch
 

IND vs ENG 5th Test Day 3 Highlights: ओवल टेस्ट में तीसरे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड का स्कोर 50/1, भारत ने दिया है 374 रन का टारगेट

ENG vs IND 5th Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है. इस मुकाबले में तीन दिन का खेल पूरा हो चुका है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का टारगेट दिया है.

Advertisement
X
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्राउली (Photo: Getty Images)
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्राउली (Photo: Getty Images)

India vs England 5th Test Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है. इस मुकाबले में तीसरे दिन (2 अगस्त) का खेल समाप्त हो चुका है. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट दिया है. टारगेट का पीछा करते हुए स्टम्प तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए. बेन डकेट 34 रन पर नाबाद हैं. इंग्लैंड की टीम जीत से 350 रन दूर है, जबकि भारत को 9 विकेट चाहिए. 

इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 के स्कोर पर सिमटी. यानी इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 23 रन की बढ़त मिली. फिर भारत की दूसरी पारी 396 रन पर सिमटी. यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज को तभी बराबर कर पाएगी, जब वो ये मैच जीतेगी. अगर ओवल टेस्ट ड्रॉ रहा या इंग्लैंड ने जीत हासिल की तो शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम सीरीज गंवा देगी.

इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी रही. जैक क्राउली और बेन डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप हुई. जैक क्राउली 14 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए. जैक क्राउली के विकेट के साथ ही तीसरे दिन का खेल समाप्त होने की घोषणा कर दी गई.

Advertisement

इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
जैक क्राउली बोल्ड मोहम्मद सिराज 14
बेन डकेट नाबाद 34

विकेट पतन: 50-1 (जैक क्राउली, 13.5 ओवर)

भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बैटिंग की. यशस्वी जायसवाल ने 7 चौके और दो छक्के की मदद से महज 44 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. हालांकि यशस्वी को इस दौरान दो जीवदान भी मिलाे. उधर केएल राहुल (7 रन) और साई सुदर्शन (11 रन) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके.

फिर तीसरे दिन के खेल के पहले सेशन में नाइटवॉचमैन आकाश दीप और यशस्वी जायसवाल ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की पार्टनरशिप हुई. आकाश दीप ने इस दौरान 9 चौके की मदद से 70 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. अपने इंटरनेशनल करियर में आकाश दीप ने पहली बार अर्धशतक जड़ा. जेमी ओवर्टन ने आकाश दीप को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. आकाश दीप ने 94 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे.

इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में कप्तान शुभमन गिल का विकेट सस्ते में गंवा दिया. गिल को 11 रनों के निजी स्कोर पर गस एटकिंसन ने चलता किया. गिल के आउट होने के कुछ देर बाद यशस्वी ने अपना छठा टेस्ट शतक जड़ा. यशस्वी ने 11 चौके और दो छक्के की मदद से 127 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यशस्वी के टेस्ट करियर का छठा शतक रहा. करुण नायर (17 रन) कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें गस एटकिंसन ने आउट किया.

Advertisement

यशस्वी जायसवाल आउट होने वाले अगले बल्लेबाज रहे, जिन्हें जोश टंग ने चलता किया. यशस्वी ने 14 चौके और दो छक्के की मदद से 164 गेंदों पर 118 रन बनाए. इसके बाद ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप की. जडेजा 53 और जुरेल 34 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा के आउट होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला और 39 बॉल पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली, जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे.

भारत की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल कैच जेमी ओवर्टन, बोल्ड जोश टंग 118
केएल राहुल कैच जो रूट, बोल्ड जोश टंग 7
साई सुदर्शन LBW गस एटकिंसन 11
आकाश दीप कैच गस एटिकंसन, बोल्ड जेमी ओवर्टन 66
शुभमन गिल LBW गस एटकिंसन 11
करुण नायर कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड गस एटकिंसन 17
रवींद्र जडेजा कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड जोश टंग 53
ध्रुव जुरेल LBW  जेमी ओवर्टन 34
वॉशिंगटन सुंदर कैच जैक क्राउली, बोल्ड जोश टंग 53
मोहम्मद सिराज LBW जोश टंग 00
प्रसिद्ध कृष्णा नाबाद 00

विकेट पतन: 46-1 (केएल राहुल, 9.5 ओवर), 70-2 (साई सुदर्शन, 17.2 ओवर), 177-3 (आकाश दीप, 42.1 ओवर), 189-4 (शुभमन गिल, 44.1 ओवर), 229-5 (करुण नायर, 54.3 ओवर), 273-6 (यशस्वी जायसवाल, 64.2 ओवर), 323-7 (ध्रुव जुरेल, 76.2 ओवर), 357-8 (रवींद्र जडेजा, 83.2), 357-9 (मोहम्मद सिराज , 83.5 ओवर), 396-10 (वॉशिंगटन सुंदर, 87.6 ओवर)

Advertisement

इंग्लैंड की पहली पारी: सिराज-कृष्ण की घातक गेंदबाजी
पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत धमाकेदार रही थी, लेकिन उसके बाद उसने मोमेंटम गंवा दिया. नतीजतन इंग्लैंड की टीम बड़ी लीड नहीं ले सकी. इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 57 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 5 चौके और दो छक्के की मदद से 38 बॉल पर 43 रन बनाए. हैरी ब्रूक ने शानदार बैटिंग करते हुए 64 बॉल पर 53 रनों का योगदान दिया, जिसमें 5 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल था. भारतीय टीम की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट चटकाए.

इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (247, 51.2 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
जैक क्राउली कैच रवींद्र जडेजा, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 64
बेन डकेट कैच ध्रुव जुरेल, बोल्ड आकाश दीप 43
ओली पोप LBW मोहम्मद सिराज 22
जो रूट LBW मोहम्मद सिराज 29
हैरी ब्रूक बोल्ड मोहम्मद सिराज 53
जैकब बेथेल LBW मोहम्मद सिराज 6
जेमी स्मिथ कैच केएल राहुल, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 8
जेमी ओवर्टन LBW प्रसिद्ध कृष्णा 0
गस एटकिंसन कैच आकाश दीप, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 11
जोश टंग नाबाद 0*
क्रिस वोक्स एबसेंट हर्ट -----

विकेट पतन: 92-1 (बेन डकेट, 12.5 ओवर), 129-2 (जैक क्राउली, 21.1 ओवर), 142-3 (ओली पोप, 24.4 ओवर), 175-4 (जो रूट, 32.6 ओवर), 195-5 (जैकब बेथेल, 36.4 ओवर), 215-6 (जेमी स्मिथ, 42.1 ओवर), 215-7 (जेमी ओवर्टन, 42.5 ओवर),  215-6 (जेमी स्मिथ, 42.1 ओवर), 215-7 (जेमी ओवर्टन, 42.5 ओवर),  235-8 (गस एटकिंसन, 46.5 ओवर), 247/9 (हैरी ब्रूक, 51.2 ओवर)

Advertisement

भारत की पहली पारी: करुण की फिफ्टी, एटकिंसन के 5 विकेट
भारतीय टीम के लिए पहली पारी में करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. करुण ने 109 गेंदों का सामना किया और 8 चौके जड़े. एक समय पहली पारी में भारतीय टीम के 6 विकेट 153 रन के स्कोर तक गिर गए थे. फिर करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर के बीच सातवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई, जिसने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वॉशिंगटन सुंदर ने 26 रन का योगदान दिया. साई सुदर्शन (38) के बल्ले से भी उपयोगी रन निकले. इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके. वहीं जोश टंग को तीन सफलताएं हासिल हुईं.

पहली पारी में टीम इंडिया का स्कोरकार्ड: (224/10, 69.4 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल LBW गस एटकिंसन 2
केएल राहुल बोल्ड क्रिस वोक्स 14
साई सुदर्शन कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड जोश टंग 38
शुभमन गिल रन आउट (गस एटकिंसन) 21
करुण नायर LBW जोश टंग 57
रवींद्र जडेजा कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड जोश टंग 9
ध्रुव जुरेल कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड गस एटकिंसन 19
वॉशिंगटन सुंदर कैच जेमी ओवर्टन, बोल्ड गस एटकिंसन 26
आकाश दीप नाबाद 00*
मोहम्मद सिराज बोल्ड गस एटकिंसन 00
प्रसिद्ध कृष्णा कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड गस एटकिंसन 00

विकेट पतन: 10-1 (यशस्वी जायसवाल, 3.1 ओवर), 38-2 (केएल राहुल, 15.1 ओवर), 83-3, (शुभमन गिल, 27.2 ओवर), 101-4 (साई सुदर्शन, 35.4 ओवर), 123-5 (रवींद्र जडेजा, 39.3 ओवर), 153-6 (ध्रुव जुरेल, 49.3 ओवर), 218-7 (करुण नायर, 66.5 ओवर), 220-8 (वॉशिंगटन सुंदर, 67.4 ओवर), 224-9 (मोहम्मद सिराज, 69.2 ओवर), 224-10 (प्रसिद्ध कृष्णा, 69.4 ओवर)

Advertisement

भारतीय टीम की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन, जोश टंग और क्रिस वोक्स.

ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारत का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 15
भारत ने जीते: 2
भारत ने गंवाए: 6
ड्रॉ: 7

ओवल क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 106
इंग्लैंड ने जीते: 45
इंग्लैंड ने हारे: 24
ड्रॉ: 37

भारत vs इंग्लैंड हेड टू हेड (ओवल क्रिकेट ग्राउंड)
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत ने जीते: 2
इंग्लैंड ने जीते: 5
ड्रॉ: 7

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement