MoM मुस्तफिजुर चुने गए मैन ऑफ द मैच
डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने वाले मुस्तफिजुर रहमान को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा, 'मैं अपने डेब्यू मैच पर बढ़िया प्रदर्शन करना चाहता था. मैं जानता हूं कि कुछ ही गेंदबाजों ने डेब्यू मैच में पांच विकेट झटके हैं लेकिन मेरा इरादा सिर्फ भारत के खिलाफ बेहतर खेल दिखाना था.'
All out बांग्लादेश ने पहला मैच 79 रनों से जीता
45.6 ओवर में टीम इंडिया 228 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश ने भारत को 79 रनों से हराया. शाकिब अल हसन ने उमेश यादव को एलबीडब्ल्यू आउट किया. 11 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए उमेश यादव. भुवनेश्वर कुमार 21 गेंद पर 25 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. होम ग्राउंड पर बांग्लादेश की लगातार नौवीं जीत है. इस जीत के साथ बांग्लादेश तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है.
45th Over भारत-227/9, भुवी-24, उमेश यादव-2, मुर्तजा-10-0-53-1
41वां ओवर- मुस्तफिजुर रहमान का आखिरी ओवर, पहली चार गेंद पर कोई रन नहीं और पांचवीं गेंद पर रहमान ने कैच टपका दिया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 6 विकेट झटकने का मौका भी गंवा दिया. ऐसा करने वाले वो दुनिया के महज दूसरे और बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बन सकते थे. ओवर का अंत मोहित के चौके के साथ.
42वां ओवर- शाकिब का ओवर और पहली ही गेंद पर भुवी ने चौका जड़ा. फिर डॉट और फिर छक्का. फिर सिंगल ओवर की आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं.
43वां ओवर- मुर्तजा का ओवर पहली गेंद पर भुवी ने सिंगल लिया. दूसरी गेंद पर 2 रन और तीसरी गेंद पर चौका, चौथी गेंद पर विकेटकीपर मुशफिकुर का शानदार कैच और मोहित 19 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट. उमेश यादव क्रीज पर आए. ओवर की आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं.
44वां ओवर- शाकिब का ओवर. पहली गेंद डॉट. फिर भुवी ने सिंगल लिया. फिर यादव ने भी सिंगल लिया. आखिरी तीन गेंद पर कोई रन नहीं.
45वां ओवर- मशरफे का ओवर पहली गेंद डॉट फिर यादव ने सिंगल लिया. फिर कोई रन नहीं. भुवी ने चौका जड़ा. फिर सिंगल. और ओवर का अंत डॉट बॉल से.
9th Wicket मोहित शर्मा आउट, मशरफे को मिला विकेट
43वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहित शर्मा ने विकेट कीपर को कैच थमा दिया. इसके साथ ही भारत ने 9वां विकेट गंवा दिया है. उमेश यादव आखिरी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आए.
40th Over भारत-197/8, भुवनेश्वर-6, मोहित-1, शाकिब-5-0-19-1
36वां ओवर- पावरप्ले का दूसरा ओवर मशरफे मुर्तजा कर रहे हैं. इस ओवर से भारत को महज 4 रन ही मिले. बांग्लादेश के लिए अच्छा ओवर.
37वां ओवर- मुस्तफिजुर गेंदबाजी के लिए एकबार फिर आ गए हैं. उनकी पहली ही गेंद को रैना ने छह रन के लिए भेजा. अगली गेंद बाउंसर और रैना ने एक रन के लिए खेला. तीसरी गेंद पर भी सिंगल. चौथी गेंद पर रैना को क्लीन बोल्ड कर दिया. रैना 40 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए. आर अश्विन आते ही मुस्तफिजुर रहीम का चौथा शिकार बने. विकेटकीपर मुशफिकुर ने उनका कैच लपका. भुवी ने सिंगल के साथ खाता खोला.
38वां ओवर- मुर्तजा के इस ओवर की पहली 2 गेंद पर कोई रन नहीं बने. तीसरी गेंद पर भुवी ने तीन रन लिए. फिर जडेजा के बल्ले से एक रन निकला. पांचवीं गेंद पर भी सिंगल. ओवर का अंत भी सिंगल के साथ.
39वां ओवर- मुस्तफिजुर का ओवर पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर जडेजा सौम्य सरकार को कैच थमाकर आउट हुए. जडेजा 42 गेंद पर 32 रन की पारी खेलकर आउट हुए. मोहित शर्मा नए बल्लेबाज. पहली गेंद डॉट खेली. दूसरी गेंद पर बल्ले का बाहरी किनारा लेकिन स्लिप में खड़े फील्डर तक बॉल पहुंची नहीं. एक बार फिर पूरी तरह से बीट हुए मोहित. एक और बार मोहित बीट और यह ओवर मेडन विकेट.
40वां ओवर- शाकिब गेंदबाजी के लिए आए. पहली गेंद पर भुवी ने सिंगल लिया फिर तीन गेंद पर कोई रन नहीं फिर एक सिंगल और फिर डॉट गेंद. ओवर का अंत भी डॉट बॉल से.
8th Wicket रविंद्र जडेजा आउट, मुस्तफिजुर ने लिया पांचवां विकेट
39वें ओवर की दूसरी गेंद पर जडेजा सौम्य सरकार को कैच थमाकर आउट हुए. जडेजा 42 गेंद पर 32 रन की पारी खेलकर आउट हुए.
7th Wicket रैना के बाद अश्विन भी आउट
आर अश्विन आते ही मुस्तफिजुर रहीम का चौथा शिकार बने. विकेटकीपर मुशफिकुर ने उनका कैच लपका.
6th Wicket सुरेश रैना आउट, रहमान को मिला विकेट
मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर की चौथी गेंद पर रैना को क्लीन बोल्ड कर दिया. रैना 40 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए.
35th Over भारत-176/5, रैना-32, जडेजा-26, रूबेल-6-0-36-0
31वां ओवर- नासिर हुसैन के इस ओवर से भारत के खाते में 3 रन जुड़े.
32वां ओवर- शाकिब का ओवर पहली गेंद पर सिंगल फिर रैना ने जड़ा शानदार छक्का. फिर लगातार 2 सिंगल और फिर डॉट गेंद. ओवर का अंत सिंगल के साथ भारत के खाते में इस ओवर से 10 रन जुड़े.
33वां ओवर- नासिर के ओवर की शुरुआत रैना के चौके के साथ. फिर डॉट के बाद सिंगल, जडेजा ने दो रन के लिए शॉट खेला. आखिरी दो गेंद पर कोई रन नहीं. इस ओवर से भारत के खाते में 7 रन जुड़े.
34वां ओवर- मशरफे मुर्तजा खुद गेंदबाजी के लिए आए. पहली गेंद डॉट फिर सिंगल. ओवर की तीसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं. चौथी और पांचवीं गेंद पर भी सिंगल. ओवर का अंत जडेजा के सिंगल के साथ.
35वां ओवर- रूबेल हुसैन को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. भारत ने बैटिंग पावरप्ले ले लिया है. पहली गेंद पर जडेजा और रैना सिंगल लेने के लिए भागे और शब्बीर के ओवरथ्रो से भारत के खाते में एक रन एक्स्ट्रा जुड़ा गया. दूसरी गेंद को जडेजा ने चार रन के लिए थर्ड मैन पर खेला. एक और बढ़िया शॉट और भारत के खाते में चार रन और जुड़े. चौथी गेंद पर जडेजा का शॉट लेकिन गेंद सीधा फील्डर के हाथ में गई, कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद पर सिंगल. आखिरी गेंद डॉट. इस ओवर से 11 रन.
30th Over भारत-141/5, रैना-16, जडेजा-7, शाकिब-3-0-7-1
26वां ओवर- शाकिब अल हसन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया पहली दो गेंद पर दो रन. तीसरी गेंद पर शाकिब की बॉल पर धोनी विकेटकीपर मुशफिकुर को कैच थमा बैठे. भारत को यह बड़ा झटका लगा है. धोनी 7 गेंद पर 5 रन बनाकर लौटे. रैना का साथ देने के लिए रविंद्र जडेजा क्रीज पर आए. डॉट गेंद खेलकर जडेजा ने सिंगल के साथ खाता खोला.
27वां ओवर- नासिर हुसैन का ओवर सिंगल्स के जरिए इस ओवर से चार रन भारत के खाते में जुड़े.
28वां ओवर- शाकिब का दूसरा ओवर और इस ओवर से भारत के खाते में 3 रन जुड़े.
29वां ओवर- नासिर के इस ओवर से 4 रन भारत के खाते में जुड़े. यह आखिरी बल्लेबाजी जोड़ी है भारत के लिए.
30वां ओवर- शाकिब के इस ओवर से भारत के खाते में 1 ही रन जुड़ा.
5th Wicket धोनी आउट, शाकिब के खाते में गया विकेट
26वें ओवर की तीसरी गेंद पर शाकिब की बॉल पर धोनी विकेटकीपर मुशफिकुर को कैच थमा बैठे. भारत को यह बड़ा झटका लगा है. धोनी 7 गेंद पर 5 रन बनाकर लौटे. रैना का साथ देने के लिए रविंद्र जडेजा क्रीज पर आए.
25th over भारत-126/4, धोनी-4, रैना-9, नासिर-2.4-0-13-0
21वां ओवर- मुस्तफिजुर रहमान को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. रहाणे पहली तीन गेंद पर कोई रन नहीं बना सके फिर सिंगल लिया. पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर मशरफे मुर्तजा को कैच थमा बैठे. रोहित 68 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए. सुरेश रैना नए बल्लेबाज क्रीज पर आए. ओवर से एक विकेट और एक रन.
22वां ओवर- तस्किन के इस ओवर से महज 2 रन आए.
23वां ओवर- इस ओवर में पहली पांच गेंदों पर 8 रन आए, जिसमें से एक चौका रहाणे के बल्ले से निकला लेकिन आखिरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे मुस्तफिजुर की गेंद पर नासिर हुसैन को कैच थमा बैठे. 25 गेंद पर 9 रन बनाकर रहाणे आउट और भारत पर अब हार का संकट मंडराने लगा है. भारत को 115 रन पर चौथा झटका लगा.
24वां ओवर- क्रीज पर कैप्टन कूल धोनी और रैना. मुस्तफिजुर रहमान पहली दो गेंद करने के बाद गेंदबाजी नहीं कर सके. नासिर हुसैन ने बाकी गेंद फेंकी. धोनी-रैना ने इस ओवर से 8 रन बटोरे.
25वां ओवर- भारत के खाते में इस ओवर से 3 रन ही जुड़े.
4th Wicket रहाणे आउट, मुस्तफिजुर को मिला विकेट
23वें ओवर की आखिरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे मुस्तफिजुर की गेंद पर नासिर हुसैन को कैच थमा बैठे. 25 गेंद पर 9 रन बनाकर रहाणे आउट और भारत पर अब हार का संकट मंडराने लगा है. भारत को 115 रन पर चौथा झटका लगा.
3rd Wicket रोहित शर्मा भी आउट, भारत मुश्किल में
21वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर मशरफे मुर्तजा को कैच थमा बैठे. रोहित 68 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए.
20th over भारत-105/3, रोहित-63, रहाणे-1, तस्किन-5-1-19-2
16वां ओवर- तस्किन अहमद की गेंदबाजी और पहली दो गेंद पर 2-2 रन भारत के खाते में जुड़े. फिर डॉट गेंद और फिर रोहित ने सिंगल लिया. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं. आखिरी गेंद पर शिखर धवन तस्किन अहमद की गेंद पर विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम को कैच थमा बैठे, भारत को इस तरह से पहला झटका लगा. धवन 38 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. दोनों बल्लेबाजों के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई.
17वां ओवर- रूबेल का ओवर, और चौके से रोहित ने ओवर का आगाज किया. विराट कोहली नए बल्लेबाज क्रीज पर, इस ओवर से भारत के खाते में एक चौके और दो सिंगल के साथ 6 रन जुड़े.
18वां ओवर- तस्किन अहमद का ओवर पहली गेंद पर कोहली कोई रन नहीं बना सके. दूसरी गेंद पर विराट कोहली को भी विकेटकीपर के हाथों कैच करा दिया. कोहली 4 गेंद पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत को यह बड़ा झटका लगा है. भारत को 101 रन पर दूसरा झटका. रहाणे क्रीज पर रोहित का साथ देने पहुंचे. विकेट मेडन ओवर. बांग्लादेश फिलहाल मैच पर पकड़ बनाए नजर आ रहा है.
19वां ओवर- रोहित ने रूबेल के इस ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया और बाकी गेंद पर रहाणे कोई रन नहीं बना सके.
20वां ओवर- तस्किन के इस ओवर से भारत के खाते में महज 2 रन जुड़े.
2nd Wicket विराट कोहली आउट, भारत को दूसरा झटका
तस्किन अहमद ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली को भी विकेटकीपर के हाथों कैच करा दिया. कोहली 4 गेंद पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत को यह बड़ा झटका लगा है.
1st Wicket शिखर धवन लौटे पवेलियन
16वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन तस्किन अहमद की गेंद पर विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम को कैच थमा बैठे, भारत को इस तरह से पहला झटका लगा. धवन 38 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. दोनों बल्लेबाजों के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई.
15th Over भारत-90/0, रोहित-51, धवन-30, हुसैन-2-0-11-0
11वां ओवर- रूबेल हुसैन के इस ओवर से भारत के खाते में 3 रन ही जुड़े.
12वां ओवर- मशरफे गेंदबाजी जारी रखते हुए
13वां ओवर- नासिर हुसैन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. इस ओवर से भारत के खाते में चार रन और जुड़े.
14वां ओवर- रूबेल हुसैन ने अपना छोर बदला और इस ओवर से भारत के खाते में 6 रन और जुड़े.
15वां ओवर- नासिर हुसैन के इस ओवर से भारत के खाते में 7 रन जुड़े.
10th Over भारत-66/0, रोहित-41, धवन-16, मुर्तजा-3-0-14-0
आठवां ओवर- मशरफे मुर्तजा का ओवर पहली दो गेंद पर कोई रन नहीं फिर रोहित ने तीन रन के लिए मिड ऑफ और बॉलर के बीच से शॉट खेला. फिर धवन ने सिंगल लेकर रोहित को स्ट्राइक दी. फिर सिंगल और ओवर का अंत धवन के चौके के साथ.
नौवां ओवर- 9वां ओवर और बांग्लादेश की ओर से चौथा गेंदबाज गेंदबाजी के लिए आ गया है. रूबेल हुसैन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली गेंद पर कोई रन नहीं फिर 2 रन रोहित और भारत के खाते में जुड़े. एक और खूबसूरत चौका रोहित के बल्ले से निकला. फिर सिंगल लेकर रोहित ने धवन को स्ट्राइक दी. धवन ने 2 रन के लिए शॉट खेला. धवन को मिला एक जीवनदान. ओवर का अंत डॉट गेंद के साथ.
दसवां ओवर- मुर्तजा गेंदबाजी जारी रखते हुए, पहली गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया. अगली गेंद पर कुछ अटपटा सा हुआ. अंपायर ने कैच लपकने से पहले ही धवन को आउट दे दिया. लगातार दूसरे ओवर में रहीम ने कैच टपकाया. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं. चौथी गेंद भी डॉट, पांचवीं गेंद पर सिंगल, बांग्लादेश के लिए अच्छा ओवर. ओवर का अंत डॉट गेंद के साथ.
7th Over भारत-46/0, रोहित-29, धवन-8, मुस्तफिजुर-4-0-27-0
छठा ओवर- कप्तान मशरफे मुर्तजा ने खुद गेंदबाजी की कमान संभाली. बांग्लादेश की ओर से पहला गेंदबाजी बदलाव. इस ओवर से सिंगल्स के जरिए भारत के खाते में 3 रन और जुड़े.
सातवां ओवर- मुस्तफिजुर रहमान का ओवर और स्वागत रोहित के छक्के के साथ. शॉर्ट बॉल और रोहित ने स्क्वायर लेग के ऊपर से जड़ा छक्का. अगली गेंद पर चौका लेंथ बॉल और रोहित ने पॉइंट और कवर-पॉइंट के बीच से जड़ा चौका. एक बॉल डॉट और फिर एक और चौका. रोहित का खूबसूरत शॉट. फिर डॉट गेंद और ओवर का अंत रोहित के सिंगल के साथ. इस ओवर से भारत के खाते में जुड़े 15 रन.
5th Over भारत-28/0, रोहित-12, धवन-7, मुस्तफिजुर-3-0-12-0
दूसरा ओवर- दूसरे छोर से गेंदबाजी की कमान तस्किन अहमद को सौंपी गई. पहली गेंद वाइड और चार रन भी. भारत के खाते में एक्स्ट्रा के पांच रन जुड़ गए, अगली गेंद पर रोहित के खिलाफ कैच की बड़ी अपील. लगता है वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल की हार आज भी बांग्लादेश पर हावी है, रोहित के खिलाफ यह दूसरी जोरदार अपील. फिर कोई रन नहीं. और एक बार फिर अपील. इस बार एलबीडब्ल्यू की अपील. फिर सिंगल. इस ओवर से भारत के खाते में 6 रन जुड़े.
तीसरा ओवर- मुस्तफिजुर का ओवर पहली गेंद पर रोहित ने 2 रन लिए फिर डॉट गेंद और फिर सिंगल. चौथी गेंद पर धवन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील. ऑफकटर गेंद लेकिन अंपायर ने अपील नकारी. अगली गेंद पर सिंगल और इस ओवर से 4 रन.
चौथा ओवर- पहली दो गेंद पर तस्किन ने कोई रन नहीं दिया तीसरी गेंद पर धवन ने सिंगल लिया. चौथी गेंद डॉट और पांचवीं गेंद पर रोहित के बल्ले से सिंगल निकला. ओवर का अंत धवन के चौके के साथ. पारी का पहला चौका. भारत को तेजी से रन बनाने की जरूरत.
पांचवां ओवर- मुस्तफिजुर गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली गेंद पर कोई रन नहीं दूसरी गेंद पर भारत के खाते में पांच रन जुड़े. भारत को तमीम के ओवरथ्रो से चार रन एक्स्ट्रा मिल गए. फिर लेग बाई से चार रन और भारत के खाते में जुड़े. चौथी गेंद पर सिंगल और पांचवीं गेंद डॉट. ओवर का अंत रोहित के सिंगल के साथ.
1st Over भारत-1/0, रोहित-1, धवन-0, मुस्तफिजुर-1-0-1-0
बांग्लादेश के रिकॉर्ड 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करने टीम इंडिया मैदान पर है. रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी का आगाज कर रहे हैं. मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर फेंक रहे हैं. पहली ही गेंद पर जोरदार अपील. लेग स्टंप पर जाती गेंद लेकिन पैड और बैट के अंदरूनी किनारा को लेकर संदेह का मिला रोहित को फायदा. ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल.
All out बांग्लादेश-307, मुस्तफिजुर रहमान-0, मोहित-4.4-0-53-1
46वां ओवर- यादव के इस ओवर की शुरुआत मुर्तजा के सिंगल के साथ. फिर डॉट बॉल और फिर एक चौका, अगली गेंद पर 3 रन. फिर एक सिंगल. आखिरी गेंद पर नासिर हुसैन उमेश यादव की गेंद फुलटॉस गेंद जोरदार शॉट खेलना चाहते थे लेकिन रविंद्र जडेजा ने शानदार कैच लपका. 27 गेंद पर 34 रनों की तेज पारी खेलकर हुसैन आउट हुए.
47वां ओवर- भुवी का ओवर. ओवर की शुरुआत डॉट बॉल से फिर रूबेल ने चौका जड़कर खाता खोला. फिर अगली 2 गेंद पर कोई रन नहीं. ओवर की पांचवीं गेंद पर रूबेल हुसैन ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मोहित शर्मा को कैच थमा दिया, रूबेल 5 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए. बल्लेबाजी के लिए तस्किन अहमद आए. ओवर का अंत डॉट बॉल के साथ.
48वां ओवर- यादव का ओवर पहली गेंद डॉट फिर मुर्तजा ने चौका जड़ा. अगली गेंद पर सिंगल. फिर सिंगल. पांचवीं गेंद पर 2 रन और ओवर का अंत डॉट बॉल के साथ.
49वां ओवर- भुवनेश्वर कुमार का ओवर. पहली गेंद पर सिंगल फिर मुर्तजा ने 2 रन लिए. यह बांग्लादेश का भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले जनवरी 2010 में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 296 रन बनाए थे. फिर बाई से 1 रन और चौथी गेंद कोई रन नहीं. पांचवीं गेंद पर तस्किन अहमद ने भुवी की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा दिया. तस्किन ने 5 गेंद पर 2 रन बनाए. बल्लेबाजी के लिए मुस्तफिजुर रहमान आए. ओवर का अंत मुर्तजा के सिंगल के साथ.
50वां ओवर- मोहित शर्मा पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद पर चौका और यह बांग्लादेश का भारत के खिलाफ पहला 300 का स्कोर. मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने बढ़िया बल्लेबाजी की है, फिर एक और चौका. चौथी गेंद पर मुर्तजा ने रोहित शर्मा को कैच थमा दिया. मुर्तजा 18 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए. 307 रनों पर बांग्लादेश ऑलआउट.
9th Wicket तस्किन अहमद को भुवी के किया आउट
49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तस्किन अहमद ने भुवी की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमा दिया. तस्किन ने 5 गेंद पर 2 रन बनाए. बल्लेबाजी के लिए मुस्तफिजुर रहमान आए.
48th Over बांग्लादेश-294/8, मुर्तजा-10, तस्किन-1, यादव-8-0-58-2
46वां ओवर- यादव के इस ओवर की शुरुआत मुर्तजा के सिंगल के साथ. फिर डॉट बॉल और फिर एक चौका, अगली गेंद पर 3 रन. फिर एक सिंगल. आखिरी गेंद पर नासिर हुसैन उमेश यादव की गेंद फुलटॉस गेंद जोरदार शॉट खेलना चाहते थे लेकिन रविंद्र जडेजा ने शानदार कैच लपका. 27 गेंद पर 34 रनों की तेज पारी खेलकर हुसैन आउट हुए.
47वां ओवर- भुवी का ओवर. ओवर की शुरुआत डॉट बॉल से फिर रूबेल ने चौका जड़कर खाता खोला. फिर अगली 2 गेंद पर कोई रन नहीं. ओवर की पांचवीं गेंद पर रूबेल हुसैन ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मोहित शर्मा को कैच थमा दिया, रूबेल 5 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए. बल्लेबाजी के लिए तस्किन अहमद आए. ओवर का अंत डॉट बॉल के साथ.
48वां ओवर- यादव का ओवर पहली गेंद डॉट फिर मुर्तजा ने चौका जड़ा. अगली गेंद पर सिंगल. फिर सिंगल. पांचवीं गेंद पर 2 रन और ओवर का अंत डॉट बॉल के साथ.
8th Wicket रूबेल हुसैन आउट, भुवी को मिला विकेट
47वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रूबेल हुसैन ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मोहित शर्मा को कैच थमा दिया, रूबेल 5 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए. बल्लेबाजी के लिए तस्किन अहमद आए.
7th Wicket नासिर हुसैन को यादव ने लौटाया पवेलियन
46वें ओवर की आखिरी गेंद पर नासिर हुसैन उमेश यादव की गेंद फुलटॉस गेंद जोरदार शॉट खेलना चाहते थे लेकिन रविंद्र जडेजा ने शानदार कैच लपका. 27 गेंद पर 34 रनों की तेज पारी खेलकर हुसैन आउट हुए.
45th Over बांग्लादेश-273/6, हुसैन-27, मुर्तजा-1, भुवी-5-0-29-0
भुवी की गेंदबाजी अटैक में वापसी और धोनी की भी मैदान पर वापसी, धोनी ने वापस विकेटकीपिंग दस्ताने लिए. भुवी के इस ओवर से बांग्लादेश के खाते में 6 रन जुड़े.
44th Over बांग्लादेश-267/6, हुसैन-26, मुर्तजा-0, यादव-6-0-41-1
41वां ओवर- धोनी ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली को गेंद थमाई. इस ओवर से बांग्लादेश के खाते में 5 रन जुड़े.
42वां ओवर- जडेजा गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली तीन गेंद पर सिंगल के बाद हुसैन के बल्ले से चौका निकला. फिर आखिरी 2 गेंद डॉट. इस ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल के साथ शाकिब ने 50 रन भी पूरे कर लिए. शाकिब इस पचासा के साथ बांग्लादेश की ओर से बांग्लादेश में सबसे ज्यादा 50 जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए हैं. उन्होंने और तमीम इकबाल ने बांग्लादेश में 19-19 अर्धशतक जड़े हैं. शाकिब ने 63 गेंदों पर 3 चौके की मदद से यह पारी खेली.
43वां ओवर- कोहली गेंदबाजी जारी रखते हुए और उन्होंने इस ओवर में 7 रन खर्च डाले.
44वां ओवर- ये क्या धोनी ने अपने विकेटकीपिंग ग्लब्स कोहली को थमा दिए और फील्ड से बाहर चले गए. यादव की गेंदबाजी में वापसी. पहली गेंद पर सिंगल फिर लेग बाई से एक रन. फिर सिंगल और चौथी गेंद पर शाकिब जडेजा को कैच थमा बैठे और 68 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट. मशरफे मुर्तजा बल्लेबाजी के लिए आए, आखिरी 2 गेंद पर कोई रन नहीं.
6th Wicket शाकिब अल हसन आउट
44वें ओवर चौथी गेंद पर शाकिब जडेजा को कैच थमा बैठे और 68 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट.
Shakib 50 शाकिब अल हसन का पचासा
शाकिब अल हसन ने 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल के साथ 50 रन भी पूरे कर लिए. शाकिब इस पचासा के साथ बांग्लादेश की ओर से बांग्लादेश में सबसे ज्यादा 50 जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए हैं. उन्होंने और तमीम इकबाल ने बांग्लादेश में 19-19 अर्धशतक जड़े हैं. शाकिब ने 63 गेंदों पर 3 चौके की मदद से यह पारी खेली.
40th Over बांग्लादेश-245/5, शाकिब-45, हुसैन-14, जडेजा-7-0-41-1
36वां ओवर- जडेजा का ओवर पहली तीन गेंद से दो रन सिंगल्स के जरिए, चौथी गेंद पर कैच ड्रॉप. जडेजा ने अपनी ही गेंद पर शाकिब को जीवनदान दे डाला. इस ओवर से 2 रन. पॉवरप्ले का पहला ओवर भारत के हिसाब से अच्छा रहा.
37वां ओवर- अश्विन के इस ओवर का स्वागत शब्बीर ने छक्के से किया. इसके बाद 4 सिंगल्स और 1 वाइड गेंद से बांग्लादेश ने अपने खाते में 11 रन जोड़ डाले.
38वां ओवर- जडेजा गेंदबाजी जारी रखते हुए पहली गेंद डॉट फिर 2 रन. तीसरी गेंद पर सिंगल तो चौथी गेंद डॉट. पांचवीं गेंद पर भारत को आखिरकार विकेट मिल ही गया. जडेजा ने शब्बीर रहमान को क्लीन बोल्ड करके भारत को पांचवीं सफलता दिलाई. शब्बीर ने 44 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली. शब्बीर ने शाकिब के साथ मिलकर 83 रनों की साझेदारी निभाई. नासिर हुसैन बल्लेबाजी के लिए आए और सिंगल से खाता खोला.
39वां ओवर- अश्विन के ओवर से सिंगल्स के जरिए महज 2 रन.
40वां ओवर- पावरप्ले का आखिरी ओवर. जडेजा की गेंद पर शाकिब ने सिंगल लिया. फिर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर हुसैन ने छक्का जड़ डाला. फिर डॉट और फिर चौका. ओवर का अंत 2 रन के साथ. इस ओवर से 13 रन. बांग्लादेश ने बैटिंग पावरप्ले में 32 रन जोड़े और एक विकेट गंवाया.
5th Wicket जडेजा ने शब्बीर को किया आउट
38वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को आखिरकार विकेट मिल ही गया. जडेजा ने शब्बीर रहमान को क्लीन बोल्ड करके भारत को पांचवीं सफलता दिलाई. शब्बीर ने 44 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली. शब्बीर ने शाकिब के साथ मिलकर 83 रनों की साझेदारी निभाई.
35th Over बांग्लादेश- 213/4, शब्बीर-32, शाकिब-37, मोहित-4-0-45-0
31वां ओवर- उमेश यादव की वापसी. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद वाइड. अगली दो गेंदों पर 2 रन. फिर डॉट गेंद के बाद शब्बीर के बल्ले से एक चौका निकला. ओवर का अंत सिंगल के साथ.
32वां ओवर- जडेजा गेंदबाजी जारी रखते हुए इस ओवर से सिंगल्स और चौके के साथ बांग्लादेश ने 6 रन और अपने खाते में जोड़े. दोनों बल्लेबाज पारी संभालते हुए नजर आ रहे हैं.
33वां ओवर- यादव के इस ओवर से बांग्लादेश के खाते में महज 3 रन जुड़े.
34वां ओवर- जडेजा के इस ओवर से 6 रन. पहली गेंद डॉट फिर नोबॉल जिसपर शाकिब और शब्बीर ने दो रन पूरे किए. फिर सिंगल्स के साथ मेजबान टीम ने इस ओवर से 6 रन अपने खाते में जोड़ लिए. इन दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
35वां ओवर- मोहित शर्मा को गेंदबाजी के लिए वापस बुलाया गया. पहली गेंद पर शाकिब ने दो रन लिए फिर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद पर शाकिब के बल्ले से निकला शानदार चौका. फिर एक और चौका. बांग्लादेश फिर से 6 रन प्रति ओवर के रनरेट पर पहुंच गया है. फिर सिंगल के बाद एक और चौका. इस ओवर से 15 रन. ड्रिंक्स ब्रेक.
30th Over बांग्लादेश-175/4, शब्बीर-16, शाकिब-17, जडेजा-2-0-10-0
26वां ओवर- अश्विन का ओवर पहली गेंद पर शाकिब अल हसन ने सिंगल लेकर शब्बीर को स्ट्राइक दी. दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील, अंपायर ने नकारा. तीसरी गेंद पर सिंगल के साथ इस ओवर से महज 2 रन.
27वां ओवर- रैना का ओवर, पहली गेंद पर शब्बीर ने सिंगल लिया और अगली गेंद पर शाकिब का चौका. तीसरी गेंद पर सिंगल चौथी गेंद डॉट तो आखिरी दो गेंद पर दो सिंगल. शाकिब अगले ओवर में स्ट्राइक पर होंगे.
28वां ओवर- गेंदबाजी में बदलाव. रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली गेंद पर शाकिब का सिंगल. दूसरी गेंद पर शब्बीर बोल्ड होते-होते बचे. इस ओवर से दो और सिंगल के साथ तीन रन बांग्लादेश के खाते में जुड़े.
29वां ओवर- रैना का आखिरी ओवर. पहली गेंद पर शाकिब ने सिंगल लिया. फिर शब्बीर के बल्ले से चौका निकला. ओवर का अंत शब्बीर के सिंगल के साथ.
30वां ओवर- जडेजा गेंदबाजी जारी रखते हुए, पहली चार गेंदों में 2 सिंगल्स. पांचवीं गेंद पर शब्बीर के बल्ले से निकला चौका. ओवर का अंत शब्बीर के सिंगल के साथ.
25th over बांग्लादेश-149/4, शब्बीर-1, शाकिब-6, रैना-8-0-26-0
21वां ओवर- रैना का ओवर इस ओवर से सिंगल्स के जरिए बांग्लादेश ने चार रन बटोरे. टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली है.
22वां ओवर- अश्विन के इस ओवर से महज 2 रन बांग्लादेश के खाते में जुड़े.
23वां ओवर- रैना की पहली गेंद पर मुशफिकुर का चौका. फिर 2 रन और सिंगल्स के जरिए इस ओवर से 10 रन.
24वां ओवर- पहली गेंद पर शाकिब अल हसन ने सिंगल लिया. फिर अगली गेंद डॉट. 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुशफिकुर रहीम ने रोहित शर्मा को कैच थमा दिया और आर अश्विन के खाते में एक और विकेट गया. छक्का मारने के चक्कर में स्ट्रेट लॉन्ग ऑन पर वो रोहित को कैच थमा बैठे. मुशफिकुर 19 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए. शब्बीर रहमान बल्लेबाजी के लिए आए. ओवर का अंत बाई के एक रन के साथ.
25वां ओवर- रैना का ओवर इस ओवर से महज 2 रन. रैना ने 8 ओवर में 26 रन दिए हैं. वो अपना काम बखूबी निभा रहे हैं. इसका फायदा दूसरे छोर पर अश्विन को विकेट के रूप में मिल रहा है.
4th Wicket मुशफिकुर रहीम आउट, अश्विन का तीसरा विकेट
24वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुशफिकुर रहीम ने रोहित शर्मा को कैच थमा दिया और आर अश्विन के खाते में एक और विकेट गया. छक्का मारने के चक्कर में स्ट्रेट लॉन्ग ऑन पर वो रोहित को कैच थमा बैठे.
20th over बांग्लादेश-129/3, मुशफिकुर-2, शाकिब-0, अश्विन-5-0-33-2
17वां ओवर- रैना का ओवर, पहली पांच गेंदों पर उन्होंने तमीम इकबाल को कोई रन बनाने का मौका नहीं दिया. ओवर का अंत तमीम के सिंगल के साथ.
18वां ओवर- अश्विन का ओवर, पहली गेंद पर तमीम ने सिंगल लिया तो अगली गेंद पर लिट्टन ने. तीसरी गेंद पर आर अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा ने तमीम इकबाल का कैच लपका. 62 गेंद पर 60 रन बनाकर तमीम आउट हुए. बल्लेबाजी के लिए मुशफिकुर रहीम आए. चौथी गेंद पर सिंगल लेकर लिट्टन ने मुशफिकुर को स्ट्राइक दी. आते ही रहीम ने सिंगल से खाता खोला. ओवर का अंत भी सिंगल के साथ. इस ओवर से 5 रन.
19वां ओवर- रैना का ओवर पहली दो गेंद पर लिट्टन कोई रन नहीं बना सके, तीसरी गेंद पर सिंगल और फिर इस ओवर से और कोई रन नहीं गया.
20वां ओवर- अश्विन की पहली तीन गेंद पर 2 रन. चौथी गेंद लिट्टन दास के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील. अश्विन की शानदार गेंदबाजी गेंद अगर लिट्टन के पैड पर नहीं लगती तो मिडिल स्टंप जरूर उखाड़ देती. अंपायर ने भी उंगली उठाई और बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका. शाकिब अल हसन मुशफिकुर का साथ देने क्रीज पर आए. इस ओवर से एक विकेट और 2 रन. भारत की शानदार वापसी.
3rd Wicket लिट्टन दास को अश्विन ने किया आउट
20वें ओवर की चौथी गेंद लिट्टन दास के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील. अश्विन की शानदार गेंदबाजी गेंद अगर लिट्टन के पैड पर नहीं लगती तो मिडिल स्टंप जरूर उखाड़ देती. अंपायर ने भी उंगली उठाई और बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका.
2nd Wicket अश्विन ने तमीम इकबाल को किया आउट
18वें ओवर की तीसरी गेंद पर आर अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा ने तमीम इकबाल का कैच लपका. 62 गेंद पर 60 रन बनाकर तमीम आउट हुए. बल्लेबाजी के लिए मुशफिकुर रहीम आए.
16th over बांग्लादेश-120/1, तमीम-58, लिट्टन-3, मोहित-3-0-30-0
बारिश के बाद मैच शुरू, मैच में एक भी ओवर की कटौती फिलहाल नहीं की गई है. मोहित शर्मा ने गेंदबाजी जारी रखते हुए अपना तीसरा ओवर पूरा किया. ओवर का अंत तमीम के सिंगल के साथ.
4:20PM मैच थोड़ी देर में शुरू
क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर... मैदान से कवर हटाया गया और थोड़ी देर में ही मैच शुरू हो जाएगा. एक भी ओवर का मैच कम नहीं किया जाएगा.
Fastest 100 बांग्लादेश का सबसे तेज 100 रन का रिकॉर्ड
इस मैच में बांग्लादेश ने 79 गेंदों पर 100 रन जोड़ डाले. टॉप-8 वनडे टीमों के खिलाफ यह बांग्लादेश की ओर से सबसे तेज 100 रन हैं. 73 गेंद पर 2005 में बांग्लादेश जिंबाब्वे के खिलाफ 100 रन बना चुका है.
04:00 PM बारिश रुकी लेकिन कवर अभी हटे नहीं
शेरे बांग्ला स्टेडियम में बारिश थम जरूर गई है लेकिन अभी कवर हटाए नहीं गए हैं.
03:48 PM बारिश के चलते मैच रुका
16वें ओवर में बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी. मोहित शर्मा की पहली गेंद नोबॉल और चौका जड़कर तमीम इकबाल ने 50 रन पूरे किए. 50 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से तमीम ने पचासा ठोका. अगली गेंद पर फिर चार रन. ओवर की दूसरी लीगल डिलीवर पर सिंगल. हल्की हल्की बारिश शुरू. तीसरी गेंद डॉट चौथी गेंद पर सिंगल. बांग्लादेश ने 15.4 ओवर में 1 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं. तमीम 57 और लिट्टन 3 रन पर नॉटआउट हैं.
15th Over बांग्लादेश-108/1, तमीम-48, लिट्टन-2, रैना-3-0-8-0
11वां ओवर- गेंदबाजी में एक और बदलाव सुरेश रैना को गेंद थमाई गई. इस ओवर से बांग्लादेश के खाते में 2 रन जुड़े.
12वां ओवर- अश्विन गेंदबाजी जारी रखते हुए. इस ओवर में तमीम के बल्ले से चौका तो सरकार के बल्ले से छक्का निकला. अश्विन के ओवर से 12 रन बांग्लादेश के खाते में जुड़े.
13वां ओवर- रैना का एक और अच्छा ओवर उन्होंने महज 4 रन दिए. सौम्य 49 रनों पर पहुंच गए हैं.
14वां ओवर- 14वें ओवर की पहली गेंद पर चौके के साथ सौम्य सरकार ने 50 रन पूरे किए. उन्होंने 38 गेंद पर 50 रन ठोके. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का निकला. फिर कोई रन नहीं और तीसरी गेंद पर सिंगल. चौथी गेंद पर मोहित ने अच्छी यॉर्कर फेंकी. तमीम ने इसे लेग साइड पर खेला और सिंगल की कोई गुंजाइश नहीं थी. सौम्य दौड़ पड़े और जब तक वापस क्रीज में पहुंचते रैना के डायरेक्ट थ्रो ने उन्हें रनआउट कर दिया. 40 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए सौम्य. पहला मैच खेल रहे लिट्टन क्रीज पर आए. पांचवीं गेंद पर तमीम का सिंगल और आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर लिट्टन ने अपना खाता खोला.
15वां ओवर- रैना के इस ओवर से बांग्लादेश के खाते में 3 रन जुड़े.
1st Wicket रनआउट हुए सौम्य, भारत को मिली पहली सफलता
14वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहित ने अच्छी यॉर्कर फेंकी. तमीम ने इसे लेग साइड पर खेला और सिंगल की कोई गुंजाइश नहीं थी. सौम्य दौड़ पड़े और जब तक वापस क्रीज में पहुंचते रैना के डायरेक्ट थ्रो ने उन्हें रनआउट कर दिया. 40 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए सौम्य. पहला मैच खेल रहे लिट्टन क्रीज पर आए.
Soumya 50 सौम्य सरकार का पचासा
मोहित शर्मा का दूसरा और भारतीय पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर चौके के साथ सौम्य सरकार ने 50 रन पूरे किए. उन्होंने 38 गेंद पर 50 रन ठोके. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का निकला.
Partnership तमीम-सौम्य की पार्टनरशिप से बना रिकॉर्ड
वनडे इंटरनेशनल में सौम्य सरकार और तमीम इकबाल ने मिलकर भारत के खिलाफ 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा ली है. यह पहला मौका है जब बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है. दोनों ने मिलकर इमरुल काएस और तमीम इकबाल के 80 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा. यह साझेदारी जनवरी 2007 में हुई थी.
Record मेजबानों का दूसरा सबसे तेज पचासा
बांग्लादेश ने 6.4 ओवर में 50 रन ठोके. यह भारत के खिलाफ उनका दूसरा सबसे तेज पचासा है. इससे पहले ढाका में 2011 में खेले गए वनडे में बांग्लादेश ने 30 गेंद पर 50 रन जड़ डाले थे.
10th Over बांग्लादेश-79/0, तमीम इकबाल-37, सौम्य सरकार-39, अश्विन-2-0-14-0
छठा ओवर- यादव का ओवर और स्ट्राइक पर तमीम, पहली ही गेंद चार रन के लिए. बल्ले का किनारा लेकर गई गेंद लेकिन पहली स्लिप से काफी दूर. अगली गेंद पर एक और शानदार चौका. अगली दो गेंद डॉट पांचवीं गेंद पर चौका और ओवर का अंत तमीम के छक्के के साथ. कवर के ऊपर से खेला गया खूबसूरत शॉट.
सातवां ओवर- पहली तीन गेंदो पर सिंगल्स से 2 रन आए और चौथी गेंद पर सौम्य के बल्ले से चौका. यादव के बाद अब भुवी की बारी. डॉट गेंद और फिर एक और चौका.
आठवां ओवर- गेंदबाजी में बदलाव धोनी ने आर अश्विन को गेंदबाजी की कमान दी. अश्विन को दोनों बल्लेबाज बड़े आराम से खेलते हुए. इस ओवर से सिंगल्स और चौके के साथ 11 रन बांग्लादेश के खाते में जुड़े.
नौवां ओवर- गेंदबाजी में बदलाव मोहित शर्मा को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया. पहली गेंद पर ही चौके से सौम्स ने मोहित का स्वागत किया. इस ओवर से सिंगल्स और चौके के साथ 10 रन बांग्लादेश के खाते में जुड़े.
दसवां ओवर- अश्विन गेंदबाजी जारी रखते हुए. पहली गेंद पर तमीम के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील, अंपायर ने ठुकराई. इस ओवर से बांग्लादेश के खाते में महज 3 रन जुड़े.
5th Over बांग्लादेश-27/0, तमीम इकबाल-10, सौम्य सरकार-15, भुवी-3-0-17-0
पहला ओवर- तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने पारी की शुरुआत की भारत की ओवर से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार फेंक रहे हैं, मैच की पहली ही गेंद पर तमीम ने सिंगल लेकर अपना और टीम का खाता खोला, इस ओवर से बांग्लादेश के खाते में 5 रन जुड़े.
दूसरा ओवर- दूसरे छोर से गेंदबाजी की कमान उमेश यादव संभाल रहे हैं. इस ओवर में महज तीन रन.
तीसरा ओवर- तीसरे ओवर की पहली ही गेंद नोबॉल. बांग्लादेश को मिला फ्री हिट. अगली गेंद बाउंसर को फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके तमीम, चौथी गेंद पर चौका. मैच का पहला चौका सौम्य सरकार के बल्ले से. इस ओवर से छह रन.
चौथा ओवर- यादव के इस ओवर में एक चौके समेत कुल 7 रन आए.
पांचवा ओवर- भुवी गेंदबाजी जारी रखते हुए. लेग स्लिप के साथ गेंदबाजी करने आए भुवी सिंगल्स और वाइड गेंद के साथ इस ओवर से 6 रन.
Playing 11 लिट्टन, रहमान का वनडे डेब्यू
प्लेइंग इलेवन
भारत: महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरश रैना, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहित शर्मा.
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुशफिकर रहीम, साबित रहमान, नासिर हुसैन, मशरफे मोर्तजा, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन और तस्कीन अहमद.
Toss result भारत ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला
मीरपुर में पहले वनडे मैच में बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. फिलहाल यहां पर मौसम साफ है, हालांकि यहां आज बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
Match Details मीरपुर में भारत-बांग्लादेश के बीच पहला वनडे
सीरीज- भारत की बांग्लादेश में वनडे सीरीज
मैच- पहला वनडे, डे नाइट मैच
मैदान- शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर