India vs Australia WTC final 2023 Day 2: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार (7 जून) से लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है. आज (8 जून) टेस्ट मैच का दूसरा दिन रहेगा और ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 विकेट पर 327 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
इस खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 327 रन बना दिए थे. टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ 95 रन और ट्रेविस हेड 146 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन यही दोनों खेल की शुरुआत करेंगे. हेड किसी भी WTC फाइनल में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
इस तरह शुरुआत में भारतीय टीम ने कसा था शिकंजा
बता दें कि इस फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना था कि पिच पर घास है और तेज गेंदबाजों को यहां उछाल के साथ अच्छी मदद मिलेगी. उम्मीद के मुताबिक, मैच के शुरुआत में हुआ भी कुछ ऐसा ही. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने अपना दम दिखाया भी.
भारतीय गेंदबाजों ने 76 रनों पर ही ऑस्ट्रेलिया के टॉप-3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया था. डेविड वॉर्नर (43), उस्मान ख्वाजा (0) और मार्नस लाबुशेन (26) आउट हो चुके थे. सिराज, शमी और शार्दुल को 1-1 सफलता मिल चुकी थी. यहां से लग रहा था कि भारतीय टीम जल्द ही मैच पर अपना शिकंजा कस लेगी और कंगारू टीम 250 या 300 के स्कोर के अंदर ही सिमट जाएगी.
Stumps on the opening day of #WTC23 Final!
— BCCI (@BCCI) June 7, 2023
Australia ended Day 1 at 327/3.
See you tomorrow for Day 2 action.
Scorecard ▶️ https://t.co/0nYl21pwaw#TeamIndia pic.twitter.com/G0Lbyt17Bm
स्मिथ और हेड ने 251 रनों की पार्टनरशिप कर मैच निकाला
मगर क्रीज पर जमे पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के इरादे कुछ और ही थे. उनका इस मैदान पर जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. यही कारण है कि भारतीय टीम ने मैच से पहले सबसे ज्यादा स्मिथ के खिलाफ ही तैयारी की थी. मगर यह तैयारी काम नहीं आई और हुआ वही, जिसका डर था. स्मिथ ने क्रीज पर पैर जमा लिए हैं.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ और हेड ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 251 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को और भी ज्यादा अच्छी तैयारी के साथ मैदान में उतरना होगा. साथ ही दोनों के लिए खास रणनीति भी तैयार करनी होगी. भारतीय फैन्स की नजरें अब दूसरे दिन के खेल पर ही टिकी हुई हैं. यदि भारतीय गेंदबाज जल्दी विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया को 450 रनों के अंदर भी समेटते हैं, तो यह अच्छी बात रहेगी. इन दोनों ने मिलकर बैजबॉल (BazBall) स्टाइल में बल्लेबाजी की.
BazBall स्टाइल से ऑस्ट्रेलिया का कमबैक
बैजबॉल स्टाइल ब्रेंडन मैक्कुलम की देन है. इंग्लिश टीम को कोचिंग देते हुए मैक्कुलम का 'बैजबॉल' मॉडल सामने आया. जिसमें अंग्रेज खिलाड़ियों को मैक्कुलम की ओर से निर्देश दिया गया था कि बिना डरे बल्लेबाजी करें. स्मिथ और ट्रेविस ने भी 3 विकेट गिरने के बाद नजरें जमाईं और तेजी से बल्लेबाजी की.
💥 ‘Bazball’ batting
— ICC (@ICC) June 7, 2023
👀 Selection decisions
✨ Brilliant moments
The opening day of the #WTC23 Final threw up some fascinating talking points. https://t.co/uZJSAvtIPR
WTC 2021-23 में सर्वाधिक बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट, पंत को पीछे छोड़ा
81.91 - ट्रेविस हेड
80.81 - ऋषभ पंत
68.90 - जॉनी बेयरस्टो
66.04 - ओली पोप
ट्रैविस हेड नवंबर 2022 से टेस्ट टीम में हैं
इंनिग्स: 14
रनः 906
एवरेज: 82.36
स्ट्राइक रेट: 86.28
50/100: 5/2
उच्चतम स्कोर: 175
WTC 2021-23 में स्टीव स्मिथ और हेड की साझेदारी का रिकॉर्ड
इंनिग्स: 8
रनः 695
एवरेज: 99.28
50/100: 1/3
उच्चतम स्कोर:251*
द ओवल मैदान पर स्टीव स्मिथ का औसत 97.75 का है
बता दें कि इस टेस्ट मैच से पहले स्टीव स्मिथ ने द ओवल स्टेडियम में 3 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 97.75 के दमदार औसत से 391 रन बनाए थे. उन्होंने यहां (WTC फाइनल से पहले) 5 पारियों में 2 शतक जमाए थे. यहां उनका इतना दमदार रिकॉर्ड है. अब WTC फाइनल में भी पहले दिन नाबाद 95 रन जड़ दिए हैं.
The first centurion in World Test Championship Final history 🥇
— ICC (@ICC) June 7, 2023
Take a bow, Travis Head 👏
Follow the #WTC23 Final 👉 https://t.co/wJHUyVnX0r pic.twitter.com/PFyd7UzcZX
द ओवल में स्मिथ का रिकॉर्ड (WTC फाइनल से पहले)
कुल टेस्ट: 3
औसत: 97.75
रन: 391
शतक: 2
फिफ्टी: 2
WTC फाइनल के लिए दोनों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.