India vs Australia Test: न्यूजीलैंड ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की है. मैच में इंग्लिश टीम ने दमदार शुरुआत करते हुए कीवी टीम को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया. मगर न्यूजीलैंड ने भी दमदार वापसी की और फॉलोऑन खेलने के बावजूद उसने इंग्लैंड को टेस्ट मैच में 1 रन से करारी शिकस्त दी.
न्यूजीलैंड की जीत ने भारतीय टीम की उस जीत को ताजा कर दिया है, जो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2001 में हासिल की थी. उस वक्त भी कंगारू टीम भारत दौरे पर आई थी. तब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.
England vs New Zealand Match Score
इंग्लैंड टीम: (टारगेट: 258) 435/8d & 256
न्यूजीलैंड टीम: (फॉलोऑन) 209 & 483.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत
इसके बाद दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर की थी. मगर टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला जीतना आसान नहीं था. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने 445 रन बना दिए थे. पहली पारी में कंगारू कप्तान स्टीव वॉ ने 110 रनों की शतकीय पारी खेली थी.
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने ताबड़तोड़ बॉलिंग करते हुए भारतीय टीम को 171 रनों पर ढेर कर दिया था. तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने 4 विकेट लिए थे. इसके बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा था. मगर किसी को क्या पता था कि भारतीय टीम यहीं से पूरी बाजी ही पलट देगी.
लक्ष्मण, द्रविड़ और भज्जी की तिकड़ी ने मैच जिताया
फॉलोऑन खेलते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 657 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने 281 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि राहुल द्रविड़ ने 180 रन जड़े थे. टीम इंडिया ने 232 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. तब लक्ष्मण और द्रविड़ ने 376 रनों की पार्टनरशिप कर कंगारू टीम को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया.
लक्ष्मण और द्रविड़ की पारी के बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 384 रनों का बड़ा टारगेट सेट किया. इसके जवाब में कंगारू टीम दूसरी पारी में 212 रनों पर ही सिमट गई थी. इस पारी में स्पिनर हरभजन सिंह ने 73 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे. इस तरह लक्ष्मण और द्रविड़ के साथ मिलकर हरभजन की तिकड़ी ने फॉलोऑन के बावजूद भारतीय टीम को इस टेस्ट मैच में शानदार जीत दिलाई थी.
Test cricket 😍 #NZvENG pic.twitter.com/MfiS1vCrlK
— ICC (@ICC) February 28, 2023
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज जारी
इस समय भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. अब तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास है.
कोलकाता टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शिव सुंदर दास, सदगोपन रमेश, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली (कप्तान), राहुल द्रविड़, नयन मोंगिया (विकेटकीपर), जहीर खान, हरभजन सिंह, वेंकटपति राजू और वेंकटेश प्रसाद.
ऑस्ट्रेलिया टीम: मैथ्यू हेडन, माइकल स्लेटर, जस्टिन लेंगर, मार्क वॉ, स्टीव वॉ (कप्तान), रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), जेसन गिलेस्पी, शेन वॉर्न, माइकल कास्प्रोविच और ग्लेन मैक्ग्रा.