scorecardresearch
 

India Vs Australia ODI Series: भारतीय टीम से बड़े खिलाड़ी गायब... वर्ल्ड कप से पहले पूरी ताकत झोंकेगी कंगारू टीम

एशिया कप 2023 के बाद अब भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर के मैदान पर होगा. सीरीज का आखिरी वनडे राजकोट में होगा, जहां 27 सितंबर भारत-ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे...

Advertisement
X
केएल राहुल और पैट कमिंस.
केएल राहुल और पैट कमिंस.

India Vs Australia ODI Series: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया है. अब टीम को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. मगर यहां देखने वाली बात है कि टीम से कप्तान रोहित समेत 4 बड़े खिलाड़ी गायब हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पूरी ताकत के साथ भारत दौरे पर आई है.

बता दें कि बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के शुरुआती 2 मैचों की 15 सदस्यीय टीम से रोहित, विराट कोहली, स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया है. जबकि केएल राहुल को कप्तानी सौंपी है. जडेजा को उपकप्तान बनाया. साथ ही अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की टीम में वापसी हुई है.

बीसीसीआई ने सीरीज के आखिरी यानी तीसरे मुकाबले के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की है. इसमें रोहित, कोहली, पंड्या और कुलदीप की वापसी हुई है. पहले दो मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा को भी मौका मिला. मगर आखिरी मैच से बाहर किया है. अश्विन और सुंदर को तीसरे मैच में बरकरार रखा है.

वर्ल्ड कप को देखते हुए पूरी ताकत के साथ आई कंगारू टीम

Advertisement

भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी ताकत के साथ आई है, क्योंकि इसी टीम को सीरीज के बाद भारत में ही वर्ल्ड कप भी खेलना है. हालांकि 28 सितंबर से पहले वर्ल्ड कप की सभी टीमों में बदलाव की गुंजाइश है. 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे, जो चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर रहे थे. टीम में ट्रेविस हेड को भी जगह नहीं मिली है.

हेड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले के दौरान बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. हेड की जगह ओपनर मैथ्यू शॉर्ट को स्क्वॉड में जगह मिली है. कंगारू टीम में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क की टीम में वापसी हुई है. ये तीनों खिलाड़ी भी इंजरी के चलते साउथ अफ्रीकी दौरे से बाहर रहे थे.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में हेड-टु-हेड

कुल वनडे सीरीज: 14
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
भारत जीता: 6

भारत में दोनों टीमों के बीच सीरीज में हेड-टु-हेड

कुल वनडे सीरीज: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 6
भारत जीता: 5

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम:

पहले 2 मैचों के लिए टीम: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

Advertisement

तीसरे मैच के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (चोट से ठीक होने पर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल:

पहला वनडे- 22 सितंबर - मोहाली
दूसरा वनडे- 24 सितंबर - इंदौर
तीसरा वनडे- 27 सितंबर - राजकोट

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement