scorecardresearch
 

Ind Vs Aus 2nd Test: दिल्ली टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में हलचल, दो दिग्गजों की हो सकती है छुट्टी

दिल्ली में 17 फरवरी से भारत-ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच होना है. 4 मैच की सीरीज़ में टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे चल रही है. दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम अपनी प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव कर सकती है.

Advertisement
X
डेविड वॉर्नर (फोटो: Getty)
डेविड वॉर्नर (फोटो: Getty)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जाना है. 17 फरवरी से इस मैच की शुरुआत होनी है, लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हलचल है. स्पिन फ्रेंडली पिच पर भी ऑस्ट्रेलिया के सबसे सीनियर प्लेयर नाथन लायन फेल रहे हैं और भारत के खिलाफ कमाल नहीं कर पाए हैं. ऐसे में अब उन्हें टीम से बाहर कर रिटायर करने की मांग हो रही है. 

दिल्ली टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में नाथन लायन को लेकर आक्रामक रुख अपनाया गया है. दूसरे टेस्ट से पहले फॉक्स क्रिकेट ने लिखा है कि 35 साल के नाथन लायन के अब दिन लद चुके हैं और कुछ ही वक्त वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में रह सकते हैं. आगे लिखा गया है कि शेन वॉर्न 37 साल तक खेलते रहे, स्टुअर्ट मैकगिल भी इतने साल तक एक्टिव रहे.

नाथन लायन नागपुर की पिच पर कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे, यही वजह है कि उनको लेकर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. नागपुर टेस्ट में नाथन लायन ने 126 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट लिया था. अगर उनके ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 116 टेस्ट में 461 विकेट ले चुके हैं, इनमें से भारत में उनके नाम 8 टेस्ट में सिर्फ 35 विकेट ही हैं. 

क्लिक करें: भारतीय बल्लेबाजों के लिए मनहूस रहा है 100वां टेस्ट! किसी ने नहीं जड़ी सेंचुरी, पुजारा के पास मौका

डेविड वॉर्नर पर भी गिरेगी गाज?
दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े बदलाव कर सकती है. टीम के सीनियर ओपनर डेविड वॉर्नर पर प्लेइंग-11 में जगह बचाए रखने का खतरा है, क्योंकि वह नागपुर टेस्ट में फेल रहे थे और उससे पहले भी भारत में उनका रिकॉर्ड बेहतर नहीं है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट डेविड वॉर्नर की जगह ट्रैविस हेड को लाने पर विचार कर सकता है. 

नागपुर टेस्ट में डेविड वॉर्नर ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 11 ही रन बनाए थे, अगर टेस्ट क्रिकेट में भारत में उनका रिकॉर्ड देखें तो वह 9 टेस्ट में सिर्फ 399 रन बना चुके हैं, इस दौरान उनका औसत महज 22 का रहा है. यही वजह है कि डेविड वॉर्नर की जगह पर खतरा बना हुआ है. दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम मिचेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन को प्लेइंग-11 में मौका दे सकती है. 

Advertisement

दूसरी ओर अगर टीम इंडिया को देखें तो दिल्ली टेस्ट से पहले श्रेयस अय्यर को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. हालांकि, वह प्लेइंग-11 में जगह बना पाएंगे या नहीं, इसपर संशय है. क्योंकि नागपुर टेस्ट में ही सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया था. एक ही पारी के बाद उन्हें ड्रॉप करना मुश्किल लगता है.  

 

Advertisement
Advertisement